Paytm Credit Card क्या है ? Paytm Credit Card कैसे apply करें |

4

paytm credit card - paytm credit card क्या है ? यह कैसे काम करता है, paytm credit card apply कैसे करें और paytm क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या - क्या हैं इन सब की जानकारी हम आपको इसी पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं | 

Paytm Credit Card

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सभी सुरक्षित होंगे | हाल ही में Paytm ई - कॉमर्स कंपनी ने एक नया अपडेट लॉन्च किया है जिसमे सभी Paytm users के लिए paytm credit card की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है इतना ही नहीं Paytm की तरफ से यह क्रेडिट कार्ड पूरी दुनिया में मान्य होगा |


paytm credit card
paytm-credit-card

 कुछ समय पहले Paytm ने अपने users के लिए Digital और Physical डेबिट कार्ड भी लॉन्च किया है जिससे Paytm users की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है जबकि काफी संख्या में users इन फीचर्स से खुश भी हैं और अब Paytm ई - कॉमर्स कंपनी ने paytm credit card जैसे फीचर को भी लॉन्च कर दिया है | 

paytm क्रेडिट कार्ड के आने से users को डेबिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा ऑफर्स और कैशबैक मिलेंगे जिससे users को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है | customers satisfaction को ध्यान में रखते हुए paytm ई - कॉमर्स कंपनी ने बहुत ही जल्दी डेबिट कार्ड की सुविधाओं के साथ paytm credit card फीचर को भी users के लिए लॉन्च किया है | सबसे पहले जान लेते हैं कि paytm credit card क्या है और यह कैसे काम करता है


paytm credit card क्या है ?

paytm credit card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो मूल रूप से paytm users के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है जबकि paytm credit card दूसरी कंपनी के क्रेडिट cards की तरह ही काम करता है लेकिन कुछ फीचर्स की बात करें तो paytm क्रेडिट कार्ड दूसरे क्रेडिट cards से बहुत ज्यादा अलग है | जबकि इस क्रेडिट कार्ड का नाम paytm first credit card रखा गया है और इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पूरी दुनिया में कहीं भी किया जा सकता है | 

paytm ने अपने इस क्रेडिट कार्ड को City Bank के साथ मिलकर बनाया है जबकि इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स, कैशबैक और अन्य सुविधाएं भी paytm, City Bank के साथ मिलकर ही users को उपलब्ध करवाएगा | 


paytm credit card कैसे काम करता है ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि paytm credit card केवल paytm users के लिए ही बनाया गया है लेकिन इसको Visa नेटवर्क कंपनी के साथ ही Attach किया गया है तो यह क्रेडिट कार्ड भी दूसरे Visa क्रेडिट cards के networks की ब्रांडिंग के साथ ही काम करेगा | इसके साथ ही users paytm क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं | 

यह भी पढ़ें - Paytm Mini Store क्या है ? कैसे देगा दूसरे app store को टक्कर ?

                FAU-G क्या है ? कैसे देगा PUBG को टक्कर ? पूरी जानकारी हिंदी में

               Android 11 क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

जहां paytm डेबिट कार्ड का इस्तेमाल केवल भारत में ही किया जा सकता है वहीँ paytm क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भारत सहित पूरी दुनिया के किसी भी देश किया जा सकेगा | इसके आलावा paytm users क्रेडिट कार्ड को उस दुकान पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो Visa कार्ड सुविधा स्वीकार करते हों | 

paytm credit कार्ड कैसे apply करें ➤

अगर आप paytm डेबिट कार्ड पहले ही ले चुके हैं तो आपको paytm credit कार्ड apply करने में भी ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा केवल आपको एक छोटा सा प्रोसेस करना है जबकि बाकि का काम paytm आपके लिए खुद ही कर देगा | 

paytm क्रेडिट कार्ड के लिए user सिर्फ ऑफिसियल paytm एप्लीकेशन के माध्यम से ही apply कर सकते हैं | 

सबसे पहले paytm एप्लीकेशन ओपन करें उसके बाद सर्च बार पर क्लिक करें | 

अब सर्च बार में type करें paytm credit card उसके बाद इसी नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें | 

  उसके बाद पेज scroll करें और apply now पर क्लिक करें | 

  apply now पर क्लिक करने के बाद next ऑप्शन पर जाएँ और अपने बारे में सारी जानकारी दे दें जैसे कि अपना नाम, PAN कार्ड, Occupation आदि इनफार्मेशन देनी होगी | 

  उसके बाद join waitlist पर क्लिक कर दें | सारी इनफार्मेशन देने के बाद आपको केवल इन्तजार करना होगा जैसे ही क्रेडिट कार्ड available होगा आपको notify कर दिया जायेगा | 

आपको केवल यही सारा प्रोसेस करना है उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड issue हो जायेगा | paytm डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड apply करने का लगभग एक जैसा ही प्रोसेस है और बेहद आसान भी है | इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि paytm क्रेडिट कार्ड के लिए आप कहीं से और किसी भी जगह से apply कर सकते हैं | 

अभी तक आपने जाना कि paytm क्रेडिट कार्ड क्या है यह कैसे काम करता है और इस क्रेडिट कार्ड को किस प्रकार apply किया जा सकता है अब आप जानेंगे कि paytm क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या - क्या हैं

paytm क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या - क्या हैं ?

paytm क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है जैसे कि ग्राहकों को loan लेना पहले से ज्यादा आसान हो जायेगा क्यूंकि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से users की loan Eligibility बढ़ती रहेगी | 

paytm क्रेडिट कार्ड केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी देश में इस्तेमाल किया जा सकता है दूसरी ओर paytm डेबिट कार्ड केवल भारत में ही इस्तेमाल किया जा सकता है तो अगर आप कहीं विदेश में भी होंगे तब भी आप paytm क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बखूबी कर पाएंगे | 

अगर आप paytm क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो paytm कंपनी की तरफ से आपको शॉपिंग के हर आर्डर पर कैशबैक मिलेगा | यह कैशबैक ग्राहकों को 5% तक दिया जायेगा | 

अगर ग्राहक paytm क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो उसके लिए ग्राहक को 500 रूपये तक प्रति वर्ष चुकाने पड़ते हैं लेकिन अगर ग्राहक उसी क्रेडिट कार्ड से एक साल में 50 हजार तक के लेन - देन या शॉपिंग कर लेते हैं तो उनको 500 रूपये चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा | 

इस क्रेडिट कार्ड के साथ - साथ Passbook भी digitally ही उपलब्ध करवाई जाएगी इससे ग्राहकों को कहीं भी Physical Passbook का झंझट नहीं होगा | 

paytm क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के साथ - साथ EMI ऑप्शन भी उपलब्ध करवाता है जिससे ग्राहकों को शॉपिंग करना ओर भी ज्यादा आसान हो जायेगा | 

ग्राहक paytm क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 4 महीने में 10,000 तक की शॉपिंग या खर्च करते हैं तो उन ग्राहकों को paytm की तरफ से 10,000 तक का प्रोमो कोड उपलब्ध करवाया जायेगा यही प्रोमोकोड एक ऑफर की तरह ही काम करेगा | 

paytm क्रेडिट कार्ड को आप घर बैठे भी apply कर सकते हैं उसके लिए आपको कहीं आना - जाना भी नहीं पड़ेगा | 

उम्मीद है आपको paytm credit card के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसको सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में भी जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

4 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

  1. I'm going to apply. Thanks for the information by the way.

    ReplyDelete
  2. This approach is fundamentally flawed for a number of reasons, the biggest of which is that it allows prospective providers to perpetuate any exorbitant fees charged by the last.Firearms Credit Card Processing

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top