Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Google Task Mate Referral Code क्या है ? Google Task Mate से पैसे कैसे कमाएं ?

google task mate referral code - google task mate referral code क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं यह जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी तो अंत तक यह पोस्ट जरूर पढ़ें | 

google task mate referral code

उम्मीद है आप सब बढ़िया और स्वस्थ होंगे | जब से कोरोना वायरस दुनिया में फैला है तब से लाखों लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है | हर दिन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा यही सर्च किया जाता है कि घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से पैसे कैसे कमाएं | यही सब देखते हुए Google ने एक नया दाँव खेला है | हाल ही में Google की तरफ से एक नया एप्लीकेशन मार्किट में लॉन्च किया गया है जिसका नाम है google task mate |

google-task-mate-referral-code

google task mate referral code

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन Google की तरफ से ऑफिशियली लॉन्च किया गया है जबकि यह एक पैसे कमाने वाली एप्प है | जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक task mate एप्प है जो कि कुछ task के ऊपर काम करती है |

आज हम आपको google task mate referral code के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से कुछ पैसे कमा सकते हैं | लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि google task mate क्या है ?

Google Task Mate क्या है ?

google task mate एक money making एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम छोटे - छोटे task पूरे करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्प अभी Beta वर्शन के साथ मार्किट में चल रहा है या यूँ समझ लीजिये कि इस एप्लीकेशन का मार्किट में अभी परिक्षण चल रहा है |

Google ने इस एप्प का Beta version इसलिए लॉन्च किया है ताकि वो मार्किट में ज्यादा से ज्यादा users आकर्षित कर सके | जबकि Google यह भी देख रहा है कि कितने users इस एप्लीकेशन का सही इस्तेमाल कर पाते हैं हालांकि google task mate Beta वर्शन केवल कुछ ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

यह भी पढ़ें - yo whatsapp क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

                   Samsung one ui 3.0 नए फीचर्स के साथ

 जबकि इस एप्लीकेशन के full वर्शन पर अभी काम चल रहा है जैसे ही इसका full वर्शन मार्किट में आएगा वैसे ही सभी users इस एप्लीकेशन को पूरी तरह से एक्सेस कर पाएंगे और छोटे - छोटे task से पैसे भी कमा पाएंगे | 

Google Task Mate से पैसे कैसे कमाएं ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि users task mate के माध्यम से छोटे - छोटे task करके पैसे कमा सकते हैं | लेकिन यह एप्प अभी Beta version में काम कर रही है इसीलिए यह एप्लीकेशन केवल कुछ ही users के लिए उपलब्ध करवाई गयी है | 

Google की तरफ से केवल कुछ users को Google Task Mate Referral Code दिया गया है जिसके माध्यम से ही इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया जा सकता है हालांकि बहुत से users को यह referral code मिल भी चुका है और बहुत से users referral code मिलने का इंतजार भी कर रहे हैं | 

दूसरी तरफ बात करें इस एप्प की तो इसमें छोटे - छोटे task दिए गए होते हैं जिनको आपको पूरा करने पर पैसे मिलते हैं | उदाहरण के लिए जैसे अपनी आवाज़ में कोई sentence रिकॉर्ड करना, पास वाली किसी दूकान की फोटो लेना, किसी Survey के जवाब देना आदि छोटे - छोटे task पूरे करके पैसे कमाए जा सकते हैं | 

हम यह नहीं कहते कि इस एप्प से एक क्लिक में लाखों रूपये कमाए जा सकते हैं लेकिन हाँ अगर आप निरंतर इन task को पूरा करते रहेंगे तो ज्यादा से ज्यादा पैसे इस एप्प से कमाए जा सकते हैं | उम्मीद यही है कि task mate का full version भी जल्दी ही मार्किट में लॉन्च हो जायेगा उसके बाद सभी यूजर इस एप्लीकेशन का पूरा एक्सेस ले पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे | 

Google Task Mate को डाउनलोड कैसे करें ?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है | हालांकि यह एप्लीकेशन अभी तक केवल एंड्राइड users के लिए उपलब्ध है क्यूंकि task mate Beta वर्शन में उपलब्ध है लेकिन जल्दी ही यह एप्प IOS users के लिए भी आने वाली है | 

सबसे पहले play store पर जाएँ और टाइप करें task mate | एप्प को डाउनलोड करें | 

डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को run करें | 

अपनी भाषा का चयन करें व उचित ईमेल id दर्ज करें | 

अगर आपके पास google task mate referral code उपलब्ध हुआ है तो दर्ज करके एप्प को full run करें | 

उम्मीद है google task mate referral code से सम्बंधित दी गयी इस जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें | 


Post a Comment

0 Comments

Ad Code