Android vs Ios कौन सबसे बेहतर ? पूरी जानकारी हिंदी में

0

android vs ios - android vs ios कौन सबसे बेहतर ? मार्किट में android vs ios की जंग बहुत समय पहले की चल रही है | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यही बताने वाले है कि इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है ? आईये जानते हैं |  

android vs ios

उम्मीद है आप सब बहुत अच्छे और पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | जैसे कि आप सभी जानते ही हैं कि android vs ios मार्किट में बहुत समय पहले से चलता आ रहा है | इन दोनों को इस्तेमाल करने में यूज़र्स की कोई कमी नहीं है | आये दिन मार्किट में बहुत सारे गैजेट्स लॉन्च होते रहते हैं | मार्किट में बहुत सारे ब्रांड के ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो Android based सिस्टम में आते हैं जबकि ios में केवल Apple ब्रांड ही उपलब्ध है | लेकिन फिर भी ios मार्किट में Android के सामने पूरी तरह से खड़ा है |

android vs ios
android vs ios 

हालांकि आये दिन Android based स्मार्टफोन्स मार्किट में लॉन्च होते रहते हैं जबकि ios बहुत समय के बाद एक ही सीरीज में अपने कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च करता है | जबकि Android स्मार्टफोन्स सस्ते से सस्ता भी मार्किट में उपलब्ध रहता है | लेकिन ios में केवल महंगे स्मार्टफोन्स ही उपलब्ध रहते हैं जिनको हर कोई खरीद नहीं पाता है | 

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि एंड्रॉइड इतना बड़ा प्लेटफार्म है जिसके स्मार्टफोन बहुत सारी companies बनाती हैं जबकि दूसरी तरफ ios केवल apple कंपनी द्वारा बनाया गया है और मार्किट में इसको केवल एक कंपनी apple ही चलाती है | 

1. सबसे पहले बात करें एंड्राइड और ios दोनों के स्मार्टफोन्स के कैमरा क्वालिटी की तो ios इसमें एक कदम आगे है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्राइड स्मार्टफोन्स के कैमरा दूसरी कंपनी द्वारा बनाये जाते हैं जबकि ios में Apple कंपनी अपने फ़ोन और कैमरा खुद बनाते हैं जिससे वह ज्यादा से ज्यादा अच्छी कैमरा क्वालिटी अपने फ़ोन में डालते हैं | एंड्राइड में फ़ोन अलग - अलग होते हैं तो कैमरा भी अलग - अलग होते हैं जिससे उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती | 

यह भी पढ़ें - India vs England सभी मैच फ्री में कैसे देखें ?

                   Signal App क्या है ? Signal App Features कौन - कौन से हैं ?

                   Google Task Mate Referral Code क्या है ? Google Task Mate से पैसे कैसे कमाएं ?

2. ios अपने यूजर्स को अपने फ़ोन के माध्यम से हाई सिक्योरिटी उपलब्ध करवाता है जिससे कोई भी हैकर किसी भी ios यूजर के फ़ोन का डाटा नहीं चुरा सकता जबकि एंड्राइड में ऐसा बिलकुल नहीं है आप ने एक छोटी सी गलती की नहीं कि आपका पूरा डाटा चोरी होने का खतरा बन जाता है हालांकि ऐसा पहले हो भी चुका है | शायद इसी बजह से Apple बहुत ज्यादा महंगा ब्रांड है | 

3. ios यूजर्स के डिवाइस में कभी भी हैंगिंग की समस्या नहीं होती क्यूंकि इनके ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही अच्छे होते हैं लेकिन एंड्राइड में यह सब मुमकिन है यहाँ जितना सस्ता फ़ोन होगा वो उतना ही slow काम करेगा, हैंग होगा | 

4. ios स्मार्टफोन्स की सबसे ख़ास बात यह होती है कि यह कभी भी ओवरहीट नहीं करते जबकि एंड्राइड में बहुत से ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो ओवरहीटिंग की बजह से खराब भी हो चुके हैं | 

5. जैसे कि हम सभी जानते हैं कि ios महंगे फ़ोन के लिए जाना जाता है जबकि एंड्राइड स्मार्टफोन्स बहुत ज्यादा सस्ते भी होते हैं जिनको सभी खरीदना पसंद करते हैं | 

6. एंड्राइड यूजर्स के लिए एप्प्स और गेम्स लाखों में उपलब्ध करवाई गयी हैं लेकिन ios यूजर्स के लिए कम एप्प्स और गेम्स हैं लेकिन यह आंकड़ा धीरे - धीरे आगे बढ़ रहा है | 

7. एंड्राइड स्मार्टफोन्स की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें बैटरी बैकअप यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा मिलता है जबकि ios यूजर्स को अपना फ़ोन दिन में एक बार चार्ज जरूर करना पड़ता है | Apple अभी भी लम्बी बैटरी वाले फ़ोन लांच नहीं करता है | 

8. ios की एक ख़ास बात यह भी है कि यह अपने पुराने से पुराने फ़ोन में भी अपडेट डालते हैं जबकि एंड्राइड में ऐसा बिलकुल नहीं होता अगर एंड्राइड में 2 से 3 साल पुराना फ़ोन है तो उसमे कोई अपडेट नहीं मिलता | 

9. अगर आप ios यूजर्स हैं तो आप यह जानते होंगे कि Apple बहुत समय बाद अपना नया फ़ोन मार्किट में लॉन्च करती है क्यूंकि यह आईफोन केवल एक कंपनी बनाती है जबकि एंड्राइड में बहुत सारी मोबाइल कंपनियां होने के कारण कुछ ही समय के बाद नए - नए फ़ोन मार्किट में लॉन्च होते रहते हैं | 

10. ios डिवाइस को रुट करना इतना आसान नहीं होता क्यूंकि इसमें थोड़ा समय लग जाता है जबकि एंड्राइड में आप कुछ ही समय में फ़ोन को रुट कर सकते हैं | 

उम्मीद है आपको android vs ios के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गयी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें और यह भी जरूर बताएं कि एंड्राइड और आईफोन में आपको कौन सा फ़ोन ज्यादा पसंद है | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top