yo whatsapp क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

0

yo whatsapp - yo whatsapp क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ? इसमें कौन - कौन से ऐसे फीचर्स हैं जो original whatsapp में नहीं हैं इन सबके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

yo whatsapp

उम्मीद है सभी अच्छे और सुरक्षित होंगे | आज के इस दौर में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं | क्यूंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे चाह कर भी लोग दूर नहीं रह पाते | यहाँ एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जिनका इस्तेमाल हर दिन किया जाता है | 


yo-whatsapp
yo-whatsapp 

जिनमे से facebook, whatsapp और instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है | यूँ तो whatsapp हर कोई इस्तेमाल करता है जबकि whatsapp इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि कुछ Developers ने whatsapp के ही alternatives लांच कर दिए हैं | 

यह भी पढ़ें - Samsung one ui 3.0 नए फीचर्स के साथ

                   New Whatsapp Features in 2020 - पूरी जानकारी हिंदी में

जो ऑफिसियल whatsapp की तरह ही काम करते हैं लेकिन इन apps में ऑफिसियल whatsapp के मुकाबले बहुत ज्यादा फीचर्स हैं जो users को ज्यादा attract कर देते हैं इन्हीं में से आज हम yo whatsapp के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं जिसके बारे में बहुत से लोग जानते भी हैं और बहुत से लोग नहीं भी जानते हैं इसलिए आज हम yo whatsapp के सभी फीचर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होंगे तो चलिए शुरू करते हैं

1. Message Without Saving Any Number

यह फीचर सबसे ज्यादा कमाल का फीचर है इसलिए इसको हमने पहले नंबर पर रखा है | इस फीचर के माध्यम से हम किसी का फ़ोन नंबर सेव किये बिना भी उसको मैसेज, इमेज या वीडियो भेज सकते हैं हालाँकि इस फीचर के बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं | 

2. Hide Status and Bluetick

अगर आप whatsapp users हैं तो Bluetick के बारे में जरूर जानते होंगे | yo whatsapp के इस फीचर की मदद से user अपने किसी भी status को Hide कर सकता है इतना ही नहीं हर मैसेज के साथ लगने वाले Bluetick को भी आसानी से छुपा सकता है जिससे सामने वाले को यह पता नहीं चलेगा कि उनके मैसेज पढ़े जा चुके हैं या नहीं | 

3. Call Blocking

Call Blocking बहुत ही शानदार फीचर है | इस फीचर की मदद से user किसी की भी whatsapp call आसानी से ब्लॉक कर सकता है | यह फीचर unknown कॉल के लिए ज्यादा फायदेमंद है | यह फीचर ऑफिसियल whatsapp में देखने को नहीं मिलता है | 

4. Unlimited Themes

yo whatsapp की मदद से बहुत सारी Themes का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आपका whatsapp ओर भी ज्यादा एडवांस दिखेगा | यह फीचर भी कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगा | 

5. DND {Do Not Disturb} Mode

यह फीचर लगभग सभी के फ़ोन में देखने को मिलता है लेकिन यह फीचर yo whatsapp में भी देखने को मिलता है जिसके माध्यम से user फ़ालतू मेसेजस के लिए इस फीचर को on कर सकता है | 

6. Different Fonts

अगर आप अलग - अलग Fonts का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह फीचर आपको yo whatsapp में ही देखने को मिलेगा | जबकि सभी Fonts बिना किसी शुल्क के users को उपलब्ध करवाए जाते हैं | 

7. Anti Delete Messages

ऑफिसियल whatsapp में किसी के द्वारा भी भेजा गया मैसेज सबके लिए डिलीट किया जा सकता है लेकिन yo whatsapp में कोई भी भेजा गया मैसेज डिलीट नहीं किया जा सकता | इसमें कोई भी भेजा गया मैसेज आसानी से पढ़ा जा सकता है | 

8. Share Images Without Loosing Any Quality

यह एक बहुत ही बढ़िया फीचर है जो yo whatsapp के द्वारा ही users को उपलब्ध करवाया गया है | दूसरे whatsapp में ख़ास कर IOS से Android या Android से IOS में इमेजेस भेजने से उसकी क्वालिटी खत्म हो जाती है जबकि यहाँ ऐसा बिलकुल नहीं है यहाँ user इमेज क्वालिटी खोये बिना ही किसी को भी इमेजेस भेज सकता है | 

9. Download any Status

whatsapp में हर दिन लगभग करोड़ों स्टेटस लगाए जाते हैं अब अगर आपको कोई स्टेटस अच्छा लगे तो आपके पास उसको डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं होता लेकिन yo whatsapp में कोई भी डाला गया स्टेटस डाउनलोड किया जा सकता है | यह फीचर सबको पसंद आ रहा है | 

yo whatsapp इस्तेमाल कैसे करें ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि yo whatsapp एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जो कि Google play Store या IOS store पर उपलब्ध नहीं है | yo whatsapp को डाउनलोड करने के लिए आपको सीधे Google में जाना होगा और वहाँ पर सर्च करना है yo whatsapp apk | 

इसके बाद किसी भी लिंक पर क्लिक करके इसको बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है | डाउनलोड करने के बाद और install करते समय वही प्रोसेस करना होता है जो आप पुराने whatsapp में करते हैं | अगर अभी तक आप ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है तो जल्दी से कर लें | 

उम्मीद है yo whatsapp से जुड़ी यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी | अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसको सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें और मन में कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top