New Whatsapp Features in 2020 - पूरी जानकारी हिंदी में

1

new whatsapp features : आज हम आपको new whatsapp features के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |तो अंत तक बने रहिये इस पोस्ट के साथ  | 

new whatsapp features

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब आशा करते हैं सब पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | जैसे कि हम सभी जानते हैं कि साल 2020 किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा है जबकि सभी उम्मीद यही लगा रहे हैं कि आने वाला नया साल सबके लिए अच्छा निकलेगा | 


new-whatsapp-features

new whatsapp features


हालांकि 2020 ख़त्म होने को है इसी बीच whatsapp की तरफ से users के लिए नए - नए फीचर्स लांच किये गए हैं | आज हम new whatsapp features के बारे में ही बात करने वाले हैं | वैसे तो whatsapp अपने users के लिए समय - समय पर अपडेट लाता रहता है लेकिन इस बार whatsapp एक ऐसा अपडेट लेकर आया है जिसमे बहुत सारे नए - नए फीचर्स को add किया गया है |

 whatsapp टीम की तरफ से यह अपडेट अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है | आज हम आपको whatsapp के इसी नए अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं तो आईये जानते हैं कि whatsapp में कौन - कौन से नए फीचर्स add किये गए हैं


Whatsapp Payments 

whatsapp की तरफ से यह फीचर अभी तक का सबसे अच्छा फीचर माना जा रहा है | जबकि इस फीचर की मदद से user कहीं भी और कभी भी UPI payments सीधे अपने whatsapp अकाउंट के माध्यम से कर पायेगा | user को इसमें केवल अपना बैंक अकाउंट add करना है जिससे UPI लेन - दें activate हो जायेगा हालांकि पहले कोई भी payment करने के लिए अलग किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता था | आप भी इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करें | 

New Wallpapers

whatsapp के इस फीचर में नए - नए wallpaers को add किया गया है जबकि अब अलग - अलग लोगों के लिए अलग - अलग wallpaper चैट सेक्शन में रखा जा सकता है | मान लीजिये आपके whatsapp में 10 लोग हैं तो आप हर एक के लिए चैट सेक्शन में अलग - अलग wallpaper set कर सकते हो | 

यह भी पढ़ें - iphone 12 vs iphone 11 कौन सबसे बेहतर ?

                   pubg is back - pubg मोबाइल आ रहा है वापिस

                   Paytm Payments Bank क्या है ? Paytm Payments Bank में अकाउंट कैसे बनाएं ?


Mute Always

यह फीचर एक बहुत ही अच्छा फीचर है जबकि यह फीचर लगभग सभी को पसंद आने वाला है | whatsapp में user किसी भी ग्रुप या किसी friend को अपने हिसाब से ज्यादा से ज्यादा एक साल के लिए mute कर पाते थे लेकिन नए फीचर में user किसी भी friend या ग्रुप को हमेशा के लिए भी mute कर सकता है इससे unwanted नोटिफिकेशन से छुटकारा मिल सकता है | 

New Storage Management Tool

इस फीचर की मदद से user हर एक ग्रुप और चैट का डाटा जैसे फोटोज, वीडियोस और रिकार्ड्स अलग से देख सकता है इतना ही नहीं user कभी भी स्टोर किया गया डाटा डिलीट भी कर सकता है हालांकि पहले ऐसा देखने को नहीं मिलता था क्यूंकि पहले हमे यह नहीं पता चलता था हमारा कौन सा ग्रुप कितना डाटा स्टोर कर रहा है | 

Group Voice Call or Video Call Limit Increased

whatsapp में यह फीचर बहुत पहले से दिया गया है लेकिन पहले user ज्यादा से ज्यादा केवल 4 लोगों से कनेक्ट हो पाते थे लेकिन इस फीचर के अपग्रेड होने के बाद अब users वीडियो कॉल्स में 8 लोगों से एक साथ कनेक्ट हो पाएंगे | जबकि इस फीचर के अपग्रेड होने के बाद आने वाले समय में Users एक साथ 50 लोगों के साथ भी कनेक्ट हो पाएंगे | 

Whatsapp Advanced Search

whatsapp सर्च के फीचर को Advance search में अपग्रेड किया गया है | यह भी एक बहुत ज्यादा usefull फीचर है जिसमें text messages से लेकर फोटोज और वीडियो भी फ़िल्टर करके एडवांस सर्च ऑप्शन में सर्च करके पता लगाया जा सकता है | 

Whatsapp Dark Mode

dark mode फीचर भी 2020 का एक लेटेस्ट फीचर है जिसको whatsapp अपने users के लिए लेकर आया है | अगर आप रात के समय में whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस फीचर के इस्तेमाल से आप अपनी आँखों को तेज रोशनी से बचा सकते हैं | 

Disappearing Messages

अगर user किसी एक चैट के लिए Disappearing Messages वाला फीचर Turn on कर देते हैं तो उस चैट के text 7 दिन के बाद डिलीट हो जाते हैं | यह एक एडवांस फीचर है जो users के लिए लांच किया गया है | 

अगर आप सब इन फीचर्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको केवल अपना whatsapp अपडेट करना होगा | एक तरह से कह सकते हैं कि whatsapp की तरफ से यह 2020 का एक बड़ा अपडेट है | 


उम्मीद है new whatsapp features के बारे में यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा | आपको यह आर्टिकल अगर पसंद आया है तो इसको सोशल मीडिया जैसे Platforms पर भी जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में भी जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment
To Top