Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Android 11 क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Android 11 क्या है ? - अगर आप जानना चाहते हैं कि Android 11 क्या है , यह कैसे काम करता है और इसके फीचर्स क्या - क्या हैं , तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं | यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही Interesting होने वाली है क्यूंकि इसमें आपको Android 11 से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी और इससे होने वाले फायदे भी इस पोस्ट के माध्यम से Users को बताये जायेंगे | 

Android 11 क्या है ? 

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है इस मुश्किल समय में भी सब अपने घरों में सुरक्षित होंगे | तो एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.jaan-kari.com पर जहाँ आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी निरंतर मिलती रहती है |

टेक्नोलॉजी इस समय दुनिया पर राज कर रही है क्यूंकि टेक्नोलॉजी के बिना आज के जमाने में कुछ भी मुमकिन नहीं | हम सभी उस दौर में जी रहे हैं जहाँ टेक्नोलॉजी के बिना हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता फिर चाहे वो कोई भी छोटा या बड़ा काम हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता | 



Android 11 क्या है ?
Android 11 क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में 

आज के इस जमाने में लगभग हर किसी के पास अपना खुद का मोबाइल फ़ोन मौजूद रहता है | मोबाइल फोन के माध्यम से ही लगभग हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है जबकि हम उस दुनिया में जी रहे हैं जहाँ टेक्नोलॉजी के दम पर ही हर नामुमकिन काम को मुमकिन किया जा रहा है अगर आप Android फ़ोन Use करते हैं 

तो आप यह जरूर जानते होंगे कि हर Android फोन में Google की तरफ से एक Operating System दिया होता है | यह Operating System समय - समय पर Google की तरफ से Update किया जाता है और इसी Operating System पर पूरा फ़ोन Run करता है जबकि वही Operating System मोबाइल फोन के काम करने का तरीका भी बदल देता है साथ ही फ़ोन का सारा इंटरफ़ेस भी लेटेस्ट Android Version के आने से पूरी तरह से बदल जाता है | 

यह भी पढ़ें - best private web browsers for android - पूरी जानकारी हिंदी में

 अभी हाल ही में सभी Android फ़ोन में Operating System 10 लॉन्च हुआ था जो कि देखने में भी काफी अलग था और लगभग सभी Users इससे बहुत ज्यादा प्रभाबित हुए थे | OS 10 के Successful होने के बाद Google ने Android 11 पर काम शुरू कर दिया है | साल 2020 के अंत तक Android 11 या Latest Operating System को Android फ़ोन में लॉन्च किया जायेगा | लाखों Users को Android 11 के आने का इंतजार हैं हर Android User को Latest Operating System का बेसब्री से इन्तजार रहता है क्यूंकि Latest Operating System में Latest फीचर्स Add किये जाते हैं इसलिए आज हम आपको Android 11 क्या है ? से जुड़ी सारी जानकारी देंगे और Android 11 में आने वाले सभी नए फीचर्स के बारे में भी बताएंगे | 


Android 11 क्या है और यह कैसे काम करता है ➤

Android 11 एक Latest मोबाइल Operating System है जो कि Google की तरफ से कुछ ही दिनों के अंदर Android फोन में Launch किया जायेगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Operating System केवल Android फोन में ही Launch किये जाते हैं और इन्ही के ऊपर सभी Android Phones का इंटरफ़ेस काम करता है | यही इंटरफ़ेस सभी Users को अपनी तरफ खींचता है जैसे - जैसे Android Version अपडेट होते जाते हैं वैसे ही मोबाइल फ़ोन का इंटरफ़ेस भी बदलता रहता है जो कि हर Android User के लिए एक सरप्राइज की तरह होता है इसीलिए लगभग सभी Android Users को Latest मोबाइल Android Version का बेसब्री से इन्तजार लगा रहता है | शायद यही बजह है जिससे Android पूरी दुनिया में इतना ज्यादा पॉपुलर बन चुका है | 

Android 11 एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है जो केवल Android Devices में ही काम करता है | जैसे - जैसे Operating System अपडेट होते जाते हैं वैसे ही Android Devices के काम करने की क्षमता भी बढ़ती जाती है | Operating System Android मोबाइल फोन में तरह - तरह के फीचर्स उपलब्ध कराता है | अगर एक नया Operating System Android मोबाइल फोन में Launch किया गया है तो उसके फीचर्स उतने ही नए और अलग होंगे | 

जैसे Android 10 के आने के बाद सभी Android फ़ोन में Dark Mode का फीचर देखने को मिला था लेकिन यही फीचर Android 10 से पहले किसी भी Android Device में नहीं था इसीलिए जैसे - जैसे Android Version अपडेट होंगे वैसे ही Users को नए - नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे | 


Android 11 क्या है ?
Android 11 क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Android 11 में आने वाले फीचर्स ➤

1. Dark Mode Improved

Android 11 में Dark Mode फीचर को पहले से ज्यादा Advance बनाया गया है जहाँ Android 10 में Dark Mode फीचर में Users को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्यूंकि Users Dark Mode को सभी Apps में Use नहीं कर पा रहे थे इसलिए Android 11 में इस फीचर को सभी Users आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे | 

2. Conversation Feature 

 नए Android 11 में Conversation Feature को अपग्रेड किया गया है | जहाँ पहले सभी मेसेजिंग Apps को अलग - अलग स्क्रीन के साथ ओपन करना पड़ता था तो वहीँ इस फीचर के अंदर सभी मेसेजिंग Apps को केवल एक ही नोटिफिकेशन Bar में देखने और Use करने का ऑप्शन मिलेगा | 

3. Better Camera Quality

Android 11 में कैमरा Quality पहले से बेहतर देखने को मिलेगी जहाँ कैमरा Use के दौरान अनचाही नोटिफिकेशन को म्यूट करने का ऑप्शन Users को दिया जायेगा वहीँ इसके साथ ही Panorma और बोके जैसे फीचर्स को अपग्रेड किया जायेगा जिससे Users को पहले के मुकाबले एक अच्छी Quality कैमरा परफॉरमेंस देखने को मिलेगा | 

4. Spam Calls 

Android 11 का अभी तक का यह सबसे शानदार फीचर है | इस फीचर की मदद से Spamming कॉल्स पर लगाम लगाई जा सकेगी क्यूंकि इस समय Users को सबसे ज्यादा सामना Spam कॉल्स का करना पड़ रहा है | इस फीचर की मदद से Spam कॉल्स को पूरी तरह से ब्लॉक किया जा सकेगा जिससे Users को Better कॉलिंग का अनुभब मिलेगा | 

5. Security Improvement 

Latest Operating System में सिक्योरिटी को पहले की भांति ज्यादा Improve किया गया है | इस फीचर के अंदर Users का डाटा पहले के मुकाबले ज्यादा सिक्योर रहेगा | Android 11 के इस फीचर में Privacy को भी अपग्रेड किया है | इस अपडेट में Users के Applications परमिशन एक्सेस में भी बदलाब किया गया है | इसमें हर Android Application को पासवर्ड के द्वारा सिक्योर किया जा सकेगा | 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर्स केवल Preview Version के हैं | जब Android 11 का Full Version लांच किया जायेगा तब इसमें और भी ज्यादा नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसका सभी Android Users को बेसब्री से इन्तजार है | 

कैसी लगी आपको हमारी तरफ से दी गयी Android 11 क्या है ? की पूरी जानकारी | उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी | कृपया इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर करें ताकि सबके पास यह जानकारी पहुँच सके और इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर पूछें | 


Post a Comment

0 Comments

Ad Code