हाल ही में whatsapp के कट्टर प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले टेलीग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च किये हैं जो कि यूज़र्स को काफी पसंद भी आ रहे हैं | वैसे तो सभी पॉपुलर मेसेजिंग एप्स अपने यूज़र्स के लिए समय - समय पर नए - नए फीचर्स लाते रहते हैं |
जो कि कुछ लोगों को पसंद भी आते हैं और कुछ लोगों को पसंद नहीं भी आते | परंतु टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अपने यूज़र्स के लिए ऐसे - ऐसे फीचर्स लेकर आता है जो उनके लिए सबसे ज्यादा अलग रहते हैं | आज हम आपको टेलीग्राम के उन्हीं सब फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो कि टेलीग्राम ने हाल ही में लॉन्च किये हैं | तो जानते हैं उन सभी फीचर्स के बारे में |
1. Auto Delete all Chats
पहले ऐसा होता था कि हम किसी भी चैट को सेलेक्ट करके डिलीट कर पाते थे | लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं करना पड़ेगा क्यूंकि अब आप सभी नई चैट में मैसेज को ऑटोमैटिकल हटाने के लिए ग्लोबल ऑटो डिलीट टाइमर सेट कर सकते हैं |
इस ऑप्शन में मौजूदा चैट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जबकि आप नए मेन्यू में आसानी से अपनी ऑटो डिलीट सेटिंग में जाकर इसे सेट कर सकते हैं | इस फीचर के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग ओपन करनी होगी, उसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में क्लिक करना होगा, उसके बाद ऑटो डिलीट मैसेज पर क्लिक करना है | इसके बाद जो टाइमर होगा वो ऑटोमेटिकली आपकी सभी चैट पर लागू हो जायेगा |
Digital Rupee क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?
2. Sign up without a Sim Card
टेलीग्राम अकेला ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर यूज़र अपना फ़ोन नंबर आसानी से छुपा सकता है | इस फीचर के माध्यम से यूज़र की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है | इतना ही नहीं टेलीग्राम के नए अपडेट के साथ अब इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म यूज़र्स को बिना सिम कार्ड के लॉगिन करने का फीचर भी उपलब्ध करवा रहा है |
टेलीग्राम कंपनी का कहना है कि यूज़र बिना किसी सिम कार्ड के भी टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं और फ्रेगमेंट प्लेटफार्म पर मिलने वाले ब्लॉकचैन पॉवर्ड अननेम्ड नंबरों का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं |
3. Temporary QR codes
अगर किसी यूज़र के पास यूज़र नेम नहीं है जबकि यूज़र अपने फ़ोन नंबर को हर किसी से शेयर नहीं करना चाहते हैं तो वे एक अस्थायी QR कोड जनरेट कर सकते हैं | इस कोड को स्कैन करने से लोग आपका फ़ोन नंबर जाने बिना आपको तुरंत अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ सकते हैं |
Whatsapp Hidden Features 2022 कौन - कौन से हैं ?
4. Emoji Search
जैसा कि हम सब जानते हैं कि IOS टेलीग्राम यूज़र्स इमोजी सर्च का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं | हालाँकि यह फीचर पहले से ही एंड्राइड पर उपलब्ध है | इस फीचर में आपको कस्टम पैक सहित सही इमोजी खोजने के लिए कई भाषाओं में कीवर्ड का उपयोग करना पड़ता है |
जबकि इन फीचर्स के आलावा यूज़र्स को detailed स्टोरेज, न्यू कस्टम इमोजी, और इंटरैक्टिव इमोजी का भी फीचर यूज़र्स के लिए उपलब्ध होता है | यह फीचर्स यूज़र्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं |
5. Aggressive Anti-Spam
टेलीग्राम में 200 से अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप के एडमिन ऑटोमैटिक स्पैम फ़िल्टर के लिए Aggressive Anti-Spam को चालू करके यूज़र्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ओर ज्यादा बढ़ा सकते हैं | साथ ही यह फीचर होने वाली स्पैमिंग से भी बचाता है |
6. Topics 2.0
पिछले अपडेट में टेलीग्राम कंपनी ने बड़े ग्रुप्स के एडमिन को क्लासिक इंटरनेट फोरम को मेसेजिंग तकनीक में लेटेस्ट टॉपिक्स की सभी चर्चाओं को व्यवस्थित करने का विकल्प दिया था | नए अपडेट के साथ अब यह फीचर 100 या उससे अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप्स के लिए पूर्ण रूप से उपलब्ध है |
5G in India, 5G Lauch Date in India - कब आ रहा है 5G ?
उम्मीद है Telegram Features से जुड़ा आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आप अब इन सभी फीचर्स का आनंद भी उठा रहे होंगे | पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जरूर शेयर करें |
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.