What is Cryptocurrency ? Cryptocurrency क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?
Pankaj Jumwal
February 22, 2021
0
what is cryptocurrency - cryptocurrency क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ? cryptocurrency के फायदे और नुक्सान क्या - क्या हैं ? अगर आप इन विषयों के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो बने रहिये इस पोस्ट के साथ और इसे अंत तक जरूर पढ़ें |
what is cryptocurrency
उम्मीद है आप सब अच्छे और सुरक्षित होंगे | जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर एक देश की अपनी एक अलग मुद्रा होती है और हर मुद्रा की अपनी अलग कीमत होती है | हर देश के लिए अपनी मुद्रा का होना बहुत ज्यादा आवश्यक है क्यूंकि अगर किसी देश को आवश्यक लेन - देन और व्यापार किसी दूसरे देश से करना हो तो इसके लिए मुद्रा का होना अति आवश्यक है |
दुनिया में चाहे कितने भी देश क्यों ना हों फिर कोई देश चाहे कितना भी गरीब क्यों ना हो हर देश के पास अपनी एक अलग मुद्रा होती है लेकिन आज हम एक ऐसी मुद्रा के बारे में आपको बताने वाले हैं जिस मुद्रा पर किसी देश का कोई हस्तक्षेप ही नहीं है जी हाँ यह बिलकुल सच है हम जिस मुद्रा की बात कर रहे हैं वो एक डिजिटल मुद्रा है जिसको ना छुआ जा सकता है ना देखा जा सकता है और इस मुद्रा पर किसी भी देश का कोई हक़ नहीं है |
What-is-Cryptocurrency ? Cryptocurrency-क्या-है ?
इस मुद्रा का नाम cryptocurrency {Bitcoin} है वैसे तो cryptocurrency के बहुत सारे रूप हैं और इसके हर एक रूप की अलग कीमत होती है | पिछले कुछ समय से cryptocurrency {Bitcoin} सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है क्यूंकि इस समय एक Bitcoin की कीमत 41,81,746.89 भारतीय रूपये है | जिन - जिन लोगों ने कुछ साल पहले Bitcoin में इन्वेस्ट किया था वो आज केवल इस मुद्रा के माध्यम से ही करोड़पति बन गए हैं | इसके बारे में आपको थोड़ा ओर विस्तार से बताते हैं |
Cryptocurrency {Bitcoin} क्या है ?
जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया कि इस मुद्रा का ना तो कोई मालिक है ना ही इस मुद्रा पर किसी देश का हस्तक्षेप है | यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जो कि कंप्यूटर के माध्यम से बनाई गयी है | इस मुद्रा को डिजिटल करेंसी के नाम से भी जाना जाता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुद्रा की शुरुआत 2009 में हुई थी तब इस करेंसी को कोई नहीं जानता था
जबकि यह इतनी प्रचलित भी नहीं थी लेकिन समय के साथ बिटकॉइन पूरी तरह से बदला और आज इसकी कीमत इतनी ज्यादा हो चुकी है कि हर कोई इसमें इन्वेस्ट करना चाहता है | लेकिन इस मुद्रा का कोई अस्तित्व ना होने के कारण कुछ देशों में इसके उपयोग पर रोक लगाई है या यूँ कह सकते हैं कि यह मुद्रा कुछ देशों में पूरी तरह से बंद है |
हालांकि यह भारत देश में भी पूरी तरह से बैन है हालांकि फिर भी बहुत सारे भारतीय नागरिक ऐसे हैं जिन्होंने cryptocurrency Bitcoin में इन्वेस्ट किया है |
Cryptocurrency {Bitcoin} का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?
मूल रूप से यह करेंसी केवल ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन लेन - देन के लिए ही इस्तेमाल की जाती है | इस मुद्रा का इस्तेमाल करना मुश्किल काम नहीं है | आपको केवल बिटकॉइन की अलग - अलग websites को ढूँढना होता है और उसके बाद अपनी करेंसी से कितने भी Bitcoins खरीदे जा सकते हैं जैसे ही Bitcoin की कीमत कुछ प्रतिशत बढ़ती है वैसे ही खरीदे गए Bitcoins को बेच कर बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है |
इस मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 90% लोग इसी आधार पर लाभ कमाते हैं | यह एक ऐसी मुद्रा है जिसका मूल्य हर दिन बढ़ता - घटता रहता है क्यूंकि यह एक डिजिटल मुद्रा है तो इस मुद्रा के मूल्य पर काबू कर पाना ना के बराबर है |
हालांकि इस मुद्रा के कुछ देशों में बैन होने का सबसे बड़ा कारण यह है यह है कि यह मुद्रा ब्लैक मार्किट में ज्यादा इस्तेमाल की जाती है जैसे कि ड्रग्स, हथियार की खरीद के लिए इस मुद्रा का अधिक मात्रा में उपयोग किया जाता है इसलिए कुछ देशों की गवर्नमेंट ने बिटकॉइन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है | अगर आप भी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में जान लें | आईये जानते हैं इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में |
Cryptocurrency से होने वाले फायदे
1. यह एक डिजिटल करेंसी होती है जिसको देखा या छुआ नहीं जा सकता इसीलिए किसी भी जगह पर बैठ कर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है |
2. इस करेंसी में अगर आप निवेश करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित कर सकते हैं क्यूंकि भविष्य में इसकी कीमतों के बढ़ने के पूरे आसार हैं |
3. इस मुद्रा को घर बैठे ही किसी भी देश में भेजा जा सकता है इसका पूरा लेन - देन केवल ऑनलाइन ही होता है |
4. अभी के समय में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जिनके माध्यम से बिटकॉइन में इन्वेस्ट या लेन - देन किया जा सकता है | इससे निवेश करना ओर भी ज्यादा आसान हो चुका है |
5. इस मुद्रा को कंट्रोल नहीं किया जा सकता है तभी आज के समय में केवल 1 बिटकॉइन की कीमत लाखों तक पहुँच चुकी है जिसके चलते हर रोज लाखों लोग इसमें निवेश कर रहे हैं |
अभी तक आपने इस करेंसी से होने वाले फायदे के बारे में जाना अब आपको इस करेंसी से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे |
Cryptocurrency से होने वाले नुकसान
1. जैसे कि हम सभी जानते हैं कि यह एक मुद्रा है लेकिन डिजिटल होने के कारण इस करेंसी को मुद्रा में नहीं आंका जा सकता जिसकी बजह से इसे कुछ देशों में प्रतिबंधित कर दिया है |
2. इसमें निवेश करना जोखिम भरा है क्यूंकि मिनटों में इसके भाव ऊपर से नीचे हो जाते हैं |
3. इस करेंसी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा काला बाजारी में किया जाता है जैसे ड्रग्स सप्लाई करना, हथियार खरीदना और बेचना इत्यादि गलत कामों के लिए इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है |
4. किसी के बिटकॉइन वॉलेट को हैकर आसानी से हैक कर सकता है अगर उस पर सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं किया हो तो इसलिए इसमें निवेश करना जोखिम भरा भी है |
5. अगर आप किसी को बिटकॉइन भेज रहे हैं तो इसमें सामने वाले के वॉलेट एड्रेस की आवश्यकता पड़ती है जो कि एक लिंक के रूप में प्राप्त होता है अगर इसमें थोड़ी भी गलती होती है तो सारे पैसे किसी ओर के वॉलेट में चले जाते हैं |
उम्मीद है What is Cryptocurrency ? Cryptocurrency क्या है ?की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल गयी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो कृपया इसे सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें | अगर कोई सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर पूछें |
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.