Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Whatsapp Hidden Features 2022 कौन - कौन से हैं ?

टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस दौर में आजकल हर कोई सोशल मीडिआ पर सक्रिय रहता है | बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं | सोशल मीडिआ का ही एक जाना - माना प्लेटफार्म whatsapp है जिसके दुनिया भर में करोड़ों यूज़र्स हैं | whatsapp एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम सबसे कनेक्ट हो पाते हैं उनसे बात कर पाते हैं | 

जैसे कि हम जानते हैं कि whatsapp मैसेंजर समय - समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए - नए फीचर्स उपलब्ध करवाता रहता है | परंतु whatsapp के कुछ ऐसे भी फीचर्स होते हैं जो कि यूज़र्स को पता नहीं होते या उन्हें हम whatsapp hidden features भी कह सकते हैं | आज हम आपको whatsapp के कुछ hidden फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप जानते भी होंगे और नहीं भी जानते होंगे | 

Whatsapp Hidden Features
Whatsapp Hidden Features


1. Hide Whatsapp Chats 

whatsapp चैट को Archieve फीचर से छुपाया जा सकता है हालांकि बाद में जरूरत पड़ने पर चैट को Archieve मोड से निकाला भी जा सकता है | परंतु whatsapp चैट को बिना Archieve ऑप्शन के भी छुपाया जा सकता है | इसके लिए आपको whatsapp का ही कॉपी version GB whatsapp डाउनलोड करना होगा | 

सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस पर GB Whatsapp डाउनलोड करना होगा | 

डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट सेटअप कर लें | 

उन चैट्स को सेलेक्ट करें जिन्हे आप hide करना या छिपाना चाहते हैं, इसके बाद तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक करें | 

Hide चैट ऑप्शन पर क्लिक करें और पासवर्ड सेट करें, ऐसा करने से आपकी चैट hide हो जाएगी | 

2. Whatsapp Text Colour

हम whatsapp की मदद से whatsapp text colours तो नहीं बदल सकते पर दूसरे सहायक एप्लीकेशन के माध्यम से ऐसा किया जा सकता है | 

सबसे पहले गूगल play store में जाएँ | 

अब ब्लू बर्ड्स एप्लीकेशन को सर्च करें और उसे डाउनलोड करें | 

एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद इस एप्लीकेशन के text को अपने whatsapp text में पेस्ट करें | 

इसके बाद आपको text colour दिखने लगेगा | 

3. Text Underline 

whatsapp अपने यूज़र्स को text को अलग - अलग तरीकों से फॉर्मेट करने की अनुमति देता है | लेकिन whatsapp आपको यह फीचर अभी तक उपलब्ध नहीं करवा रहा है | इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ब्लू बर्ड्स एप्लीकेशन को ही play store से इनस्टॉल करना होगा | 

इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन ओपन करें और ऑप्शन में जाकर underline words ऑप्शन को सेलेक्ट करके इनेबल कर दें | इसके बाद इस ऐप से टेक्स्ट कॉपी करके whatsapp चैट में पेस्ट करें | ऐसा करके आप इस फीचर का भी लाभ उठा पाएंगे | 


4. Hide Whatsapp Chats

हालाँकि whatsapp की तरफ से चैट हाईड के नाम से ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे whatsapp चैट को हाईड करके लॉक किया जा सके | लेकिन whatsapp की तरफ से ऐसा फीचर दिया गया है जिसके इस्तेमाल से आप whatsapp चैट को main स्क्रीन से हटा कर दूसरी जगह रख सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे 

सबसे पहले whatsapp ओपन करें | 

उस चैट को सेलेक्ट करके उस पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे आप हाईड करना या छुपाना चाहते हैं | 

इसके बाद टॉप आइकॉन में Archieve ऑप्शन पर क्लिक करें, आपकी चैट हाईड हो जाएगी, जिसे आप बाद में नाम से सर्च करके निकाल सकते हैं | 

5. गलती से डिलीट की गयी चैट बिना बैकअप वापिस वापिस पाएं 

अगर आपने whatsapp चैट हिस्ट्री डिलीट कर दी है और उसका कोई बैकअप भी नहीं बनाया है तब भी आप डिलीट की गयी चैट को वापिस से पा सकते हैं | इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप फ़ोन रेस्क्यू को डाउनलोड करना होगा | इस एप्लीकेशन की मदद से आप चैट को दोबारा से रिकवर कर पाएंगे |

हालाँकि मार्किट में ऐसे ओर भी ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से चैट को दोबारा से रिकवर किया जा सकता है | 


6. Message Unread करना 

whatsapp पर किसी भी मैसेज को unread किया जा सकता है लेकिन इससे हम पढ़े गए मैसेज के ब्लू tick को नहीं हटा सकते | इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको 

whatsapp ओपन करें | 

इसके बाद उस चैट को सेलेक्ट करें जिसे आप unread करना चाहते हैं | 

इसके बाद टॉप तीन डॉट पर क्लिक करें और mark as unread ऑप्शन पर क्लिक करें, मेसेजस unread हो जायेंगे | 

7. चैट से मीडिआ को कैसे hide करें 

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने whatsapp चैट में क्या डाउनलोड किया है | यह सब आपको गैलरी में आसानी से मिल जाता है | फिर भी अगर आपके पास पर्सनल मीडिया कंटेंट है जिसको आप मीडिआ गैलरी में नहीं दिखाना चाहते तो whatsapp आपको ऐसा करने की अनुमति भी देता है | 


इसके आलावा ओर भी ऐसे छोटे - बड़े फीचर हैं जो यूज़र्स को उपलब्ध करवाए जाते हैं लेकिन वे फीचर यूज़र्स के लिए ज्यादा काम में नहीं आते इसलिए हमने आपको केवल उन्हीं फीचर्स के बारे में बताया है जो आपके काम में आ सकते हैं, या आपके लिए जरूरी हैं | 

उम्मीद है Whatsapp Hidden Features 2022 के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी और आपको हर फीचर पसंद आया होगा | किन - किन Whatsapp Hidden Features को आप इस्तेमाल करते हैं, कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं | 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code