FAU-G क्या है ? कैसे देगा PUBG को टक्कर ? पूरी जानकारी हिंदी में

5

FAU-G क्या है ? - FAU-G क्या है ? FAU-G गेम मार्किट में कब लॉन्च किया जायेगा और यह गेम कैसे देगा PUBG मोबाइल गेम को टक्कर और क्या इस गेम को PUBG का बेस्ट Alternative गेम माना जाएगा | इन सब की जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं | 

FAU-G क्या है ?

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है इस मुश्किल समय में भी सब अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट www.jaan-kari.com पर | जब से भारतीय गवर्नमेंट ने चीन के 118 अलग - अलग Apps को बैन किया है 

तभी से सबसे ज्यादा लोग इसी बात से डरे हुए कि आने वाले समय में पता नहीं कब कौन सी जरूरी एप्लीकेशन बैन हो जाए नहीं कहा जा सकता क्यूंकि भारतीय सुरक्षा Agencies ने चीन के ऊपर यह दावा किया है कि चीन के द्वारा लगातार भारतीय ख़ुफ़िया डाटा चुराने का प्रयास किया जा रहा है | जबकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है क्यूंकि आये दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिल रहा है | 

लेकिन फिर भी लोगों को 118 apps के भारत में बैन होने का इतना दुःख नहीं है जितना PUBG मोबाइल के बैन होने का दुःख है | भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बैटल रॉयल गेम के लिए इतना ज्यादा हड़कंप मचा हो | लोग PUBG के बैन होने से इतने ज्यादा हताश हैं कि उन्होंने सरकार तक बदलने की मांग कर दी है | केवल PUBG मोबाइल ही एक ऐसा गेम है जो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर और वायरल गेम था | जबकि यह गेम केवल भारत से ही करोड़ों की कमाई करता था | 

FAU-G-kya-hai
FAU-G क्या है ?

लेकिन इस गेम के अचानक से बैन होने पर भारी मात्रा में लोग सदमे में हैं | मार्किट में बहुत सारी बैटल Games ऐसी हैं जो PUBG के जैसा ही काम करती हैं लेकिन हूबहू PUBG गेम जैसी नहीं हैं | क्यूंकि PUBG मोबाइल एक ऐसा गेम था जो मार्किट की सारी Games को मिलाकर सबसे अलग और इंटरेस्टिंग था इसलिए लोग इस गेम को खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते थे | 

जैसे ही भारत में PUBG मोबाइल गेम बैन हुआ है वैसे ही इंटरनेट व सोशल मीडिया पर 'FAU-G' नाम का एक गेम Trend करने लग गया | अभी तक यह गेम मार्किट में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर इस तरह से छाया हुआ है 

जैसे मानो इस गेम को लाखों लोग खेल चुके हों | सबसे बड़ी बात इस गेम के नाम की फेक Games बनना भी शुरू हो चुकी हैं और सबको यही लग रहा है कि यह मार्किट में आ चुकी है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है | 

यह भी पढ़ें - Pubg Alternative Games -PUBG क्यों हुआ बैन ?

                 Lamour App क्या है ? Lamour App रियल है या फेक ?

                 Android 11 क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

आज हम आपको 'FAU-G' गेम के बारे में ही पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कब तक यह गेम मार्किट में लॉन्च होगा, यह गेम क्यों इंटरनेट पर इतना ज्यादा Trend कर रहा जबकि इस गेम को अभी किसी ने खेला तक नहीं है | 


FAU-G क्या है ?

हाल ही में जैसे ही PUBG मोबाइल गेम भारत में बैन हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर FAU-G गेम ट्रेंड करने लगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने Twitter अकाउंट में FAU-G गेम के पोस्टर को Release किया है 

और सभी को यह बताया है कि यह गेम जल्द ही भारत में आने वाला है लेकिन इसको अभी तक officially announce नहीं किया गया है कि FAU-G कब तक लांच किया जायेगा | 

जबकि इस गेम के पोस्टर में यह साफ़ लिखा है कि आने वाले समय में FAU-G गेम से जितनी भी कमाई होगी उसका 20% सेना में शहीद होने वाले जवानों के परिवार वालों को दिया जायेगा | 

FAU-G गेम का पूरा नाम Fearless and United Guards रखा गया है जबकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह गेम कब तक मार्किट में लॉन्च किया जायेगा लेकिन फिर भी एक उम्मीद है कि जल्दी ही यह गेम सबके फ़ोन में देखने को मिलेगा | 

यह गेम भारतीय जवानों के हित में व उनके फायदे के लिए ही बनाया गया है जो कि इसके नाम से भी स्पष्ट हो रहा है | बाकि सब इस गेम के आने के बाद ही पता चलेगा | 

FAU-G क्या है ?
FAU-G क्या है ?

FAU-G गेम कब लॉन्च किया जायेगा ?

जैसे ही इस गेम का पोस्टर रिलीज़ हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी लेकिन सबसे ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछा कि यह गेम कब तक खेलने को मिल सकता है | 

पहले तो इस गेम के आने के बारे में कुछ बताया नहीं गया था लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से बताया जा रहा है कि यह गेम इसी साल अक्टूबर के अंत तक रिलीज़ किया जायेगा जी हाँ अक्टूबर के अंत तक इस गेम के आने की पूरी संभावना बताई जा रही है | यह गेम PUBG मोबाइल गेम का Alternate गेम भी माना जा रहा है | लेकिन फिर भी अधिकतर लोगों का यही मानना है कि यह गेम PUBG से बेहतर नहीं होगा | 

जैसे ही FAU-G गेम का पोस्टर रिलीज़ हुआ वैसे ही यह इंटरनेट पर इतना ज्यादा ट्रेंड करने लगा कि इस गेम के नाम के ऊपर बहुत सारे फेक Games बन गए और Users हड़बड़ाहट में इन्ही फेक Games को डाउनलोड कर के खेलने लग गए | लेकिन जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि यह अभी मार्किट में आया नहीं है लेकिन बहुत जल्दी यह गेम मार्किट में लांच किया जायेगा इसलिए बस इन्तजार करें | 


FAU-G गेम कैसे देगा PUBG को टक्कर ?

हाँ अधिकतर Users यह भी पूछ रहे हैं कि क्या FAU-G गेम PUBG मोबाइल गेम से बेहतर होने वाला है | खैर पोस्टर के हिसाब से यही लग रहा है कि यह वाकई में PUBG को टक्कर दे सकता है | लेकिन ज्यादातर Gamers का यही मानना है कि यह गेम PUBG मोबाइल जैसी हाई ग्राफ़िक गेम को टक्कर नहीं दे पायेगा और हर कोई यही कह रहा है कि PUBG को वापिस लाया जाए | 

जैसा कि बताया गया है कि यह एक एक्शन वॉर गेम है जो PUBG मोबाइल से बहुत ज्यादा अलग होने वाला है खैर बाकि सब इस गेम के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह कैसा गेम है जैसे ही यह गेम मार्किट में लॉन्च होगा वैसे ही आपको FAU-G गेम की पूरी जानकारी यहां पर मिल जाएगी तब तक आप बने रहिये हमारी वेबसाइट के साथ | 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल FAU-G क्या है ? जरूर पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया करके इस पोस्ट को जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें | 

Tags

Post a Comment

5 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment
To Top