Paytm Payments Bank क्या है ? Paytm Payments Bank में अकाउंट कैसे बनाएं ?

1

paytm payments bank - paytm payments bank क्या है, paytm payments bank के क्या - क्या फायदे हैं, यह कैसे काम करता है और paytm payments bank में अकाउंट कैसे बनाएं इन सब की जानकारी आपको इसी पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है | 

paytm payments bank

तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सभी अच्छे और पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | paytm का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा और उम्मीद है कि paytm के बारे में आप सभी विस्तार से जानते भी होंगे | paytm कंपनी ने ही नवंबर 2017 में paytm payments bank की शुरुआत की थी | 



paytm payments bank
paytm-payments-bank

जबकि साल 2020 तक पहुँचते - पहुँचते paytm payments bank ने लाखों users को आकर्षित किया है | इसीलिए paytm कंपनी ने समय - समय पर अपने users के लिए नए - नए और unique फीचर्स उपलब्ध करवाए हैं | paytm payments bank की शुरुआत तो 3 साल पहले ही हो चुकी थी लेकिन इस बैंक ने 2020 में ही सबसे ज्यादा Customers बनाये हैं | 

कहने को तो मार्किट नए पुराने बैंकों से भरी पड़ी है लेकिन paytm payments bank पूरी तरह से बाकि सब से अलग है | paytm payments bank की सबसे ख़ास बात यह है कि इस बैंक की कोई भी branch या शाखा नहीं है यह बैंक ऑनलाइन ही अपनी गतिविधियाँ देखता है | 

यह भी पढ़ें - Paytm Credit Card क्या है ? Paytm Credit Card कैसे apply करें |

                  Paytm Mini Store क्या है ? कैसे देगा दूसरे app store को टक्कर ?

जबकि customers भी इस बैंक को कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से ही इस्तेमाल कर सकते हैं | जबकि भारत में ऐसा पहली बार हो रहा कि कोई बैंक customer बैंकिंग लेन - देन अपने घर पर बैठ कर आराम से कर रहा है | 

paytm payments bank के आने से पहले यह सब मुमकिन नहीं था | इस बैंक के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं लेकिन सबसे पहले यह जान लेते हैं कि paytm payments bank क्या है ?


paytm payments bank क्या है ?

paytm payments bank एक ऐसा बैंक है जिसका काम अपने ग्राहकों को सारी बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है | यह बैंक इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही अपना काम करता है जबकि भारत का यह सबसे पहला ऐसा बैंक है जिसको ग्राहक कहीं भी बैठ कर इस्तेमाल कर सकते हैं या इसकी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं | 

इसमें ग्राहक 0 बैलेंस से भी अपना खाता या account open करवा सकते हैं और उस खाते को 0 बैलेंस के साथ भी maintain रख सकते हैं | 

केवल आप एक निश्चित एप्लीकेशन की मदद से पेटीएम बैंक को अपने घर पर बैठकर इस्तेमाल कर सकते हैं देखने में यह शायद आपको थोड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन यह बहुत ज्यादा आसान है | और अगर आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल पहले से करते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा आसान होने वाला है | 

आसान शब्दों में कहें तो पेटीएम पेमेंट बैंक ऑनलाइन एक प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी एक निश्चित ऐप के माध्यम से किया जा सकता है | 


paytm payments bank के क्या - क्या फायदे हैं ?

paytm payments bank में नया खाता खोलने का कोई भी चार्ज या फीस ग्राहकों से नहीं ली जाती | कस्टमर्स कहीं भी और कभी भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं | 

∎ paytm payments bank में प्रतिवर्ष 4 साल की वार्षिक दर से कस्टमर्स को ब्याज दिया जाता है जिसका भुगतान महीने के अंत में कस्टमर के बैंक अकाउंट में किया जायेगा | 

 paytm payments bank में कस्टमर को निशुल्क लेन - देन और मासिक बैलेंस मेन्टेन रखने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती | 

 इस बैंक के द्वारा ग्राहकों को ऑनलाइन ही पासबुक की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है जिसमे ग्राहक कभी भी अपनी की गयी Transactions देख सकते हैं | 

 अगर आप paytm इस्तेमाल करते हैं तो आप paytm KYC के बारे में भी जरूर जानते होंगे जबकि बिना KYC के भी आप UPI money Transfer का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

 paytm payments bank द्वारा दी जाने वाली वॉलेट सेवायें RBI {Reserve Bank of India} के निर्देशों के तहत संचालित होती हैं जिससे आपके लेन - देन पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे | 

 paytm payments bank अपने ग्राहकों को डिजिटल डेबिट कार्ड भी उपलब्ध करवाता है वो भी बिना कोई पैसे दिए जबकि अगर किसी ग्राहक को फिजिकल डेबिट कार्ड चाहिए तब वह केवल 250 रूपये के minimum चार्ज के ऊपर प्राप्त कर सकता है | 

 इससे लघु और मध्यम उद्योगों के लोग मुफ्त में अपना खाता खोलने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | 

इस बैंक के द्वारा ग्राहक अपने चालू खाते में कितनी भी बार पैसे जमा कर सकते हैं यह सुविधा उन दुकानदारों के लिए अत्यधिक मददगार है जिनको हर रोज निश्चित भुगतान प्राप्त होता है | 


paytm payments bank में खाता {Account} कैसे बनाएं ?

सबसे पहले अपना paytm एप्लीकेशन open करें और होमपेज में ही बैंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें | 

उसके बाद सभी शर्तों को पढ़ने के बाद proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी Terms and Conditions पर Tick करें | 

अब next ऑप्शन में आपको 4 अंकों का एक paytm pass code दर्ज करना होगा और उसे कन्फर्म करें | 

अब next ऑप्शन में अपना कोई भी Nominee select करें आप Nominee select किये बिना भी I do no want to add nominee पर क्लिक कर के आगे बढ़ सकते हैं | 

ऊपर की सभी information देने के बाद आपका paytm सेविंग खाता open हो जायेगा लेकिन अगर आपकी paytm KYC पूरी नहीं हुई है तो आप account open नहीं कर सकते इसलिए हो सके तो सबसे पहले अपनी paytm KYC पूरी कर लें उसके बाद ही apply करें | 

उम्मीद है paytm payments bank की पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी और यह आर्टिकल भी आपको जरूर पसंद आया होगा | 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें ताकि सबके पास यह जानकारी पहुँच सके और आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment
To Top