Signal App क्या है ? Signal App Features कौन - कौन से हैं ?

0

signal app - signal app क्या है ? signal app का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए और इस app में कौन - कौन से ऐसे फीचर्स हैं जो whatsapp में देखने को नहीं मिलते हैं यह सब जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा | 

signal app

इस समय सोशल मीडिया में केवल एक सोशल मेसेजिंग एप्प सबसे ज्यादा चर्चा में है जिसका नाम signal app है | यह एप्लीकेशन धीरे - धीरे यूज़र्स के बीच अपनी पहचान बना रहा है | वैसे देखा जाए तो लगभग सभी सोशल मेसेजिंग apps यूज़र्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं लेकिन इन दिनों signal app ने मार्किट में अपनी अलग पहचान बना ली है | 

signal app
signal-app 

यह एप्लीकेशन यह दावा करता है कि इनकी प्राइवेसी सभी सोशल मेसेजिंग apps से ज्यादा अच्छी है | हालांकि दुनिया के सबसे अमीर आदमी और Tesla कंपनी के मालिक Elon Musk ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करके सभी लोगों से signal app इस्तेमाल करने के लिए कहा है क्यूंकि यह एप्लीकेशन लगभग सभी apps से अलग है | इसलिए आज हम आपके लिए इस एप्लीकेशन की पूरी जानकारी लेकर आये हैं | आईये सबसे पहले जानते हैं कि signal app क्या है ?

Signal app क्या है ?

signal app को समझना बहुत आसान है | यह एक सोशल मेसेजिंग एप्लीकेशन है | अगर आप दूसरे एप्प्स जैसे whatsapp, facebook जैसे सोशल एप्प्स का इस्तेमाल करते हैं तो signal app को भी इनका अल्टरनेटिव समझ सकते हैं | हालांकि मूल रूप से इस एप्लीकेशन को भी चैटिंग के लिए ही बनाया गया है | 

यह भी पढ़ें - Google Task Mate Referral Code क्या है ? Google Task Mate से पैसे कैसे कमाएं ?

                   yo whatsapp क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

जबकि signal टीम का यह मानना है कि उनका यह एप्लीकेशन प्राइवेसी के मामले में whatsapp ही नहीं बल्कि सभी सोशल मेसेजिंग एप्प्स को टक्कर देता है | देखा जाए तो इस समय signal app अपने यूज़र्स को प्राइवेसी की पूरी गारंटी उपलब्ध करवा रहा है जो कि यूज़र्स की सबसे बड़ी जरूरत है | 

यह एप्लीकेशन धीरे - धीरे यूजर्स के बीच इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है कि एकदम से ज्यादा यूजर्स बढ़ने की बजह से इनका server पूरी तरह से डाउन हो चुका है | हालांकि यह एप्लीकेशन 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड की है और यह आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है | 

Signal app के फीचर्स 

1. Privacy 

बात करें अगर प्राइवेसी की तो सिग्नल एप्प ने सभी सोशल मेसेजिंग एप्प्स को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया है | लगभग हर दूसरे यूजर ने केवल प्राइवेसी के लिए ही सिग्नल एप्प में switch किया है | यह एप्लीकेशन यूजर की निजी जानकारी को भी पूरी तरह से प्राइवेट कर देता है | अभी तक प्राइवेसी के आधार पर इस एप्लीकेशन ने सभी दूसरे अल्टरनेटिव एप्प्स को पीछे छोड़ दिया है | इसीलिए अभी तक का सबसे सिक्योर एप्प केवल signal app को माना जा रहा है | 

2. Delete for Everyone

इस फीचर के माध्यम से यूजर अपने द्वारा किये गए मैसेज को सबके लिए डिलीट कर सकता है हालांकि बिना परमिशन के कोई भी यूजर किसी दूसरे यूजर को किसी भी ग्रुप में add नहीं कर सकता | यह सबसे अच्छा और सबसे अलग फीचर है जो कि लगभग सभी यूजर को पसंद आया है | 

3. Group Members 

यह फीचर सभी सोशल मेसेजिंग एप्प्स में पाया जाता है | हालांकि इस एप्लीकेशन में ग्रुप बनाकर सिर्फ 150 लोगों को जोड़ा जा सकता है | जबकि जल्दी ही नए अपडेट के साथ यह संख्या बढ़ा दी जायेगी | क्यूंकि बाकी सोशल मेसेजिंग एप्प्स की तरह ही यह एप्प भी पूरी तरह से फ्री है | इसमें भी यूजर बिना किसी शुल्क के मेसेज, फोटोज, वीडियो किसी भी ग्रुप या प्राइवेट चैट में सब फ्री में भेज सकता है | 

4. Pin Setup 

इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप 4 अंकों का एक pin setup कर सकते हैं जिससे कि आपकी परमिशन के बिना कोई भी इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा | पिन सेटअप के लिए सेटिंग्स में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती उसके लिए यह एप्प अपने आप ही इस फीचर को फ़्लैश करेगा | 

5. Chat Auto Delete

यह एक सबसे कमाल का फीचर है जो यूजर्स को इस एप्प को इस्तेमाल करने पर मिलेगा | वैसे तो यह एप्प हर यूजर का डाटा प्राइवेट कर के रखता है लेकिन फिर भी अगर आप की चैट बहुत पुरानी हो चुकी है तो वो अपने आप वहाँ से गायब हो जाएगी | जबकि दूसरे मेसेजिंग एप्प्स जैसे कि facebook, whatsapp में ऐसा बिलकुल भी देखना को नहीं मिलता है | 

हालांकि इसमें whatsapp जैसे पॉपुलर एप्प से बहुत कम फीचर हैं लेकिन बहुत जल्द इसमें ज्यादा से ज्यादा फीचर्स डाले जाएंगे क्यूंकि इसमें दिन - प्रतिदिन यूजर्स का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है | हर दिन हज़ारों लोग इस एप्लीकेशन के साथ जुड़ रहे हैं | 

Signal App का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए ?

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने whatsapp, instagram जैसे पॉपुलर एप्प्स को खरीद लिया है और whatsapp की नयी Policy {निति} के अनुसार whatsapp में यूजर्स का निजी डाटा दूसरे ख़रीदे गए प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जायेगा जो कि यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है इसीलिए हजारों से लाखों यूजर्स ने signal app की तरफ रुख किया है क्यूंकि इस एप्लीकेशन में प्राइवेसी की पूरी गारंटी मिलती है | 

यह एप्लीकेशन किसी भी यूजर का डाटा पूरी तरह से सिक्योर करके रखता है | अगर आपको एक full प्राइवेट मैसेंजर एप्लीकेशन चाहिए तो आपको यह एप्प जरूर इस्तेमाल करना चाहिए | 

उम्मीद है signal app से जुड़ी जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top