Top 10 Money Earning Apps in 2022

0

आजकल इंटरनेट पर हजारों एप्स ट्रेंडिंग में रहते हैं जिनसे पैसे कमाए जा सकते हैं | जबकि कोरोना के चलते बहुत से लोग अपनी नौकरी अपने पेशे से भी हाथ धो बैठे हैं | जिस वजह से लोग इंटरनेट पर भी पैसे कमाने के तरीके आये दिन खोज रहे हैं | 

बहुत से लोगों ने इंटरनेट से पैसे कमाना शुरू भी कर दिया है क्यूंकि कुछ लोगों को अच्छे रिजल्ट्स भी मिले हैं परन्तु ऐसे भी बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इंटरनेट से पैसा कमाना तो चाहा है परन्तु वह सफल नहीं हो पाए हैं, इसका एकमात्र कारण यही है कि इंटरनेट पर हजारों ऐसे एप्स भरे पड़े हैं जो कि पैसे कमाने के नाम पर लोगों को वेबकूफ बनाते आ रहे हैं | जबकि लाखों लोग इन एप्स का शिकार भी हुए हैं और हर दिन हजारों लोग फेक एप्स में अपने पैसे को बर्बाद करते हैं | 

हमने इस वेबसाइट पर पहले भी पैसे कमाने वाले एप्प्स आप सब के साथ साझा किये थे जिनसे बहुत से लोगों को फायदा भी हुआ था इसलिए आज हम फिर से पैसे कमाने वाले Top 10 Money Earning Apps आप के साथ साझा करने वाले हैं | तो आईये जानते हैं वो Top 10 Money Earning Apps कौन - कौन से हैं | 

top 10 money earning apps in 2022
top 10 money earning apps in 2022

1. Roz Dhan

रोज धन सबसे भरोसेमंद एप्स में से एक माना जाता है और यह ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे प्रसिद्ध एप भी है | यह एक मनोरंजन एप है जो कई विकल्पों की पेशकश करता है जैसे दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए पुरस्कार अर्जित करना, प्रतियोगिताओं में भाग लेना, समाचार पढ़ना, अन्य ऐप इंस्टॉल करना, गेम खेलना इत्यादि | 

क्या आपने कभी कैलोरी बर्न करने के साथ-साथ पैसा कमाने के बारे में सोचा है ? कई अन्य ऐप की तरह रोज धन आपकी कमाई को क्रेडिट करने के लिए पेटीएम वॉलेट का उपयोग करता है | इस ऐप का हिंदी में अनुवाद किया गया है, जिसका अर्थ है दैनिक धन | मनोरंजन प्रदान करने के साथ-साथ रोज धन सभी उपयोगकर्ताओं को मजबूत कमाई की क्षमता प्रदान करता है | 

2. Meesho 

अगर आप Meesho में साइन अप करते हैं तो आपको एक उद्यमी बनने में मदद मिलती है | यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के | 

कोई फर्क नहीं पड़ता आप एक छात्र हैं या गृहिणी हैं और पूंजी निवेश किये बिना कमाई की तलाश में हैं आपको केवल इस एप को डाउनलोड करने की जरूरत है | उत्पाद प्रकार और श्रेणी चुनें, जिसमे आप सौदा करना चाहते हैं | इसके बाद सोशल मीडिया पर इन प्रोडक्ट्स को शेयर करें और हर एक प्रोडक्ट पर अपना लाभ निकालें | 

यह भी पढ़ें - Instagram Repost क्या है ? How to Repost on Instagram ?


3. PhonePe

इस ऐप के साथ साइन अप करने से आपको विशिष्ट भुगतानों पर विभिन्न कैशबैक सौदों की पेशकश की जायेगी और आपको रेफरल द्वारा विभिन्न नकद पुरस्कार मिलेंगे | अर्जित इनाम सीधे आपके बैंक खाते में जमा किया जाता है | हालांकि यह एप्लीकेशन दूसरे एप्लीकेशन से थोड़ा अलग है जो कि पेमेंट्स करने पर कैशबैक देता है | 

PhonePe में कैशबैक कुछ ऑनलाइन भुगतान, मोबाइल या DTH रिचार्ज, बिजली या पानी बिल भुगतान आदि पर अर्जित किया जाता है यह भुगतान ऐप एंड्राइड और IOS दोनों पर उपलब्ध है | इसके आलावा यदि आप PhonePe के साथ ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो आपको e-commerce वेबसाइट Flipkart, Myntra, Jabong आदि पर शानदार ऑफर्स मिलते हैं | 

4. TaskBucks

TaskBucks भारत में सबसे अच्छा पैसे कमाना वाला ऐप में से एक माना जाता है | इसमें अन्य ऐप डाउनलोड करने, दूसरी वेबसाइटों पर जाने, विज्ञापन और वीडियोस देखने, राय साझा करने, सर्वेक्षण पूरा करने, प्रतियोगिताओं में भाग लेने आदि उपलब्ध है | साथ ही यह ऐप रेफरल के द्वारा हर दिन 70 रूपये तक प्रदान करता है | 

इस ऐप से कमाए गए पैसे को आप अपने खाते में Paytm या Mobikbik के द्वारा निकाल सकते हैं | हालाँकि यह ऐप केवल एंड्राइड में ही उपलब्ध है | इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप महीने का लगभग 500 रूपये तक कमा सकते हैं तो है न मजेदार | 

