BGMI Unban कब तक वापिस आएगा BGMI ?

0

PUBG एक ऐसा गेम था जिसने लगभग पूरी दुनिया में तहलका मचा कर रखा था | खासकर भारत में यह गेम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर था लेकिन भारत में PUBG गेम ज्यादा दिन तक नहीं टिका | जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि PUBG का चीन की कंपनी Tencent के साथ कनेक्शन था जिसके चलते इसे बैन कर दिया था जिससे PUBG जैसी बड़ी गेम को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था | 

नुकसान के चलते PUBG के मालिक ने भारत के लिए PUBG का ही अल्टरनेटिव BGMI (Battleground Mobile India) को भारत में लांच किया था | यह गेम भारतीय पॉलिसीस को ध्यान में रखते हुए सिर्फ भारत के लिए ही बनाया गया था लेकिन फिर से डाटा चोरी के आरोप में इसे भी भारतीय गवर्नमेंट ने बैन कर दिया था | 

दरअसल भारतीय गवर्नमेंट ने BGMI पर इसलिए बैन लगाया था क्यूंकि इससे भारतीय यूज़र्स का डाटा चीन की गेमिंग कंपनी Tencent को भेजा जा रहा था और उनका यह कहना था कि इस गेम का केवल नाम बदला गया है परन्तु डाटा अभी भी Tencent कंपनी के पास भेजा जा रहा है | 

दोबारा से गेम में बैन लगने पर करोड़ों यूज़र्स को यही लग रहा था कि यह गेम अब कभी वापिस नहीं आएगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है BGMI दोबारा से सभी पॉलिसीस को ध्यान में रखकर भारत में रीलॉन्च होने वाला है | 

भारत में कब तक वापिस आएगा BGMI ?

BGMI Unban
BGMI Unban Date

कुछ महीने पहले जब BGMI को बैन किया गया था तब इसे केवल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया गया था इसके डाटा को रिमूव नहीं किया गया था जिस वजह से अभी भी इस गेम को आसानी से खेला जा सकता है लेकिन इसको अपडेट नहीं किया जा सकता | 

क्यूंकि भारतीय गवर्नमेंट ने केवल गेम को रिमूव किया था, बैन नहीं | इन दिनों सोशल मीडिया पर BGMI unban की खबरें वायरल हो रही हैं | बताया जा रहा है कि गेम जनवरी के महीने वापसी कर सकता है | कुछ बड़े गेमर का कहना है कि BGMI जनवरी महीने की 15 तारीख को वापिस आ सकता है | 

Battleground Mobile India एक नए अवतार में |

हालांकि यह बिलकुल सच नहीं माना जा रहा है क्यूंकि कुछ लोगों का कहना है कि गेम फरबरी के महीने के पहले हफ्ते में वापिस आ सकता है | लेकिन ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि गेम जनवरी में ही वापिस आएगा | लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है क्यूंकि जनवरी महीना खत्म होने को है परन्तु गेम का अभी तक कुछ पता नहीं है | 

बड़े यूट्यूबर और स्ट्रीमर्स का अब यही मानना है कि गेम फरवरी या मार्च महीने में वापिस आएगा | BGMI ऑफिशियल ने भी अभी तक ऐसा कुछ अपडेट नहीं किया है कि गेम किस तारीख़ को वापिस रीलॉन्च होगा | इसलिए अभी तक कुछ पता नहीं है कि गेम के आने का कितना इंतजार करना पड़ सकता है | फिर भी BGMI लवर्स इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | हालाँकि सभी का यही मानना है कि गेम जल्दी ही वापिस आने वाला है | 

BGMI क्यों हुआ था बैन 

दरअसल भारतीय गवर्नमेंट का यह मानना था कि BGMI हूबहू PUBG की तरह ही है और इसमें कुछ भी नहीं बदला गया है, बल्कि केवल इसका नाम बदल कर BGMI कर दिया गया है | BGMI बनाने वाली गेमिंग कंपनी Krafton पर यह आरोप भी था कि यह सभी प्लेयर्स का डाटा चीन की कंपनी Tencent में स्टोर करती है, जिसके चलते भारतीय गवर्नमेंट ने एकदम से एक्शन लिया था और BGMI को बैन कर दिया था | 

हालाँकि इसे पूरी तरह से बैन नहीं किया गया था इसे केवल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया था | बैन के बाद Krafton कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था | इसके बाद गेमिंग कंपनी Krafton के मालिक ने सभी पुरानी पॉलिसी को बदल दिया और भारतीय गवर्नमेंट को यह विश्वास दिलाया कि आगे से भारतीय गेमिंग यूज़र्स का डाटा केवल भारत में ही स्टोर किया जायेगा और इसे चीन की गेमिंग कंपनी टेन्सेंट के साथ शेयर नहीं किया जायेगा | 

Chat GPT क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

जिसके बाद सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए फिर से इस गेम को भारत में रीलॉन्च किया जा रहा है और BGMI Unban किया जा रहा है | जिनके फ़ोन में BGMI पहले से इनस्टॉल था वो अभी भी इस गेम को खेल सकते हैं | क्यूंकि इस गेम का डाटा अभी भी गेम में वैसे का वैसा ही है | गेम तो अभी भी सब खेल पा रहे हैं लेकिन गेम को अपडेट नहीं किया जा सकता | 

वैसे तो इस गेम के आने का कन्फर्मेशन अभी किसी के पास नहीं है लेकिन सभी बड़े यूट्यूबर्स और गेमिंग यूज़र्स यही कह रहे हैं कि यह गेम जल्दी ही जनवरी महीने में वापिस आ रहा है | हालाँकि सभी को यही उम्मीद है कि BGMI जल्दी ही वापिस आये और सभी फिर से इस गेम को खेल सकें | 

उम्मीद है इस जानकारी से आप पूरी तरह संतुष्ट होंगे और BGMI Unban का इंतजार बेसब्री से कर रहे होंगे | उम्मीद है यह गेम जल्दी ही वापिस आएगा और आपको अगर BGMI Unban Date से जुड़ी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म और सबके साथ शेयर करें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top