Android 14 में आने वाले फीचर्स कौन - कौन से हैं ?

0

Android स्मार्टफोन के पूरी दुनिया में करोड़ों यूज़र्स हैं क्यूंकि Android समय - समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए - नए अपडेट लाता रहता है जिससे यूज़र्स को एंड्राइड के इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं होती | हाल ही में एंड्राइड स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए एंड्राइड ऑफिशियल ने Android 14 मार्किट में लॉन्च कर दिया है | 

लेकिन अभी तक Android 14 के अपडेट को ऑफिशियल Google के कुछ स्मार्टफोन्स में ही रोलआउट किया गया है | नए Android 14 के अपडेट में बेहतर स्पीड, बेहतर पावर optimization, और बेहतर सिक्योरिटी जैसे दमदार फीचर्स यूज़र्स को मिलने वाले हैं | 

हालांकि इस बड़े अपडेट को गूगल  पिक्सेल स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया गया है | गूगल ने Android 14 को पिक्सेल स्मार्टफोन्स Pixel 7 सीरीज, Pixel 6 सीरीज Pixel 6a Pixel 5, Pixel 5a, और Pixel 4a में डेवलपर प्रीव्यू के लिए जारी कर दिया गया है | Android 14 में यूज़र्स को बेहतर इंटरफ़ेस के साथ बेहतर सिक्योरिटी जैसे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एंड्राइड 14 में आने वाले सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं | 

Android 14
Android-14

1. बेहतर इंटरफ़ेस स्पीड 

एंड्राइड 14 का यह एक बहुत बड़ा अपडेट माना जा रहा है | इस अपडेट से यूज़र्स का स्मार्टफोन इंटरफ़ेस पूरी तरह से बदलने वाला है | इस अपडेट के बाद यूज़र्स नए इंटरफ़ेस को एक्सपीरियंस कर पाएंगे और उसमे बहुत सारे बदलाव भी कर पाएंगे | 

इतना ही नहीं अपडेट के बाद इंटरफ़ेस स्पीड भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी | जिससे हम मल्टीटास्किंग भी आसानी से कर पाएंगे और बहुत सारे ऐप एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे | चूँकि पहले ऐसा हम बिलकुल भी नहीं कर पाते थे क्यूंकि बहुत से एप्प्स एक साथ चलने पर स्मार्टफोन हैंग होने लगता था किन्तु अब ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा | 

2. पावर ड्रा optimization 

एंड्राइड 14 के अपडेट के बाद यूज़र्स को पावर ड्रा optimization का फीचर भी मिलने वाला है | जिससे यूज़र अपने हिसाब से स्मार्टफोन पावर ड्रा को reduce कर के optimize कर पायेगा | इससे यूज़र एक बार के स्मार्टफोन चार्ज पर ज्यादा समय तक उसका इस्तेमाल कर पायेगा | इतना ही नहीं इससे स्मार्टफोन की हेल्थ भी लंबे समय तक रहेगी | 

SBI Online Banking कैसे करें ?

3. बेहतर सिक्योरिटी 

हर स्मार्टफोन में सिक्योरिटी issue कभी न कभी सामने आ ही जाते हैं जैसे कि हर एंड्राइड यूज़र यह जानता है कि हर एंड्राइड के बड़े अपडेट के बाद बेहतर सिक्योरिटी को भी बार - बार अपडेट किया जाता है | इसलिए एंड्राइड 14 के अपडेट में भी बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस के लिए एंड्राइड सिक्योरिटी को अपडेट करके बेहतर बनाया जा रहा है | हालाँकि इससे यह देखना आवश्यक रहेगा कि सिक्योरिटी पहले से कितनी ज्यादा इम्प्रूव होती है | 

4. टेक्स्ट फ़ॉन्ट्स 

एंड्राइड यूज़र्स फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल तो निश्चित रूप से करते ही हैं इसलिए एंड्राइड डेवलपर ने इस अपडेट में नए फ़ॉन्ट्स को जोड़ा है और उनके साइज को भी बढ़ा दिया है | इसमें 200 प्रतिशत तक नॉन - लीनियर स्केलिंग के साथ बड़े फ़ॉन्ट्स को जोड़ा गया है जो कि पिक्सेल स्मार्टफोन में 130 प्रतिशत तक आंकी गयी है | 

5. बेहतर बैटरी लाइफ 

नए अपडेट में स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को ओर ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है | नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स द्वारा बैटरी optimization को भी ठीक किया जायेगा | यह उपयोग न होने वाले ऐप को बैटरी का इस्तेमाल करने से रोकेगा | 

Google Chatbot क्या है ? Google Chatbot और Chat GPT में क्या अंतर है ?

6. बेहतर फॉन्ट स्केलिंग 

बेहतर फॉन्ट स्केलिंग बड़ी स्क्रीन और फोल्डेबल डिवाइस पर भी इस्तेमाल की जाती है | इससे यूज़र एक्सपीरियंस में भी बदलाव आएगा और बेहतर भी होगा | 

7. ऐप एक्सेस 

अपडेट में बदलाव की बात करें तो एंड्राइड में अधिकांश नए इंस्टॉल किये गए ऐप्स को पहले से एक्सेस नहीं दिया जायेगा | उन्हें डिफ़ॉल्ट रूप से अस्वीकार पर सेट किया जायेगा | यूज़र्स बाद में अपनी मर्जी से ऐप्स को एक्सेस दे पाएंगे | 

यह Android 14 के कुछ मेजर फीचर्स थे जिनके बारे में हमने आपको बताया है | उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी | आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सबके साथ जरूर शेयर करें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top