Jio Meet App क्या है - अगर आप Jio Meet App क्या है, यह कैसे काम करता है, इसको कब और किस लिए लॉन्च किया गया और इस App को इस्तेमाल करने के क्या - क्या फायदे हैं यह सब जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं यहाँ आपको Jio Meet App से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी |
Jio Meet App क्या है ?
हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है इस महामारी के बीच भी आप लोग अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट www.jaan-kari.com पर जहाँ आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है |
हाल ही में भारत सरकार ने बड़ा उलटफेर करते हुए चीन के बनाये हुए 59 Apps को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया है जिसमे TikTok, UC Browser, Share it, Helo जैसे पॉपुलर Apps भारत में पूरी तरह से बैन हो चुके हैं |
 |
Jio Meet App क्या है
|
कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थान व कुछ कंपनियां बंद पड़े हैं जिसकी बजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोगों को घर पर बैठ कर ऑनलाइन ही काम करने को कहा जा रहा है जिसमे बच्चों को घर पर बैठ कर Video Conferencing के जरिये ही पढ़ाई करनी पड़ रही है | मार्किट में कुछ Video Conferencing Apps हैं जिनकी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ी है क्यूंकि कोरोना वायरस के चलते लगभग सभी लोग Video Conferencing के माध्यम से ही अपना काम कर रहे हैं |
Video Conferencing के कुछ ऐसे Apps जिनकी Lockdown के चलते बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ी है ➧
▪ Zoom
▪ Google Meet
▪ Microsoft Teams
▪ Cisco Webex Meetings
ऐसे ओर भी बहुत सारे Apps हैं जिनके माध्यम से ऑनलाइन ही घर पर बैठ कर काम किया जा रहा है | इन सभी Apps में सबसे पॉपुलर Application ' Zoom ' है | लेकिन हाल ही में Zoom Application पर ऑनलाइन Data चोरी करने का आरोप लग चुका है
जिस बजह से भारतीय सरकार ने इस App को इस्तेमाल ना करने को कहा है जिस बजह से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी ने हूबहू ऐसी ही एक App को मार्किट में Launch किया है जिसका नाम है Jio Meet App |
Jio Meet क्या है और यह कैसे काम करता है ➤
Jio Meet एक HD Video Conferencing App है जो कि ऑनलाइन Video Conferencing के लिए हाल ही में तैयार किया गया है | इस App के माध्यम से हम किसी भी जगह पर बैठ कर ऑनलाइन Face - to - Face किसी से भी बात कर सकते हैं |
यह App पूरी तरह से एक भारतीय App है जिसे ख़ास तौर पर ऑनलाइन Meetings के लिए ही तैयार किया गया है | कुछ पॉपुलर ऑनलाइन Meetings Apps हैं जिनके कुछ Features को पैसे देकर खरीदना पड़ता है लेकिन Jio Meet एक ऐसा App है जो कि हर प्रीमियम सर्विस Free में उपलब्ध करवाता है इसीलिए Jio Meet पॉपुलर बनता जा रहा है |
Jio Meet ऐसा App है जो हर Video Call को HD Quality में दिखाता है | Jio Meet App से आप एक दिन में जितनी चाहे ऑनलाइन Meetings कर सकते हैं जो कि इस Application की सबसे बड़ी खासियत है | अतः Jio Meet पूरी तरह से एक Safe एप्लीकेशन है जिसका हम सभी को इस्तेमाल करना चाहिए |
Jio Meet को कब और किस लिए लॉन्च किया गया ➤
Jio Meet एक भारतीय App है जो कि एक नयी Application है जिसे हाल ही में मार्किट में लॉन्च किया गया है | Jio Meet एक HD Video Conferencing App है जिसको अभी थोड़े दिन पहले ही 17 मई को लॉन्च किया गया था और जैसे ही यह App मार्किट में लॉन्च हुई वैसे ही यह App दिन - प्रतिदिन पॉपुलर बनती जा रही है और हर दिन Jio Meet को हज़ारों लोग डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि अभी तक Jio Meet को एक लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके हैं |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Meet एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग App है जिसको केवल ऑनलाइन मीटिंग के लिए ही बनाया गया है और यह पूरी तरह से एक Free Application है |
Jio Meet से होने वाले फायदे ➤
▪ Jio Meet App किसी भी Android Version पर आसानी से Use किया जा सकता है |
▪ बाकि Video Conferencing Apps के मुकाबले Jio Meet App सबसे Secure और Safe है क्यूंकि यह App पूरी तरह से भारत में बनाया गया है |
▪ Jio Meet App के अंदर एक ऐसा Feature Add किया है जिसमे कोई भी एक User एक ही Time में 100 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये जुड़ सकता है वो भी बिलकुल Free में |
▪ इस App में कोई भी User एक दिन में जितनी चाहे Meetings कर सकता है यह इस App का सबसे अच्छा और अलग Feature है |
▪ Jio Meet App के अंदर हर मीटिंग में अलग - अलग Password Set किया जाता है जिससे Jio Meet के हर User का Data पूरी तरह से सुरक्षित रहे और Users को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े |
▪ Jio Meet में कोई भी User बिना किसी ID Password के बिना भी केवल एक Link के आधार पर Meeting join कर सकता है |
▪ कंपनी के छोटे व्यापारियों के लिए Jio Meet सबसे बेस्ट है क्यूंकि इसमें सभी सुविधाएं मिल जाती हैं वो भी एक भी पैसा खर्च किये बिना |
इस पोस्ट में हमने आपको Jio Meet से जुड़ी सारी जानकारी दी है | इस पोस्ट में आप ने जाना कि Jio Meet क्या है, यह कैसे काम करता है, इस App को कब और किस लिए Launch किया गया और Jio Meet को इस्तेमाल करने से क्या - क्या फायदे हैं | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया करके इस जानकारी को जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें |
Badhiya article. google meet ke bare mein bhi likhen...
ReplyDeleteg jrur bhai bahut bahut dhanyabad
Delete