Sandesh App क्या है ? इसे क्यों बनाया गया ?

0

sandesh app क्या है ? - क्या आप sandesh app के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं जैसे यह एप्लीकेशन क्या है इसे क्यों बनाया गया और क्या इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सही होगा या नहीं यह सब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें | 

उम्मीद है आप सब अच्छे और सभी सुरक्षित होंगे | आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ चलता रहता है जिसको देखने के बाद लोग उस पर हर रोज रिसर्च करना शुरू कर देते हैं फिर चाहे वो कुछ भी हो | हाल ही में इंटरनेट पर एक नई एप्लीकेशन तेजी से वायरल हो रही है जिसका नाम है sandesh app

sandesh app
sandesh-app

अब आप सोच रहे होंगे कि इस एप्लीकेशन में ऐसा क्या है जो यह तेजी से वायरल हो रही है और हर रोज इंटरनेट पर सर्च की जा रही है तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह एप्प पूरी तरह से एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे केवल भारत में ही बनाया गया है | अब अपने देश में बनी एप्लीकेशन भला कौन इस्तेमाल नहीं करना चाहेगा | 

यह भी पढ़ें - Miui 12.5 features कौन - कौन से होने वाले हैं ?

                   What is Cryptocurrency ? Cryptocurrency क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

                   Android vs Ios कौन सबसे बेहतर ? पूरी जानकारी हिंदी में

दरअसल हाल ही में सोशल मेसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सप्प ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बदल कर कहा था कि अब व्हाट्सप्प का निजी डाटा फेसबुक पर भी शेयर किया जा सकता है जिस बजह सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी क्यूंकि कोई भी यूज़र यह बिलकुल नहीं चाहेगा 

कि उनका निजी डाटा किसी दूसरे सोशल प्लेटफार्म पर शेयर किया जाये इसलिए बहुत से यूज़र्स ने व्हाट्सप्प को छोड़ दूसरे एप्प्स जैसे टेलीग्राम, सिग्नल को इस्तेमाल करने लगे इसी बीच यूज़र्स को इधर - उधर भागते देख भारतीय गवर्नमेंट ने अपना खुद का एक एप्प बना दिया जिसका नाम sandesh app रखा गया | 

Sandesh App क्या है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि sandesh app एक सोशल मेसेजिंग एप्लीकेशन है जिसे हाल ही में भारत में ही बनाया गया है जो कि पूरी तरह एक स्वदेशी एप्प है हालांकि यह एप्लीकेशन भी दूसरे एप्प्स जैसे whatsapp, telegram, signal के जैसे ही काम करता है | इस एप्प की सबसे ख़ास बात यह है कि यह यूजर्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा | क्यूंकि इसे भारत में ही बनाया गया है | फीचर्स की बात की जाए तो यह एप्लीकेशन भी दूसरी सोशल मेसेजिंग एप्प्स की तरह ही इस्तेमाल किया जायेगा | 

Sandesh App को क्यों बनाया गया है ?

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है कि भारतीय यूज़र्स के निजी डाटा को चोरी होने से बचाने के लिए ही भारतीय गवर्नमेंट ने sandesh app का निर्माण किया है क्यूंकि यह एप्लीकेशन निजी जानकारी को गुप्त रखने की गारंटी लेता है इसलिए बहुत से यूज़र्स ने इस एप्लीकेशन की तरफ रुख किया है | इसके अलावा इसके फीचर्स दूसरे मेसेजिंग एप्प्स के जैसे ही हैं हालांकि भविष्य में इस एप्लीकेशन के अंदर बहुत से अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे | जबकि यह app केवल भारत ही नहीं इसके बाहर भी दूसरे देशों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है | 

Sandesh App इस्तेमाल करना सही है या नहीं ?

जी हाँ हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि इस एप्प का इस्तेमाल करना पूर्ण रूप से सही है क्यूंकि यह एक स्वदेशी एप्लीकेशन है जो भारत की गवर्नमेंट की तरफ से ख़ास कर भारतीय यूज़र्स के लिए ही बनाया गया है | अगर देश के सभी नागरिक अपने देश में चलने वाले सभी बैंक के ऊपर भरोसा करते हैं तो इस एप्प पर भी आँख मूँद कर भरोसा किया जा सकता है क्यूंकि हम कह सकते हैं कि यह एक Made in India एप्लीकेशन है | 

उम्मीद है sandesh app से जुड़ा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा | अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया जैसे बड़े प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें और अपने आसपास के लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें | आपके एक शेयर से हमें प्रेरणा मिलती है और अगर इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top