Digital Rupee क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

0

भारतीय गवर्नमेंट हमारे देश को Cashless India बनाने के लिए नए - नए प्रयास समयानुसार कर रही है | Cashless India का अर्थ है जिसमे किसी सिस्टम के माध्यम से तरल लेनदेन और प्लास्टिक करेंसी के आदान - प्रदान के साथ या फिर डिजिटल करेंसी के माध्यम से किया जाता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एटीएम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक करेंसी के अंतर्गत आते हैं तो वहीँ ऑनलाइन लेन - देन डिजिटल करेंसी के अंतर्गत आते हैं | 

आने वाले समय में भारतीय करेंसी का आदान - प्रदान पूर्ण रूप से डिजिटली होने वाला है | डिजिटल करेंसी का आदान - प्रदान इतना ज्यादा सरल होगा कि इसे हर कोई आसानी से कर पायेगा | डिजिटल इंडिया को ओर ज्यादा मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार ने Digital Rupee को देश में लांच करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है | 

RBI (Reserve Bank of India) पिछले कुछ समय से Digital Rupee की अवधारणा पर नियमित रूप से काम कर रहा है | Digital Rupee नियमित कागजी करेंसी के साथ मौजूद होंगे, और भारत में सभी लेन - देन के लिए स्वीकार किये जायेंगे | 

Digital Rupee क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

Digital Rupee
Digital Rupee

डिजिटल रुपया एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसको हम छू नहीं सकते, हम केवल इसका आदान - प्रदान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं | डिजिटल रुपया के सभी लेन - देन cryptocurrency की तरह ही डिजिटल माध्यम से ही किये जाएंगे | 

Whatsapp Hidden Features 2022 कौन - कौन से हैं ?

जबकि यह पूरी तरह से RBI (Reserve Bank of India) के द्वारा रेगुलेटेड होगा | हालाँकि डिजिटल रुपया को सरकार की मंजूरी भी प्राप्त है क्यूंकि यह सरकार द्वारा ही लांच किया जा रहा है | डिजिटल रुपया के लेन - देन के लिए केवल RBI ही नहीं बल्कि अन्य सहायक बैंक भी मौजूद रहेंगे | जरूरत पड़ने पर समयानुसार इसमें बदलाव भी किया जाएगा | 

Digital Rupee का इस्तेमाल कैसे और कब होगा ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल रूपये का इस्तेमाल नियमित रूपये की तरह ही ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने और ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए किया  जायेगा | डिजिटल रुपया मोबाइल फ़ोन के ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट में स्टोर किया जायेगा | यह वॉलेट एक एप्लीकेशन के रूप में सभी के लिए उपलब्ध होगा, जिसे प्ले स्टोर और IOS स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा | 

डिजिटल रुपया वॉलेट को किसी भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से आसानी से जोड़ा जा सकेगा | डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे डालने के बाद वो सभी पैसे डिजिटल रुपया वॉलेट में बदल जायेंगे | इन पैसों से आप लेन - देन आसानी से कर पाएंगे और वस्तुओं और सेवाओं के भुगतान के लिए भी डिजिटल रुपया का इस्तेमाल कर पाएंगे | 

What is E-Sim card ? E-Sim क्या होता है ? जानिये इसके फायदे और नुकसान

Digital Rupee को लेकर क्या थी RBI की घोषणा 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने के शुरू होते ही घोषणा की थी कि वे जल्दी ही डिजिटल रुपया का पायलट लांच करने वाला है | इसके लिए केंद्रीय बैंक ने 1 नवंबर 2022 की तारीख तय की थी | फिलहाल डिजिटल रुपया पायलट प्रोजेक्ट के ऊपर शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी इसका इस्तेमाल सभी नहीं कर पाएंगे | भारतीय रिज़र्व बैंक ने होलसेल ट्रांजैक्शन और क्रॉस बॉर्डर पेमेंट के लिए अपने डिजिटल रूप की शुरुआत करने वाला है | 

Digital Rupee लाने का क्या है मकसद 

CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किये गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप माना जाता है | हालाँकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हाल ही में ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल रुपया पेश करने का ऐलान किया था | केंद्रीय बैंक की ओर से यह भी कहा गया था कि डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना है | 

Digital Rupee को रख सकेंगे अपने मोबाइल वॉलेट में भी 

डिजिटल रुपया के लांच होने के बाद हर कोई इसे अपने मोबाइल वॉलेट में भी रख पायेगा | इसके आलावा लोग इसे बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट भी करा सकेंगे | और जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है कि डिजिटल रुपया का सर्कुलेशन पूरी तरह से भारतीय रिज़र्व बैंक के नियंत्रण में होने वाला है | जबकि डिजिटल रुपया के आने से देश की सभी मौजूदा भुगतान प्रणालियों में कोई बदलाव नहीं होगा | 

उम्मीद है digital rupee से जुड़ा आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आपको हमारे माध्यम से पूरी जानकारी मिल गयी होगी | अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें और इस पोस्ट को सबके साथ शेयर करें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top