best private web browsers for android - पूरी जानकारी हिंदी में

3

best private web browsers for android - अगर आप best private web browsers for android के बारे में सारी जानकारी चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्यूंकि इस पोस्ट में हमने 5 प्राइवेट वेब Browsers के बारे में बताया है | 

best private web browsers for android 

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है इस मुश्किल समय में भी सब अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट jaan-kari.com पर | कुछ ही समय पहले भारतीय Government ने चीन के जाने - माने 59 Apps पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था जिससे चीन जैसे देश को बड़ा झटका लगा है | उन 59 Apps में से एक चीनी App UC Browser को भी बैन किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UC Browser भारत देश में बहुत ज्यादा पॉपुलर App था | UC Browser को Web Browsing के लिए भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था और उसके इस तरह से बंद होने से चीन ही नहीं भारत के भी बहुत सारे Users सदमे में हैं क्यूंकि बहुत सारे भारतीय Users Web Browsing के लिए UC Browser को सबसे बेहतर और Safe मानते थे लेकिन UC Browser का इस तरह से बंद हो जाना शायद ही किसी ने सोचा होगा | 

यह भी पढ़ें - Meesho App kya hai - Meesho App से पैसे कैसे कमाएं 2020

मार्किट में Web Browsing के हज़ारों Apps हैं उन्ही Apps में से बहुत सारे ऐसे Apps हैं जिनमें प्राइवेट डाटा चोरी होने का खतरा बहुत ज्यादा बना रहता है इसलिए हम आपके लिए Web Browsing के कुछ ऐसे बेहतरीन Apps लेकर आये हैं जिनमे आप पूरी तरह से Safe Browsing कर पाएंगे और उन Apps में आपका प्राइवेट डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा | तो चलिए जानते हैं वो Apps कौन - कौन से हैं


best private web browsers for android

best private web browsers for android



1. Tor Browser ➤

Tor Browser एक ऐसा Safe ब्राउज़र है जिस पर आप कभी भी कुछ भी Search कर सकते हैं | Tor Browser में जब भी User कुछ Search करता है तो उसका IP address पूरी तरह से Hide हो जाता है क्यूंकि Tor Browser ट्रैकर्स को पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है और Users को एक Safe और Secure ब्राउज़िंग प्रदान करता है | यूँ कहा जाए तो Tor ब्राउज़र एक प्राइवेट वेब ब्राउज़र है जिसको ख़ास तौर पर प्राइवेट वेब ब्राउज़िंग के लिए ही बनाया गया है | 

Tor Browser एक फ्री वेब ब्राउज़र है जिसको Play Store से आसानी से डाउनलोड कर के Use किया जा सकता है | सबसे बड़ी बात यह है कि Tor ब्राउज़र को हर कोई इस्तेमाल कर सकता है | अगर अभी तक आपने Tor ब्राउज़र को इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको एक बार इस App को जरूर Try करना चाहिए क्यूंकि यह App केवल ब्राउज़िंग ही प्रदान नहीं कराता बल्कि Safety और Security भी प्रदान करवाता है | 


2. Duck Duck Go Privacy Browser ➤

यह ब्राउज़र भी एक तरह से Tor ब्राउज़र की तरह ही काम करता है | इस App की ख़ास बात यह है कि इस App के इस्तेमाल से इंटरनेट डाटा की भी ज्यादा खपत नहीं होती | Duck Duck Go एक तरह से दूसरा Google ही माना जाता है लेकिन इस App में वेब ब्राउज़िंग बहुत ज्यादा Secure और Safe है इसलिए Users की पहली पसंद में Duck Duck वेब ब्राउज़र का नाम सबसे पहले आता है | इस App की ब्राउज़िंग भी पूरी तरह से Safe है इस App में ब्राउज़िंग करने पर भी ट्रैकर्स को ब्लॉक कर दिया जाता है जिस बजह से इस App का Search Engine पूरी तरह से Safe हो जाता है | 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tor Browser के मुकाबले Duck Duck Go वेब ब्राउज़र की Rating थोड़ी ज्यादा है इसलिए यह App धीरे - धीरे बहुत ज्यादा पॉपुलर बनता जा रहा है | फिर भी अभी तक बहुत सारे लोग इस App के बारे में बिलकुल नहीं जानते इसलिए अगर आप Safe वेब ब्राउज़िंग करना चाहते हैं तो यह App भी आपको एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए | 


3. Brave Browser ➤

Brave Browser AdBlock के लिए सबसे बेस्ट वेब ब्राउज़र माना गया है | हालांकि यह App भी Tor ब्राउज़र की तरह ही काम करता है लेकिन Brave Browser के Features बाकि App से थोड़े अलग हैं जो कि इस App को ख़ास बनाते हैं | Brave Browser भी Users की Privacy का पूरा ध्यान रखता है और वेब ब्राउज़िंग को पूरी तरह से प्राइवेट कर देता है | यह App दूसरी Third Party की Pop Up Ads को Direct ब्लॉक कर देता है और Users को सेफ और सिक्योर ब्राउज़िंग प्रदान करता है | 

इस App की सबसे ख़ास बात यह है कि यह App Battery और इंटरनेट डाटा दोनों का ख़ास ख्याल रखता है और उनका ज्यादा इस्तेमाल होने से भी बचाता है | इतने सारे Features देने के बाद भी यह App Users के लिए पूरी तरह से Free है और इस App को कभी भी प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है | 


4. Epic Browser ➤

Epic Browser की सबसे ख़ास बात यह है कि यह एक भारतीय App है जो ख़ास तौर से भारतीय Users के लिए ही तैयार किया गया है | Epic Browser को मार्किट में आये हुए अभी पूरा एक साल भी नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इस App ने Users के बीच एक अलग ही पहचान बना ली है क्यूंकि इस App में एक सबसे अलग Feature Users के लिए प्रदान किया गया है और वो Feature है Free VPN का जी हाँ Epic Browser में वेब ब्राउज़िंग तो Safe है ही बल्कि Epic Browser Free VPN भी Users के लिए उपलब्ध कराता है | यह इस App का सबसे शानदार और अलग Feature है जो कि इस App को ख़ास बनाता है | 

इस Application के बारे में भी अभी बहुत कम लोग जानते हैं इस App को भी एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि इसमें सबसे अलग Feature मौजूद है | अभी तक यह भारत का सबसे Safe और Secure ब्राउज़र है | 


5. Firefox Browser ➤

Firefox Browser अपने Users के लिए Privacy तो प्रदान करता ही है बल्कि समय - समय पर अपनी Privacy को Upgrade भी करता रहता है इसलिए Firefox Browser की प्राइवेसी बाकि Apps से बहुत ज्यादा अलग है | इस वेब ब्राउज़र की लिंक Sharing भी बहुत ज्यादा Fast है | Users चाहें तो Firefox में Login करके अपना सारा प्राइवेट डाटा एक जगह पर save भी कर सकते हैं | यह एक कमाल का App है जिसमे सभी Unique Features Users को बिलकुल Free में दिए जाते हैं | 

इस पोस्ट में हमने आपको best private web browsers for android के बारे में बताया है जिसमे हमने 5 Private Web Browsers के बारे में बताया है | अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें |


Tags

Post a Comment

3 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

  1. Is it true that tor was programmed to track the people who love to brows private things ?
    -- Dilwar

    ReplyDelete
  2. This rundown of the most well known free Android applications run the entire extent, indicating the range and the intensity of free Android applications by and large.Brighter Guide

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top