5. MooCash

आप MooCash के माध्यम से गेम खेलकर, वीडिओज़ देखकर या सर्वे पूरा कर के पैसे कमा सकते हैं | यह ऐप नकद प्रीपेड रिचार्ज वाउचर और बिटकॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी में भुगतान करता है | यह ऐप मनोरंजन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है | 

MooCash अपने यूजर्स को Google, iTunes, Amazon आदि के गिफ्ट कार्ड्स भी प्रदान करता है | यह ऐप मोबाइल रिचार्ज पर कैशबैक अर्जित करने की अनुमति देता है और मुफ्त गेम कोड और मुफ्त वाउचर भी प्रदान करता है | इस ऐप में 3000 सिक्के अर्जित करने के बाद पुरस्कारों का भुगतान किया जाता है | 

6. Databuddy

Databuddy ऐप के साथ यूजर्स विशिष्ट ऐप डाउनलोड करके, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तस्वीरें और GIF साझा करके और अन्य छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

इस ऐप के माध्यम से कई इ-कॉमर्स स्टोर जैसे कि Amazon, Flipkart, Jabong, Myntra आदि पर खरीददारी करके पैसे कमाए जा सकते हैं | मुख्य रूप से यह ऐप के इंटरफ़ेस और Paytm वॉलेट के बीच बिचोलिये का काम करता है | इसके आलावा आपका Paypal बैलेंस भी यूज़र्स के Databuddy खाते में स्थानांतरित किया जा सकता है | 

7. WONK 

WONK सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक है जहाँ ऑनलाइन ट्यूटरिंग का पर्याप्त राजस्व उपलब्ध रहता है | यह ऐप भारत के साथ-साथ पुरे विश्व में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है | यह एक प्रभावशाली मंच है जो लोगों को जीवन यापन करने और उनके शिक्षण कौशल और उनकी प्रभावशीलता को बढ़ाने में भी मदद करता है | 

ट्यूटरिंग प्रोफ़ाइल के लिए यूजर के पास स्नातक की डिग्री, अच्छा संचार कौशल, छात्र सहानुभूति और एक अच्छा श्रोता, ऑनलाइन शिक्षा के लिए इंटरनेट आधारित उपकरणों और संसाधनों का उपयोग करने में विशेषज्ञता, विषय वस्तु प्रवीणता आदि | यदि आप में यह सभी गुण हैं तो आप इस प्लेटफार्म में ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं | WONK टीम आपको एक शिक्षक के रूप में प्रमाणित करती है और आप अपने कुल शिक्षण अनुभव और योग्यता के अनुसार तुरंत अच्छी आय अर्जित करना शुरू कर सकते हैं | 

8. mGamer

पैसे कमाने का यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है | यह ऐप कुछ टास्क पूरे करने के लिए coins देता है | उन coins को आप अपने Paytm वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं | Paytm के आलावा Amazon और Flipkart वाउचर में भी रिडीम किया जा सकता है | टास्क में सर्वे टास्क, एप्लीकेशन टास्क, वीडियो टास्क और कुछ गेमिंग टूर्नामेंट खेल कर coins अर्जित किये जा सकते हैं | 

इसमें coins अर्जित करना बहुत ही ज्यादा आसान है | अगर आप दिन का एक घंटा भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप हर रोज इस ऐप के माध्यम से अच्छी राशि अर्जित कर सकते हैं | 

9. Google Opinion Rewards

यह ऐप पैसे कमाने वाला सबसे आसान ऐप है | इस ऐप को डाउनलोड करके बस छोड़ देना है और जब-जब इसमें सर्वे आते रहेंगे आपको केवल सर्वे पूरा करना होता है जिसके तुरंत बाद कुछ पैसे मिलते हैं हालांकि इन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते परंतु प्ले स्टोर के माध्यम से इन कमाए गए पैसों से कोई भी प्रीमियम ऐप या गेम को खरीदा जा सकता है | 

यह ऐप Google का ऑफिसियल ऐप है जो कि एंड्राइड के लिए तो उपलब्ध है परंतु यह IOS में उपलब्ध नहीं है | तो अगर आप एंड्राइड यूजर्स हैं तो आप इस एप्लीकेशन का लाभ उठा सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं | 

10. Cash App

Cash App एक बहुत ही नया एप्लीकेशन है जो कुछ समय पहले ही मार्किट में आया है | इस ऐप को Reward Supreme के नाम से भी जाना जाता है | इस ऐप की ख़ास बात यह है कि इसमें जीते गए पैसे को या तो आप सीधे Paytm में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उन पैसों से सीधा इंटरनेट डाटा का रिचार्ज कर सकते हैं | 

इस ऐप के माध्यम से कुछ दिए गए एप्स को डाउनलोड करना होता है जिनको डाउनलोड करने और टास्क पूरे करने पर पॉइंट्स मिलते हैं इन पॉइंट्स को आसानी से रूपये में बदलकर अपने Paytm वॉलेट में ट्रांसफर किया जा सकता है | 

उम्मीद है top 10 money earning apps से जुड़ा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा | उम्मीद है इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जरूर शेयर करें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top