Miui 12.5 features कौन - कौन से होने वाले हैं ?

0

miui 12.5 features - miui 12.5 में आने वाले नए features के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको अंत तक पढ़ना होगा | उससे पहले आपको यह जानना बहुत आवश्यक है कि MIUI क्या होता है ?

miui 12.5 features

उम्मीद है सभी अच्छे और अपने घरों में सुरक्षित होंगे | अगर आप शाओमी स्मार्टफोन यूज़र हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल जरूरी होने वाला है क्यूंकि शाओमी जल्दी ही अपने कुछ स्मार्टफोन्स में नया अपडेट देने जा रहा है | miui अपने कस्टमर्स के लिए miui 12.5 के रूप में नए - नए फीचर्स बहुत जल्दी ही लाने वाला है | 

miui 12.5 features
miui-12.5-features

बहुत सारे कस्टमर्स ऐसे हैं जिनको इन फीचर्स के बारे में बिलकुल भी पता नहीं है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शाओमी के कस्टम इंटरफ़ेस miui 12 का ही लेटेस्ट वर्शन है जिसमे कंपनी ने प्राइवेसी को लेकर कई सारे इम्प्रूवमेंट बताये हैं | इस अपडेट को शाओमी की तरफ से अप्रैल 2021 को यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जायेगा | 

हालांकि हाल ही में शाओमी की तरफ से MIUI 12 को कस्टमर्स के लिए रोल आउट किया गया था जो कि लगभग सभी यूज़र्स को बहुत पसंद आया था | MIUI 12 के कस्टमर्स के बीच अच्छे रिस्पांस के बाद ही miui 12.5 features भी मार्किट में आने वाला है और इस अपडेट में भी बहुत से फीचर्स को लॉन्च किया जायेगा जबकि बहुत से ऐसे फीचर भी हैं जो यूज़र्स को पसंद आने वाले हैं | आज हम आपको शाओमी के miui 12.5 features के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह बताने वाले हैं कि शाओमी ने किन - किन फीचर्स को हाल ही में अपडेट किया है | 

MIUI क्या होता है ?

MIUI मूल रूप से शाओमी कंपनी के द्वारा बनाया गया एक यूज़र इंटरफ़ेस सॉफ्टवेयर होता है जिसे केवल शाओमी के स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है यह एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी आधारित होता है | लेकिन यह केवल शाओमी स्मार्टफोन इंटरफ़ेस के साथ काम करता है | वैसे तो समय - समय पर miui को अपडेट किया जाता है 

जिससे पूरा स्मार्टफोन का इंटरफ़ेस नए फीचर्स बदलता जाता है जैसे - जैसे इसके अपडेट आते रहते हैं वैसे ही स्मार्टफोन इंटरफ़ेस पर भी प्रभाव पड़ता है और वो धीरे - धीरे बदलता जाता है और अलग दिखने लगता है | उम्मीद है आप miui के बारे में जान ही गए होंगे कि यह क्या होता है अब आप miui 12.5 features के बारे में जानेंगे | 

यह भी पढ़ें - What is Cryptocurrency ? Cryptocurrency क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

Android vs Ios कौन सबसे बेहतर ? पूरी जानकारी हिंदी में

Signal App क्या है ? Signal App Features कौन - कौन से हैं ?

MIUI 12.5 में आने वाले फीचर्स 

MIUI+

शाओमी की तरफ से यह फीचर सबसे एडवांस होने वाला है इस फीचर की मदद से यूज़र अपने स्मार्टफोन को windows PC से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने फ़ोन की सभी नोटिफिकेशन PC में आसानी से देख पाएंगे | वहीँ सभी यूज़र्स स्मार्टफोन के कुछ एप्प्स को PC में इस्तेमाल कर पाएंगे | यह फीचर अभी शाओमी के कुछ सिलेक्टेड स्मार्टफोन में ही उपलब्ध होगा | वैसे तो यह ऐसा फीचर है जो लगभग सभी यूज़र्स को पसंद आएगा | 

Interface Look

MIUI 12.5 में स्मार्टफोन ओवरऑल लुक और फिल को इम्प्रूव किया गया है | इसके आलावा दूसरी कंपनी के स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहद कम सिस्टम एप्प्स देखने को मिलेंगे | इससे पहले भी MIUI 12 में ऐसा फीचर आ चुका है जिससे स्मार्टफोन का इंटरफ़ेस अलग देखने को मिला था | 

System UI

शाओमी की तरफ से system UI को भी रीराइट किया गया है इससे मेमोरी यूसेज को 20% तक घटाने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है | साथ ही शाओमी का यह दावा है कि इससे बैकग्राउंड मेमोरी यूसेज 35% तक घट जायेगा | 

System Management

MIUI 12.5 में System Management जैसे फीचर को पहले से ज्यादा बेहतर किया जायेगा जिसके बाद इस फीचर को भी आसानी से कस्टमाइज किया जा सकेगा जबकि इसके इंटरफ़ेस में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकेगा | 

Application Optimization

इस फीचर के माध्यम से सभी ऑनलाइन एप्लीकेशन को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया जा सकेगा | इसके अलावा कुछ बग्स को भी fix करके एप्लीकेशन को बेहतर run किया जा सकता है | बहुत से ऐसे बदलाव भी होंगे जिनके बारे में शायद शाओमी ने अपडेट में ना कहा हो | 

Fast Gesture Control

शाओमी की डिवाइस में आने वाला यह फीचर यूज़र्स के लिए एक नया फीचर होगा जिसमे स्मार्टफोन जेस्चर को बेहतर तरीके से कण्ट्रोल किया जा सकेगा इसके साथ - साथ डिवाइस कण्ट्रोल भी बेहतर होगा | 

आईये जानते हैं कि शाओमी किन - किन स्मार्टफोन्स में MIUI 12.5 लॉन्च करेगा

  Xiaomi Mi 11

  Xiaomi Mi 10

  Xiaomi Mi 10 Pro

  Xiaomi Mi 10 Ultra

  Xiaomi Mi 10 Youth

  Xiaomi Mi 9 SE

  Xiaomi Mi 9

  Xiaomi Mi 9 Explorer

  Xiaomi Mi 9 Pro 5G

  Xiaomi Mi CC9

  Xiaomi Mi CC9 Pro

  Xiaomi CC9e

  Xiaomi Redmi K30 Pro

  Xiaomi Redmi K30 5G

  Xiaomi Redmi K30S

  Xiaomi Redmi K30 Racing

  Xiaomi Redmi K30i 5G

  Xiaomi Redmi K30

  Xiaomi Redmi K20 Pro

  Xiaomi Redmi K20

  Xiaomi Redmi 10X 5G

  Xiaomi Redmi 10X Pro

  Xiaomi Redmi Note 9

  Xiaomi Redmi Note 9 Pro

  Xiaomi Redmi Note 8

  Xiaomi Redmi Note 7 Pro

  Xiaomi Redmi Note 7

उम्मीद है miui 12.5 features से जुड़ा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछें |  

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top