pubg is back - pubg मोबाइल आ रहा है वापिस

2

pubg is back - pubg is back , pubg क्यों हुआ था बैन | pubg मोबाइल गेम कब आ रहा है वापिस | इन सब की जानकारी आपको इसी पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है | तो चलिए शुरू करते हैं | 

pubg is back 

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद है सभी बहुत अच्छे और सुरक्षित होंगे | स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में एक नए आर्टिकल के साथ | pubg is back इस समय सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यही देखने को मिल रहा है | लेकिन अभी तक ऑफीशियली यह बताया नहीं गया है कि pubg कब वापस आ रहा है | 


pubg-is-back
pubg-is-back

हम सभी यह जानते हैं कि हर समय सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है  जबकि समय-समय पर यह बदलता भी रहता है इस समय सोशल मीडिया पर pubg is back  नाम फिर से वायरल हो रहा है और यह इसलिए वायरल हो रहा है क्यूंकि PUBG गेम भारत में फिर से वापस आ रहा है जी हां यह बिल्कुल सच है आज हम आपको इसी के ऊपर सारी जानकारी देने वाले हैं तो बने रहिए हमारी पोस्ट के साथ | 

pubg मोबाइल क्यों हुआ था बैन ?

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि भारत और चीन के विवाद के चलते भारत ने बहुत सारे चीनी apps को बंद कर दिया था जिसमें से एक pubg मोबाइल भी था | हालांकि pubg मोबाइल गेम एक साउथ कोरियन कंपनी Bluehole का बनाया हुआ गेम है लेकिन pubg में गेमिंग कंपनी Tencent कंपनी का भी कुछ शेयर था जबकि उसी शेयर के आधार पर Tencent कंपनी के माध्यम से भारत में pubg को लॉन्च किया गया था | 

यह भी पढ़ें - Paytm Payments Bank क्या है ? Paytm Payments Bank में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Paytm Credit Card क्या है ? Paytm Credit Card कैसे apply करें |

जबकि सभी भारतीय users का गेमिंग data भी चीनी गेमिंग कंपनी Tencent में ही store होता था | इसीलिए भारत और चीन के विवाद के चलते pubg मोबाइल गेम को बंद कर दिया गया था | जैसे कि सभी जानते हैं कि pubg मोबाइल गेम को खेलने वाले लाखों नहीं करोड़ों लोग हैं | 

लेकिन जब से यह गेम भारत में बैन हुआ था तभी से pubg official कंपनी Bluehole को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है क्यूंकि pubg मोबाइल एक ऐसा गेम था जो भारत में बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक खेला जाता था ऐसे में इस गेम के users अकेले भारत में ही करोड़ों तक थे | तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि pubg भारत से कितनी कमाई करता था | 

लोगों को यह गेम इतना पसंद था कि बैन होने के बाद भी काफी लोगों ने इस गेम को VPN की मदद से खेला है जबकि कुछ लोगों ने तो इसके अलग - अलग versions का भी इस्तेमाल किया है | इसीलिए pubg कंपनी Bluehole ने इस गेम को भारत में फिर से उतारने का प्रस्ताव रखा है | 

pubg मोबाइल कब आ रहा है वापिस ?

pubg users के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यही है कि pubg मोबाइल गेम दोबारा से भारत में वापिस आ रहा है जबकि यह इंडियन version के साथ भारत में लॉन्च होने जा रहा है और इस गेम का नाम बदलकर pubg मोबाइल India रख दिया गया है | ऐसा शायद पहली बार हो रहा है कि एक ही गेम का data दो अलग - अलग देशों में officially store किया जा रहा है | 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि pubg भारत में एक कंपनी के रूप में पंजीकृत हो चुकी है और वो कंपनी अब PUBG India Pvt. Ltd के नाम से जानी जाएगी | Bluehole कंपनी के द्वारा अभी officially यह बताया नहीं गया है कि pubg भारत में किस दिन या किस तारीख को लॉन्च किया जायेगा 

लेकिन उम्मीद यही है कि यह गेम जल्दी ही भारतीय users को खेलने को मिल जायेगा | जबकि अब इस गेम का बनने वाला सारा data भी भारत में ही store किया जायेगा जिससे सभी users का गेम data भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा जिसे कोई चुरा भी नहीं पायेगा | 

उम्मीद है आपको हमारा यह लेख pubg is back जरूर पसंद आया होगा और pubg के आने की सारी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गयी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

2 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment
To Top