टेक्नोलॉजी के आने से दुनिया के कई देशों ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है | जिनमे भारत का नाम भी आता है | भारत में हर दिन टेक्नोलॉजी से कई बड़े से बड़े काम मिनटों में पूरे हो रहे हैं | बात करें अगर नेटवर्क की तो कुछ साल पहले जब भारत में 4G की सर्विस शुरू की गयी थी तो करोड़ों इंटरनेट यूज़र्स को तेज इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिला था |
जब कि उसी समय दूसरे ऐसे देश भी थे जो कि 5G सर्विस का लुत्फ़ उठा रहे थे | तभी से करोड़ों इंटरनेट यूज़र्स ने यह मांग उठायी थी कि भारत में भी जल्दी ही 5G सर्विस शुरू होनी चाहिए ताकि भारतीय इंटरनेट यूज़र्स भी तेज 5G इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें |
इस साल 2022 के शुरू में ही टेलीकॉम कंपनियों ने यह कह दिया था कि भारत में 5G इंटरनेट सर्विस को इसी साल के अंत में शुरू कर दिया जायेगा | हालाँकि तभी से 5G की सर्विस पर जोरों - शोरों से काम चल रहा था | अब वो समय दूर नहीं है जब पूरे देश में 5G दस्तक देगा |
कब शुरू होगी 5G की सर्विस ? 5G Launch Date in India, 5G in India ?
5G in India |
देश में 5G in India नेटवर्क का सबको बेसब्री से इंतजार है | हालाँकि अब इंटरनेट यूज़र्स को ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा | क्यूंकि जल्द ही आने वाले 1 अक्टूबर से भारत में 5G सर्विस शुरू होने वाली है और यूज़र्स का लंबे समय का इंतजार अब खत्म होने वाला है | 5G इंटरनेट सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करने वाले हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रगति मैदान में इंडिया मोबाईल कांग्रेस में 5G को लांच किया जायेगा |
यह भी पढ़ें - What is E-Sim card ? E-Sim क्या होता है ? जानिये इसके फायदे और नुकसान
हालाँकि 5G सर्विस टेस्टिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है | जबकि 5G के रोलआउट होने से एविएशन के क्षेत्र में कोई भी दिक्क्त नहीं आने वाली है | क्यूंकि इसको लेकर टेलीकॉम मंत्रालय ने टेक्निकल स्टडी भी पूरी कर ली है | अब केवल यूज़र्स 5G इंटरनेट का लुत्फ़ उठाएंगे | क्यूंकि 5G सर्विस 4G के मुकाबले दो गुना ज्यादा फास्ट है |
आईआईटी मद्रास की एक रिपोर्ट के अनुसार पर्याप्त गैपिंग के कारण देश में अमेरिका वाली कोई भी समस्या पैदा नहीं होगी | टेलीकॉम कंपनियां और नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहले से ही इसके संपर्क में बने हुए हैं जबकि उनका कहना है कि 5G के आने से भारत में कोई भी समस्या पैदा नहीं होगी और यूज़र्स आसानी से 5G इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे |
5G सर्विस क्या है ?
5G का मतलब है 5th जनरेशन यानी कि पांचवी पीढ़ी | यह एक वायरलेस कनेक्टिविटी होती है | 5G मोबाईल नेटवर्क की एक नई टेक्नोलॉजी है | जो कि हाल ही में लांच होने वाली है | इंटरनेट सर्विस की हर जनरेशन तेज इंटरनेट के साथ आती है | अब जैसे कि हम सभी 4G इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यूज़र्स बेसब्री से 5G सर्विस का इंतजार कर रहे हैं ताकि इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग सुविधाएं ओर भी ज्यादा बेहतर हो सकें |
यह भी पढ़ें - Flipkart Big Billion Days Sale 2022 भारी छूट ?
5G इंटरनेट स्पीड कितनी होगी ?
जैसे कि 5G का आगमन भारत में होने वाला है | सभी यूज़र्स के मन में यह सवाल है कि 5G इंटरनेट की स्पीड कितनी होने वाली है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5G इंटरनेट 4G इंटरनेट के मुकाबले 20 गुना ज्यादा तेज होगा | 4G नेटवर्क पर जहाँ औसतन स्पीड लगभग 45mbps तक मिलती है तो वहीँ 5G इंटरनेट की स्पीड 1000mbps तक यूज़र्स को मिलने वाली है |
इस स्पीड से इंटरनेट की दुनिया बहुत तेज हो जाएगी | जहाँ 4G नेटवर्क पर एक मूवी डाउनलोड करने के लिए 6 से 10 मिनट लगते थे वहीँ 5G नेटवर्क पर वही मूवी केवल 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी | आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 5G इंटरनेट कितना ज्यादा फ़ास्ट होने वाला है |
यह भी पढ़ें - Multibagger Stocks क्या होते हैं ? इनसे अच्छा रिटर्न कैसे पाएं ?
5G इंटरनेट के क्या - क्या फायदे हैं ?
5G सर्विस के लांच होने के ठीक बाद टेलीफोनी दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी | बड़े से बड़े काम जो केवल बड़े शहरों में ही पूरे किये जा सकते थे वे अब 5G की मदद से गाँवों में भी पूरे किये जा सकेंगे | 5G नेटवर्क के आने के बाद देश में डिजिटल करेंसी को एक नई रफ़्तार मिलेगी | देश की अर्थव्यवस्था भी पहले से ज्यादा मजबूत होगी | 5G की टेक्नोलॉजी से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, हेल्थ केयर और क्लाउड गेमिंग के नए रास्ते खुलेंगे | जबकि 5G इंटरनेट की स्पीड के जरिये रोबोट भी आपस में बात कर सकेंगे |
इसके आलावा 5G सर्विस से शिक्षा, कृषि क्षेत्र, ई - मेडिसीन, डिजिटल सेवाओं में भी गति आएगी | बड़े से बड़ा काम कुछ ही सेकंड्स में पूरा हो जायेगा | इस सर्विस से ऑटोमेशन का भी एक नया दौर शुरू हो जायेगा | इससे रोबोटिक्स तकनीक का भी पूर्ण रूप से विस्तार होने वाला है |
आशा करते हैं 5G Launch Date in India, 5G in India से जुड़ी यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी | और आपको सबको 5G का बेसब्री से इंतजार होगा | अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आगे भी अपने दोस्तों और सोशल मीडिआ प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें |
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.