अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं तो आप यह जरूर जानते होंगे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं इनके बिना हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता | चाहे छोटे से छोटा काम हो या बड़े से बड़ा काम pan card Aadhar card link के बिना मुमकिन नहीं हो सकता | इसलिए आज के समय में लगभग हर किसी के पास अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड होता ही है |
हाल ही में भारतीय गवर्नमेंट ने नया नोटिस जारी किया है जिसमे उन्होंने बताया है कि आधार कार्ड और पैन कार्ड तो सबके पास होने ही चाहिए परन्तु आधार कार्ड और पैन कार्ड एक - दूसरे के साथ लिंक भी होने चाहिए | सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 31 मार्च 2022 को आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख तय की थी | हालांकि अभी भी आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करवाया जा सकता है परन्तु लिंक करने के लिए अब आपको जुर्माना देना पड़ सकता है |
![]() |
Pan-Card-Aadhar-Card-Link |
CBDT द्वारा जारी किये गए एक सर्कुलर के अनुसार अगर भारतीय नागरिक 30 जून तक अपना pan card Aadhar card link करवा लेते हैं तो 500 रूपये जुर्माना भरना होगा जबकि 1 जुलाई या उसके बाद अगर pan card Aadhar card link करवाते हैं तो आपको 1000 रूपये का जुर्माना देना होगा |
31 मार्च 2023 के बाद inactive हो जायेगा पैन कार्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने pan card Aadhar card link करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया है | हालांकि इस तारीख तक pan card Aadhar card link करवाने के लिए आपको एक हजार रूपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है | जबकि अगर 31 मार्च 2023 तक भी आप ने आधार और पैन लिंक नहीं करवाया तो आपका पैन कार्ड inactive कर दिया जायेगा फिर आपको दोबारा से पैन कार्ड के लिए apply करना होगा |
पैन inactive हुआ तो नहीं कर पाएंगे कोई भी ट्रांजैक्शन
अगर एक बार आपका पैन कार्ड inactive हो जाता है तो आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा | जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आने वाले दिनों में कोई भी वित्तीय ट्रांजैक्शन बिना पैन कार्ड के पूरी नहीं की जा सकेगी अगर आपके पास पैन कार्ड होगा तभी आप सभी ट्रांजैक्शन आसानी से कर पाएंगे इसलिए समय रहते अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक जरूर करें |
यह भी पढ़ें - Youtube Go क्या है ? इसे बंद क्यों किया जा रहा है ?
What is NFT ? NFT क्या है ? यह कैसे काम करता है ?
आधार कार्ड और पैन कार्ड को कैसे लिंक करें
● सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएँ |
● वेबसाइट ओपन होने के बाद link aadhaar पर क्लिक करें |
● अब आपको आधार नंबर के साथ अपना पैन नंबर, अपना नाम और मोबाइल नंबर भी डालना होगा |
● जानकारी भरने के पश्चात 'validate' पर क्लिक करें और 'continue' करें |
● इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा | OTP डालने के बाद validate पर क्लिक करें |
● इसके बाद लेट फीस भरने का एक ऑप्शन आएगा | यह जुर्माना भरने के ठीक बाद आपका pan card Aadhar card link हो जायेगा | जितनी जल्दी हो सके यह काम पूरा कर लें नहीं तो यह जुर्माना पहले से दोगुना हो जायेगा |
उम्मीद है pan card Aadhar card link से जुड़ा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और हमारे इस आर्टिकल से आपको बहुत हेल्प मिली होगी | अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जरुर शेयर करें |
0 Comments
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.