Android 11 क्या है ? - अगर आप जानना चाहते हैं कि Android 11 क्या है , यह कैसे काम करता है और इसके फीचर्स क्या - क्या हैं , तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं | यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही Interesting होने वाली है क्यूंकि इसमें आपको Android 11 से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी और इससे होने वाले फायदे भी इस पोस्ट के माध्यम से Users को बताये जायेंगे |
Android 11 क्या है ?
हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है इस मुश्किल समय में भी सब अपने घरों में सुरक्षित होंगे | तो एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.jaan-kari.com पर जहाँ आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी निरंतर मिलती रहती है |
टेक्नोलॉजी इस समय दुनिया पर राज कर रही है क्यूंकि टेक्नोलॉजी के बिना आज के जमाने में कुछ भी मुमकिन नहीं | हम सभी उस दौर में जी रहे हैं जहाँ टेक्नोलॉजी के बिना हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता फिर चाहे वो कोई भी छोटा या बड़ा काम हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता |
![]() |
Android 11 क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में |
आज के इस जमाने में लगभग हर किसी के पास अपना खुद का मोबाइल फ़ोन मौजूद रहता है | मोबाइल फोन के माध्यम से ही लगभग हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है जबकि हम उस दुनिया में जी रहे हैं जहाँ टेक्नोलॉजी के दम पर ही हर नामुमकिन काम को मुमकिन किया जा रहा है अगर आप Android फ़ोन Use करते हैं
तो आप यह जरूर जानते होंगे कि हर Android फोन में Google की तरफ से एक Operating System दिया होता है | यह Operating System समय - समय पर Google की तरफ से Update किया जाता है और इसी Operating System पर पूरा फ़ोन Run करता है जबकि वही Operating System मोबाइल फोन के काम करने का तरीका भी बदल देता है साथ ही फ़ोन का सारा इंटरफ़ेस भी लेटेस्ट Android Version के आने से पूरी तरह से बदल जाता है |
यह भी पढ़ें - best private web browsers for android - पूरी जानकारी हिंदी में
अभी हाल ही में सभी Android फ़ोन में Operating System 10 लॉन्च हुआ था जो कि देखने में भी काफी अलग था और लगभग सभी Users इससे बहुत ज्यादा प्रभाबित हुए थे | OS 10 के Successful होने के बाद Google ने Android 11 पर काम शुरू कर दिया है | साल 2020 के अंत तक Android 11 या Latest Operating System को Android फ़ोन में लॉन्च किया जायेगा | लाखों Users को Android 11 के आने का इंतजार हैं हर Android User को Latest Operating System का बेसब्री से इन्तजार रहता है क्यूंकि Latest Operating System में Latest फीचर्स Add किये जाते हैं इसलिए आज हम आपको Android 11 क्या है ? से जुड़ी सारी जानकारी देंगे और Android 11 में आने वाले सभी नए फीचर्स के बारे में भी बताएंगे |
Android 11 क्या है और यह कैसे काम करता है ➤
Android 11 एक Latest मोबाइल Operating System है जो कि Google की तरफ से कुछ ही दिनों के अंदर Android फोन में Launch किया जायेगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Operating System केवल Android फोन में ही Launch किये जाते हैं और इन्ही के ऊपर सभी Android Phones का इंटरफ़ेस काम करता है | यही इंटरफ़ेस सभी Users को अपनी तरफ खींचता है जैसे - जैसे Android Version अपडेट होते जाते हैं वैसे ही मोबाइल फ़ोन का इंटरफ़ेस भी बदलता रहता है जो कि हर Android User के लिए एक सरप्राइज की तरह होता है इसीलिए लगभग सभी Android Users को Latest मोबाइल Android Version का बेसब्री से इन्तजार लगा रहता है | शायद यही बजह है जिससे Android पूरी दुनिया में इतना ज्यादा पॉपुलर बन चुका है |
Android 11 एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है जो केवल Android Devices में ही काम करता है | जैसे - जैसे Operating System अपडेट होते जाते हैं वैसे ही Android Devices के काम करने की क्षमता भी बढ़ती जाती है | Operating System Android मोबाइल फोन में तरह - तरह के फीचर्स उपलब्ध कराता है | अगर एक नया Operating System Android मोबाइल फोन में Launch किया गया है तो उसके फीचर्स उतने ही नए और अलग होंगे |
जैसे Android 10 के आने के बाद सभी Android फ़ोन में Dark Mode का फीचर देखने को मिला था लेकिन यही फीचर Android 10 से पहले किसी भी Android Device में नहीं था इसीलिए जैसे - जैसे Android Version अपडेट होंगे वैसे ही Users को नए - नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे |
![]() |
Android 11 क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में |
0 Comments
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.