iphone 12 vs iphone 11 - आज आप जानेंगे कि iphone 12 vs iphone 11 में कौन सा iphone सबसे बेहतर है जिसको खरीद कर आप फायदे में रहें | अगर आप इन दोनों phones की सारी जानकारी चाहते हैं तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें |
iphone 12 vs iphone 11
हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब बहुत अच्छे और सुरक्षित होंगे | टेक्नोलॉजी हमें इतना आगे लेकर जा चुकी है कि आज के इस दौर में इसके बिना सब कुछ नामुमकिन सा लगता है | टेक्नोलॉजी कंपनियां हर महीने कुछ न कुछ ऐसा नया लेकर आती हैं जो लंबे समय तक चर्चा में रहता है |
 |
iphone 12 vs iphone 11 |
आज कल सभी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने आप को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं इसलिए हर कंपनी कुछ न कुछ बेहतर लेकर आती रहती हैं जिससे कि कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके | इसलिए आज हम इस पोस्ट में टेक्नोलॉजी के ऊपर ही आपको जानकारी देने वाले हैं |
दरअसल हाल ही में सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक Apple कंपनी ने अपना नया iphone 12 मार्किट में लॉन्च किया है जिनमे iphone 12 सीरीज में iphone 12, iphone 12 mini, iphone 12 pro और iphone 12 pro max को मार्किट में लॉन्च किया है | जबकि iphone 11 को भी मार्किट में आये हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और देखने में भी iphone 11, iphone 12 से ज्यादा अलग नहीं है |
इसी बीच कस्टमर्स में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि iphone 12 vs iphone 11 में से आखिर कौन सा iphone ज्यादा बेहतर है | आईये जानते हैं iphone 11 और iphone 12 के सभी फीचर्स के बारे में जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कौन सा फ़ोन ज्यादा बेहतर होगा |
{iphone 12 vs iphone 11} स्क्रीन साइज ➤
निश्चित रूप से लेटेस्ट iphone को बड़े स्क्रीन साइज में एप्पल इस बार लेकर आया है | जहां iphone 12 mini को सबसे छोटी स्क्रीन 5.4 इंच के साथ मार्किट में लांच किया है | इसके अलावा iphone 12 और iphone 12 pro दोनों को 6.1 की बड़ी स्क्रीन के साथ लांच किया है जबकि iphone 12 pro max को सबसे बड़े स्क्रीन साइज 6.7 इंच में लांच किया है और यह अभी तक एप्पल की तरफ से सबसे बड़ी स्क्रीन का फ़ोन है |
जबकि दूसरी तरफ iphone 11 को 6.1 इंच के साइज में iphone 11 pro को 5.8 इंच के साइज में और iphone 11 pro max को 6.5 इंच के बड़े डिस्प्ले साइज में लांच किया गया है | इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों iphones के स्क्रीन साइज में हमे ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा |
{iphone 12 vs iphone 11} 5G कनेक्टिविटी ➤
बात करें एप्पल के लेटेस्ट iphones की तो iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro और iphone 12 pro max सभी में 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 5G अभी तक का सबसे लेटेस्ट और सबसे फ़ास्ट नेटवर्क है | हालांकि अभी कुछ ही देशों में 5G नेटवर्क्स की सुविधा मिली है लेकिन यह आंकड़ा तेजी से बढ़ भी रहा है |
वहीँ दूसरी ओर iphone 11 के किसी भी हैंडसेट में 5G नेटवर्क की सुविधा नहीं दी गयी है उनमे हम केवल 4G नेटवर्क्स और 4G इंटरनेट का ही इस्तेमाल कर सकते हैं |
{iphone 12 vs iphone 11} प्रोसेसर और हार्डवेयर परफॉरमेंस ➤
एप्पल कंपनी यह दावा करती है कि उनका लेटेस्ट iphone में दिया गया A14 Bionic प्रोसेसर अभी तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है जो कि बैटरी बैकअप को बढ़ा देगा और कम पावर की खपत करेगा इसके आलावा इससे परफॉरमेंस में भी बढ़ोत्तरी होगी |
दूसरी तरफ iphone 11 में A13 Bionic Chip का फ़ास्ट प्रोसेसर दिया गया है जो कि iphone 12 से ज्यादा फ़ास्ट नहीं होगा |
{iphone 12 vs iphone 11} कैमरा अपग्रेड ➤
बात करें अगर कैमरा की तो पिछले साल के iphone 11 के मुकाबले iphone 12 में दिया गया कैमरा ज्यादा बेहतर है हालांकि देखने में दोनों iphones का कैमरा लगभग एक समान है लेकिन iphone 12 में नया HDR mode देखने को मिलेगा जिससे डार्क स्क्रीन में भी बेहतर फोटोस क्लिक किये जा सकेंगे |
इसके आलावा इसके ultrawide mode और सेल्फी कैमरा से भी नाईट mode फोटोज क्लिक किये जा सकते हैं | केवल iphone 12 pro max में 2.5x कैमरा ज़ूम की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है बाकी सभी में 2x कैमरा ज़ूम उपलब्ध करवाया गया है |
बात करें दोनों iphones की तो इनमे ज्यादा अंतर नहीं है हालांकि फिर भी कहा जा सकता है कि iphone 12, iphone 11 की तुलना में ज्यादा बेहतर है लेकिन बात करें परफॉरमेंस की तो दोनों phones बेस्ट है |
उम्मीद है iphone 12 vs iphone 11 के बारे में यह आर्टिकल आपको बहुत अच्छा लगा होगा | यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जरूर शेयर करें और कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें |
0 Comments
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.