pubg alternative games -PUBG क्यों हुआ बैन ? pubg alternative games कौन - कौन से हैं और यह सब हम आपको इसी पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं इस पोस्ट में आपको सब कुछ विस्तार से बताया जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं |
pubg alternative games
हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अच्छे और अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट www.jaan-kari.com पर | हाल ही में भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए फिर से चीन के 118 Apps को पूरी तरह से बैन कर दिया है | आप यह भी जानते होंगे कि यह पहली बार नहीं हो रहा है
Pubg Alternative Games -PUBG क्यों हुआ बैन ?
इससे पहले भी भारतीय सरकार ने चीन के 59 Apps पर प्रतिबन्ध लगा दिया था और अब यह दूसरी बार है जो भारतीय सरकार ने फिर से चीन के भारी - भरकम 118 Apps को पूरी तरह से बैन किया है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन 118 एप्लीकेशन में कुछ ऐसी ऑनलाइन Games भी हैं जिनको भारत सरकार ने बैन किया हुआ है उन Games के अंदर और इन सभी 118 बैन हुए Apps के अंदर सबसे ज्यादा चर्चा में PUBG मोबाइल गेम है | इस गेम को भारत में काफी ज्यादा लोग खेलते थे जबकि यह गेम सबसे ज्यादा युवाओं में चर्चित था लेकिन फिर भी इस गेम को लगभग हर उम्र के लोग खेलते थे क्यूंकि इस गेम का gameplay ही इतना अच्छा था कि इसकी तरफ हर कोई आकर्षित हो जाता था |
लेकिन भारत सरकार ने हाल ही में इस गेम को भी बैन कर दिया है | क्यूंकि भारत सरकार का यह दावा है कि चीन अपने बनाये हुए Apps और Games के माध्यम से भारतीय ख़ुफ़िया डाटा चोरी करने की कोशिश कर रहा है इसलिए समय रहते भारतीय सरकार ने PUBG के साथ ही 118 अलग - अलग Apps को भी बैन कर दिया है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी चीन देश पर भारतीय ख़ुफ़िया कीमती डाटा चोरी करने का आरोप लग चुका है | इसलिए इस बार भारतीय गवर्नमेंट भी पूरी तरह से सतर्क है और धीरे - धीरे सभी Chinese Apps को बैन कर रही है | सबसे पहले जानते कि भारत सरकार ने PUBG जैसी अत्यधिक खेलने वाली गेम को क्यों किया है बैन |
PUBG क्यों हुआ बैन ?
हाल ही में PUBG बैन होने पर इस गेम को खेलने वाले सबसे ज्यादा दुखी हैं लेकिन भारतीय गवर्नमेंट का PUBG को बैन करना इसका पूरी तरह से Chinese होना नहीं है जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG मोबाइल जैसी गेम को चीन ने नहीं बल्कि साउथ कोरिया देश की 'Bluehole' वीडियो गेम कंपनी ने बनाया है फिर भी इस गेम को बैन किया गया
क्यूंकि इस PUBG मोबाइल गेम का 10 से 15% शेयर चीन का था और धीरे - धीरे चीन इस गेम को खरीदने की भी सोच रहा था ताकि यह गेम पूरी तरह से एक Chinese गेम बन जाये | इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय गवर्नमेंट ने PUBG मोबाइल को भी बैन करने का फैसला लिया है |
लेकिन 'Bluehole' कंपनी का यह भी दावा है कि अगर PUBG भारत देश में बैन होती है तो चीन के शेयर को खत्म कर दिया जायेगा और दोबारा से इसे भारत में लांच किया जायेगा लेकिन यह कब तक होगा इसका अभी कुछ भी पता नहीं है पर उम्मीद यही है कि PUBG मोबाइल दोबारा से भारत में जल्दी ही लांच किया जायेगा | तो यही कारण है PUBG के भारत में बैन होने का |
अब जानते हैं कि Pubg Alternative Games कौन - कौन से हैं जिनको खेल कर भी आप PUBG जैसा आनंद उठा सकते हैं | जबकि यह सभी बैटल Games PUBG मोबाइल जैसी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पायी हैं |
1. Call of Duty Mobile ➤
 |
Pubg Alternative Games |
PUBG के बंद होने पर सबसे ज्यादा लोगों ने जिस गेम में स्विच किया है वो Call of Duty Mobile ही है | PUBG के बाद सबसे ज्यादा कोई Battle गेम लोगों ने पसंद किया है तो वो यही गेम है | यह गेम भी PUBG की तरह ही काम करता है जबकि इस गेम में PUBG मोबाइल के मुकाबले ज्यादा High ग्राफ़िक्स हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह गेम PUBG मोबाइल से साइज में थोड़ा छोटा है |
Call of Duty Mobile गेम का साइज लगभग 1.45GB के आसपास तक का है जबकि इस गेम का मोबाइल version हाल ही में 30 सितम्बर 2019 को लांच किया गया था | यह एक Full एक्शन Loaded गेम है | अगर आपने अभी तक इस गेम को नहीं खेला तो आपको जरूर यह गेम try करना चाहिए |
2. Modern Ops - Online FPS ➤
 |
Pubg Alternative Games |
इस गेम के बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन यहां इस गेम के बारे में जानकर आप इस गेम को जरूर खेलना पसंद करेंगे | PUBG बैन होने पर मार्किट में बहुत सारी बैटल और एक्शन गेम्स लांच हो रही है लेकिन फिर भी यह गेम अभी भी बहुत सारे लोगों के लिए अनजान है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग Call of Duty की तरह ही काम करता है | जबकि इस गेम के ग्राफ़िक्स भी देखने में कहीं न कहीं Call of Duty गेम की तरह ही हैं | धीरे - धीरे यह गेम भी मार्किट में अपनी जगह बना रहा है |
इस गेम का साइज केवल 422mb का है जो कि बहुत ज्यादा कम है जबकि इस गेम को भी अभी पिछले साल 19 मार्च 2019 को ही मार्किट में लांच किया गया है यह भी एक एक्शन बैटल गेम है | इस गेम को भी आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं |
3. Garena Free Fire ➤
 |
Pubg Alternative Games |
अगर इस गेम को आपने खेला नहीं है तो इस गेम के बारे में आपने सुना तो जरूर होगा क्यूंकि मार्किट में केवल यही एक ऐसी गेम है जिसने PUBG गेम जैसी लोकप्रियता हासिल की है हालांकि इस गेम के ग्राफ़िक्स PUBG मोबाइल गेम से थोड़े कम हैं लेकिन यह गेम Play Store की सबसे ज्यादा डिमांडिंग गेम है | इस गेम के चर्चित होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि साइज में PUBG मोबाइल गेम के मुकाबले बहुत कम है मतलब लगभग आधा है |
इस गेम का साइज महज 580mb तक का है जो कि बहुत कम है जबकि इस गेम को 20 नवंबर 2017 को Play Store में उतारा गया है | यह सभी Games Play Store पर उपलब्ध हैं जिनको आप कभी भी और कहीं भी डाउनलोड कर सकते हैं जबकि यह सभी Games फ्री भी हैं |
उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट pubg alternative games जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें |
0 Comments
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.