WhatsApp Web kya hai - इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

2

WhatsApp Web kya hai - अगर आप WhatsApp Web kya haiWhatsApp Web कैसे काम करता है और इसको Use कैसे किया जा सकता है व WhatsApp Web को Use करने के क्या - क्या फायदे हैं इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं यहाँ आपको WhatsApp Web से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी | 


WhatsApp Web kya hai

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है इस मुश्किल समय में भी सब अपने - अपने घरों में सुरक्षित होंगे | एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Jaan-kari.com पर | सोशल मीडिया के साथ तो आजकल लगभग हर कोई जुड़ा है आज के समय में हर किसी को सोशल मीडिया के साथ टाइम Spend करना अच्छा लगता है और यह एक देश का नहीं बल्कि दुनिया का लगभग हर देश सोशल मीडिया में सक्रीय रहता है | 

सोशल मीडिया में बहुत सारे ऐसे Platforms हैं जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp, Telegram आदि जिनको Users काफी मात्रा में इस्तेमाल करते हैं | कुछ लोग सोशल मीडिया पर केवल अपना मनोरंजन और समय व्यतीत करते हैं तो वहीँ बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो सोशल मीडिया के द्वारा ही अपना बिज़नेस आगे बढ़ा रहे हैं 

इसीलिए सोशल मीडिया दिन - प्रतिदिन बहुत ज्यादा पॉपुलर बनता जा रहा है यही बजह है कि सोशल मीडिया के हर पॉपुलर App को समय - समय पर अपग्रेड किया जा रहा है उन्ही में से आज हम केवल एक प्लेटफार्म WhatsApp Web के बारे में बात करने वाले हैं


WhatsApp Web kya hai

WhatsApp Web kya hai



 ■ WhatsApp Web क्या है और यह कैसे काम करता है ➤

सबसे पहले हम बात करेंगे WhatsApp की जिसके बारे में आज लगभग हर कोई जानता है और सब कोई इसका Use भी करता है | इस Application को मार्किट में आये हुए 10 साल पूरे होने वाले हैं और अभी तक पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस Application को Use कर चुके हैं इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह App पूरी दुनिया में कितना ज्यादा पॉपुलर बन चुका है | 

यह भी पढ़ें - Best Cashback Apps in India - पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए WhatsApp Web का निर्माण किया गया | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp Web एक तरह से WhatsApp का ही दूसरा रूप है जिसको हम केवल PC या Laptop पर ही इस्तेमाल कर पाते हैं | कुछ समय पहले जब बहुत सारे Users को WhatsApp मोबाइल Application पर परेशानी का सामना करना पड़ा तो Users की परेशानी को देखते हुए WhatsApp Web का निर्माण किया गया | 

WhatsApp Web को डाउनलोड नहीं करना पड़ता यह एक तरह की वेबसाइट है जिसको केवल PC या Laptop में Open किया जाता है और Login करके WhatsApp Web का इस्तेमाल किया जाता है | 

केवल users को अपने whats app web का QR code अपने मोबाइल फ़ोन के whats app से scan करना पड़ता है जिसके तुरंत बाद whats app, whats app web में बदल जाता है उसके बाद हम एक ही whats app अकाउंट को दो device में इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी एक ही समय पर | 


 ■ WhatsApp Web को कैसे Use करें ➤

WhatsApp Web को Use करना इतना भी कठिन नहीं है जितना लोग सोचते हैं | इसमें सारा खेल केवल एक QR कोड का होता है | साधारण भाषा में अगर आपके पास किसी का भी WhatsApp QR कोड आ जाये तो आप उसके Whatsapp को आसानी से अपने PC या Laptop पर ऑपरेट कर सकते हैं | 

सबसे पहले अगर आपके पास Whatsapp का मोबाइल Version है तभी आप Whatsapp Web का इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि Whatsapp Web के लिए केवल QR कोड ही जरूरी होता है और वो QR कोड केवल Whatsapp मोबाइल Version से ही प्राप्त किया जा सकता है | आईये जानते हैं Whatsapp Web का कैसे इस्तेमाल करें


सबसे पहले अपने PC या Laptop के वेब Browser को open करें उसके बाद Search Bar में Type करें web.whatsapp.com जिसके बाद एक नया पेज Open होगा जिसमे QR कोड दिखाया जायेगा | 

अब आप सीधा अपने मोबाइल में Whatsapp Open करें उसके बाद ऊपर Right साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें | 

अब आपको कुछ Options दिखाई देंगे जिसमे से 3rd ऑप्शन WhatsApp Web के नाम से दिखाई देगा जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया Interface Show होगा जिसमे QR कोड Scanning का ऑप्शन दिखाई देगा | 

▪ अब आप अपने मोबाइल के WhatsApp QR कोड Scanner को अपने PC या Laptop पर Show हो रहे QR कोड के सामने जैसे ही लेकर जायेंगे वैसे ही QR कोड अपने आप Scan हो जायेगा और एक सेकंड के अंदर ही वैसा ही Whatsapp PC या Laptop में Open हो जायेगा और आप एक ही Whatsapp को PC और मोबाइल दोनों से ऑपरेट कर पाएंगे | 

अभी तक आप ने जाना कि WhatsApp Web क्या है यह कैसे काम करता है और इसको कैसे Use किया जा सकता है अब आप जानेंगे कि WhatsApp Web को Use करने के क्या - क्या फायदे हैं आईये जानते हैं


WhatsApp Web kya hai

WhatsApp Web kya hai



WhatsApp Web के क्या - क्या फायदे हैं ➤

WhatsApp वेब एक तरह का Clone Whatsapp ही है जिसको Use करना बहुत ज्यादा आसान है और यह हूबहू Whatsapp की तरह ही दिखता है | 

Whatsapp को हम केवल मोबाइल में Use कर सकते हैं जिसकी Display भी काफी छोटी होती है तो वहीँ दूसरी ओर Whatsapp Web को हम बड़ी Display जैसे PC या Laptop में Use कर सकते हैं | 

Whatsapp वेब के द्वारा Whatsapp मोबाइल Version की चैट और नोटिफिकेशन को भी पूरी तरह से मैनेज किया जा सकता है | 

आप Whatsapp वेब में अपना ही नहीं बल्कि हर किसी का Whatsapp Use कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल किसी दूसरे का फ़ोन लेकर QR कोड को Scan करना है | 

Whatsapp मोबाइल Version में किसी बड़ी फाइल या डाटा को Open करते ही मोबाइल Hang होने लगता है या Error आ जाता है लेकिन Whatsapp वेब में किसी भी बड़ी फाइल को एक क्लिक में आसानी से Open किया जा सकता है | 

इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Web के बारे में पूरी जानकारी दी है इसको कैसे Use करना है और WhatsApp Web के फायदे क्या - क्या हैं यह सब आपने इसी आर्टिकल से जाना | आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस पोस्ट को जरूर शेयर करें व आपका कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर बताएं | 


Tags

Post a Comment

2 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment
To Top