Google Chatbot क्या है ? Google Chatbot और Chat GPT में क्या अंतर है ?

0

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि सर्च इंजन के तौर पर Google इंटरनेट की दुनिया में बादशाह है और दूर - दूर तक Google के टक्कर में कोई सर्च इंजन नहीं है लेकिन पिछले कुछ समय से Google को टक्कर देने के लिए chat GPT ने इंटरनेट की दुनिया में कदम रखा है और आते ही तहलका मचा दिया है | 

जबकि अब Google भी यह जान चुका है कि chat GPT जैसा नया प्लेटफार्म Google के लिए आने वाले समय में मुश्किलें पैदा कर सकता है इसलिए Google ने भी हाल ही में Google Chatbot को लांच किया है इन दिनों चैट जीपीटी चर्चा का विषय बना हुआ है क्यूंकि इसके यूज़र्स दिन - प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं | 

जबकि बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि आने वाले समय में chat GPT गूगल जैसे बड़े प्लेटफार्म को भी टक्कर देने वाला है | पर आने वाले बहुत कम समय में यह पता चल जायेगा कि कौन किसके आगे है | 

google chatbot
google chatbot

जैसे कि हमने आपको चैट जीपीटी के बारे में पिछली पोस्ट में भी विस्तार से बताया है | परंतु आज हम आपको Google Chatbot के बारे में बताने वाले हैं साथ में आप यह भी जानेंगे कि Google Chatbot और Chat GPT में क्या अंतर है और इन दोनों में से बेहतर कौन है | सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Chat GPT क्या होता है ?

Chat GPT क्या है?

Chat GPT का पूरा नाम चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है | इसको ओपन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है | हालाँकि यह भी गूगल की तरह एक प्रकार का सर्च इंजन ही है | क्यूंकि इसमें भी किसी भी सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | इसे हाल ही में लांच किया गया है और यह गूगल की तरह ही काम करता है | 

Chat GPT क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

हालाँकि इसे Google का प्रतिद्बंदी माना जा रहा है | हाँ chat GPT भी गूगल की तरह ही काम करता है, जिस तरह हम गूगल का इस्तेमाल किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए करते हैं उसी तरह chat GPT का इस्तेमाल भी सवाल का जबाव पाने के लिए ही किया जाता है लेकिन chat GPT में जो भी सवाल पूछा जाता है उसका जवाब chat GPT के द्वारा लिख कर दिया जाता है |

Google Chatbot क्या है?

Google Chatbot को गूगल बार्ड चैटबॉट के नाम से जाना जा रहा है | यह चैटबॉट सर्च इंजन की तरह ही काम करेगा | इस चैटबॉट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार किया गया है | सबसे पहले इस चैटबॉट को टेस्टिंग के लिए Google के एक विशेष ग्रुप में साझा किया जायेगा | 

गूगल चैटबॉट का ऐलान करते हुए गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि आजकल के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक चर्चा का विषय है और यही हमारा भविष्य भी है | उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में जिन नई - नई चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है | 

उसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सबसे गंभीर है, डॉक्टरों को बीमारी का पता लगाने से लेकर लोगों को अपनी भाषा में जानकारी उपलब्ध करवाने तक इसका इस्तेमाल किया जा रहा है | साथ में उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण यह भी बताया कि वह पिछले दो साल से लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन नाम के लैंग्वेज मॉडल के जरिये नई आर्टिफीसियल सर्विस पर काम कर रहे थे | साथ ही उन्होंने इसके साथ कई अन्य आविष्कार भी किये हैं | 

BGMI Unban कब तक वापिस आएगा BGMI ?

हाल ही में जीमेल के फाउंडर Paul Buchheit ने यह दावा किया है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी गूगल के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है | आगे उन्होंने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्च इंजन के रिजल्ट पेज को खत्म कर सकती है | हालांकि यह इतनी जल्दी देखने को नहीं मिलेगा परन्तु कुछ समय के बाद यह सब देखना पड़ सकता है | 

Google Bard Chatbot or Chat GPT में क्या अंतर है?

जैसे कि हमने आपको बताया है कि चैट जीपीटी एक ऐसा कंटेंट लिख कर देता है जो बहुत ही सटीक और सही होता है | यह एक नया एक्सटेंशन है इसलिए इस प्लेटफार्म पर सभी सवालों के जवाब मिलना थोड़ा मुश्किल है | जैसे कि हम जानते हैं कि यह एक नया प्लेटफार्म है इसलिए पुराने से पुराने जबाव भी इसमें ढूँढना बहुत मुश्किल है | परन्तु धीरे - धीरे इसे सुधारा जा रहा है जबकि भविष्य में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल जाएंगे | 

इसलिए अभी चैट जीपीटी पर इतना विश्वास करना अभी तक सही नहीं है | दूसरी तरफ बात करें गूगल चैटबॉट की तो गूगल ऑफिशियल की तरफ से इसको लांच किया जा रहा है | जो कि इसकी सबसे बड़ी विशेषता है क्यूंकि गूगल पूरी दुनिया का एक भरोसेमंद सर्च इंजन है जबकि यूज़र्स गूगल पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं | क्यूंकि यूज़र्स का यही मानना है कि गूगल पर उनका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है | 

सुरक्षा की नजर से देखा जाये तो अभी तक दोनों ही चैटबॉट को सुरक्षित माना गया है, हालाँकि गूगल चैटबॉट अभी यूज़र्स के पास नहीं पहुंचा है लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा ऐसा गूगल का माना गया है | 

आज हमने आपको Google Chatbot और Chat GPT के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाई है | उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा | आगे भी हम समय - समय पर ऐसे आर्टिकल उपलब्ध करवाते रहेंगे | तब तक हमारी पोस्ट को पढ़िए और जरूर शेयर करिये | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top