Samsung one ui 3.0 नए फीचर्स के साथ

0

one ui 3.0 - one ui 3.0 Samsung की तरफ से लांच कर दिया गया है तो अगर आप Samsung one ui 3.0 के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखें | 

one ui 3.0  

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सभी सुरक्षित होंगे इस मुश्किल समय में भी | हाल ही में Samsung कंपनी ने अपने सभी users के लिए officially one ui 3.0 के नाम से एक अपडेट जारी किया है जो कि बहुत बड़ा अपडेट है | आज हम इसी अपडेट के बारे में आपको बताने वाले हैं लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि one ui 3.0 आखिर है क्या ? 

one UI 3.0
one-UI-3.0

one ui 3.0 सैमसंग स्मार्टफोन में पाया जाने वाला UI Interface होता है जिसको स्मार्टफोन company के द्वारा कुछ समय के बाद निरंतर अपडेट किया जाता है | यूँ तो हर मोबाइल कंपनी का अलग - अलग Custom UI Interface होता है लेकिन आज हम केवल सैमसंग के one ui 3.0 के बारे में बात करने वाले हैं |

यह भी पढ़ें - New Whatsapp Features in 2020 - पूरी जानकारी हिंदी में  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग की तरफ से ऑफिशियली one ui 3.0 अपडेट रोल आउट कर दिया गया है जो कि users को मिलना शुरू भी हो चुका है लेकिन यह अपडेट अभी कुछ ही users को मिल पायेगा | 

आज हम उन सभी फीचर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो कि इस अपडेट के बाद users को मिलना शुरू हो चुके हैं | 

Improved Lock Screen

बात करें पहले फीचर की तो सैमसंग ने Lock Screen को पहले से बेहतर किया है | जिसमे Dynamic wallpaper से लेकर Auto wallpaper rotation फीचर users के लिए लांच किया गया है | इसके अलावा नए स्क्रीन widgets को भी add किया गया है जिससे मोबाइल इंटरफ़ेस ओर भी ज्यादा आकर्षित हो जाता है | 

Call Backgrounds 

अभी तक का शायद यह सबसे शानदार फीचर है | जिसमे users के द्वारा phone कॉल्स आने या जाने पर पीछे दिखने वाले call backgrounds को बदला जा सकता है इतना ही नहीं calls backgrounds में किसी फोटो की जगह वीडियो भी लगाया जा सकता है | 

Double Tap to On/Off

इस फीचर में user स्मार्टफोन को फ़ोन स्क्रीन पर Double Tap करके स्क्रीन को on ओर off कर सकता है हालांकि यह फीचर इतना नया नहीं है क्यूंकि यह दूसरे स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिल जाता है | 

Recycle Bin in Messages

Recycle Bin जैसे बेहतरीन फीचर को one ui 3.0 में add किया गया है जिसमे user के डिलीट किये गए messages Recycle Bin में 30 दिनों तक save रहेंगे | जबकि उन messages को 30 दिनों तक कभी भी restore किया जा सकता है | 

Permission Manager in Privacy

इस फीचर के माध्यम से user यह पता लगा सकता है कि कौन से Permissions किस एप्लीकेशन ने लिए हैं जबकि उन Permissions को user अपने हिसाब से बदल भी सकता है | हालांकि users के द्वारा अलग - अलग एप्लीकेशन के माध्यम से permissions को check किया जा सकता है | 

Notification History

जब भी हम अपना इंटरनेट डाटा on करते हैं तो हमें एक साथ ही बहुत सारी नॉटिफिकेशन देखने को मिलती हैं जिनको हम जल्दी - जल्दी में ऊपर से हटा देते हैं इससे कभी - कभी हमारी कुछ जरूरी नोटिफिकेशन भी गायब हो जाती हैं लेकिन अपडेट के बाद ऐसा बिलकुल नहीं होगा | अगर हमसे कोई जरूरी नोटिफिकेशन छूट भी गयी है तो उसको हम Notification History की मदद से दोबारा भी देख सकते हैं | 

App Widgets Shortcut

इस फीचर में किसी भी एप्लीकेशन के ऊपर long press करके App widget को फ़ोन स्क्रीन में direct add किया जा सकता है हालांकि पहले widgets सेटिंग्स में जा कर widgets को select करके home screen पर लाया जाता था | इस फीचर को एक प्रकार का widgets shortcut key भी कहा जा सकता है | 

New Notification Panel

Notification Panel को अब पूरी फ़ोन स्क्रीन पर देखा जा सकता है जबकि Notification Panel की Transparency को भी पहले से थोड़ा अलग किया गया है जिससे नोटिफिकेशन पैनल देखने में पहले के मुकाबले थोड़ा अलग सा दिखेगा | 

Camera UI

इस फीचर की मदद से कैमरा quality को improve किया गया है जिसमे अब कैमरा के Auto focus और Exposure को lock किया जा सकता है | यह फीचर फ़ोन कैमरा के Pro Mode में काम आने वाला है | 

हमे उम्मीद है कि आपको यह फीचर्स बहुत पसंद आये होंगे | इनमे से आपको सबसे अच्छा फीचर कौन सा लगा हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं | इसके अलावा यह अपडेट धीरे - धीरे सभी सैमसंग डिवाइस में देखने को मिल जायेगा | 

अगर one ui 3.0 से जुड़ा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर जरूर शेयर करें और कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top