इन दिनों सोशल मीडिआ पर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में chat GPT का नाम तेजी से वायरल हो रहा है | जबकि बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि आने वाले समय में chat GPT गूगल जैसे बड़े प्लेटफार्म को भी टक्कर दे सकता है |
हाँ chat GPT भी गूगल की तरह ही काम करता है, जिस तरह हम गूगल का इस्तेमाल किसी भी सवाल का जवाब लेने के लिए करते हैं उसी तरह chat GPT का इस्तेमाल भी सवाल का जबाव पाने के लिए ही किया जाता है लेकिन chat GPT में जो भी सवाल पूछा जाता है उसका जवाब chat GPT के द्वारा लिख कर दिया जाता है | सबसे पहले जान लेते हैं कि chat GPT क्या होता हैं ?
Chat GPT क्या होता है ?
![]() |
chat GPT क्या है |
chat GPT का पूरा नाम चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है | इसको ओपन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है | हालाँकि यह भी गूगल की तरह एक प्रकार का सर्च इंजन ही है | क्यूंकि इसमें भी किसी भी सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | इसे हाल ही में लांच किया गया है और यह गूगल की तरह ही काम करता है |
Telegram Features 2023 कौन - कौन से हैं ?
अभी तक यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही काम कर रहा है लेकिन आने वाले समय में यह अलग - अलग भाषाओँ में भी काम करेगा | इसको 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया है | जबकि इतने कम समय में chat GPT ने 2 मिलियन से भी ज्यादा यूज़र प्राप्त कर लिए हैं, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यह गूगल को भी टक्कर दे सकता है |
Chat GPT और Google में अंतर
वैसे तो चैट जीपीटी और गूगल दोनों का काम करने का तरीका एक ही है लेकिन इनमे थोड़ा अंतर भी है | जब हम गूगल में कोई भी सवाल सर्च करते हैं तो गूगल हमे एक ही उत्तर के लिए अलग - अलग websites दिखाता है लेकिन चैट जीपीटी इसमें थोड़ा अलग है क्यूंकि इसमें जैसे ही हम कोई सवाल सर्च करते हैं तो यह डायरेक्ट हमे उस सवाल का जबाव लिखते हुए देता है |
Chat GPT कैसे काम करता है ?
चैट जीपीटी को चैट वोट के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि यह एक्सटेंशन एक चैट सिस्टम की तरह काम करता है | जैसे ही इससे कोई प्रश्न पूछा जाता है यह चैट करते - करते उसका जवाब अपने यूज़र को देता है | साथ ही यह ऑप्शन भी यूज़र को मिलता है कि यूज़र इसके द्वारा बताये गए जवाब से पूरी तरह संतुष्ट हैं या नहीं | चैट जीपीटी यूज़र को दिए गए जवाब के साथ - साथ अपने करंट डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है |
Digital Rupee क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?
इसे ट्रेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा इस्तेमाल किया गया है | चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com पर विजिट करना होता है, उसके बाद अकाउंट बना कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है | हालाँकि चैट जीपीटी के इंटरफ़ेस को समझना बहुत ही ज्यादा आसान है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है |
चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने के क्या - क्या फायदे हैं ?
चैट जीपीटी में जब भी यूज़र कुछ सर्च करता है तो उसके सवाल का जवाब उसे रियल टाइम में प्राप्त होता है |
जैसे कि हम गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दिखाया जाता है जबकि चैट जीपीटी में हम जो भी सर्च करते हैं तो हमे केवल उसी का जवाब दिया जाता है और वो भी एक पेज के अंदर ही |
कंटेंट तैयार करने के लिए भी जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है |
चैट जीपीटी पूरी तरह से एक फ्री प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल मुफ्त में कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है |
चैट जीपीटी से होने वाले नुकसान
चैट जीपीटी का सबसे बड़ा नुकसान यही है कि इसको अभी तक केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपयोग में लाया जा सकता है | लेकिन आने वाले दिनों में इसे दूसरी भाषाओं में भी लाया जायेगा |
जैसे कि हमने आपको बताया है कि यह एक नया एक्सटेंशन है इसलिए इस प्लेटफार्म पर सभी सवालों के जवाब मिलना थोड़ा मुश्किल है |
अभी तक तो चैट जीपीटी बिलकुल फ्री है परन्तु आने वाले समय में इसका इस्तेमाल करने के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं |
उम्मीद है chat GPT की सारी जानकारी हमारे माध्यम से आपको मिल गयी होगी | आपका कोई भी सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर पूछें |
0 Comments
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.