Best Cashback Apps in India - पूरी जानकारी हिंदी में

1

Best Cashback Apps in India - क्या आप Best Cashback Apps के बारे में जानना चाहते हैं जैसे Best Cashback Apps कौन - कौन से हैं, यह Apps कैसे काम करते हैं आदि यह सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं इस पोस्ट में हम आपको Best Cashback Apps in India के बारे में पूरी जानकारी देंगे | 

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है इस मुश्किल समय में भी आप अपने - अपने घरों में पूरी तरह से सुरक्षित होंगे | आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारी इस वेबसाइट Jaan-kari.com पर | जब से इंटरनेट Technology ने दुनिया में कदम रखा है तब से इंटरनेट ने पूरी दुनिया को तो अपनी तरफ खींचा ही है बल्कि इंटरनेट के माध्यम से हमारी दुनिया ने बहुत ज्यादा तरक्की भी कर ली है व हम सभी लोग पूरी तरह से Digital हो चुके हैं और अपना जीवन भी Digitally ही आगे बढ़ा रहें हैं |


best-cashback-apps-in-india
best-cashback-apps-in-india

Best Cashback Apps in India

 एक समय था जब किसी काम को करने या करवाने के लिए घंटों तक इंतजार{Wait} करना पड़ता था आज के समय में वही काम कुछ ही मिनटों में घर में बैठ कर पूरा किया जा सकता है उदाहरण के लिए Mobile Recharge, Ticket Booking, Bill Payments, Shopping यह सब करने के लिए दुकानों में जा कर घंटों इंतजार करना पड़ता था तब जा कर यह सारे काम पूरे होते थे जबकि आज के समय में यह सारे काम घर पर बैठ कर ऑनलाइन ही अपने Mobile Phone या Computer/Laptop से कुछ ही मिनटों में किये जा रहे हैं | 

यह भी पढ़ें3D Internet क्या है { What is 3D Internet } - पूरी जानकारी हिंदी में

जब से भारत Digital हुआ है तभी से लेकर आज तक यह सारे काम Online ही हो रहे हैं और Market में ऐसी बहुत सी Applications आ चुकी हैं जिनके माध्यम से यह काम और भी ज्यादा जल्दी और Safe पूरे हो रहे हैं लेकिन Market में ज्यादा Apps होने की बजह से कुछ Applications के मालिकों ने अपने Users के लिए Cashback का Offer निकाला जिससे उनका अपने Users के साथ एक अच्छा Connection बना रहे और उनकी Market में भी सुधार होता रहे | आज हम आपको ऐसे ही कुछ Apps के बारे में बताने वाले हैं जो आपको Money Cashback की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं और इससे उनके Users को भी काफी ज्यादा फायदा हो रहा है | 

Money Cashback Apps के बारे में जानने से पहले हम आपको बताएंगे कि Money Cashback क्या है और इसको कैसे Use करके इससे फायदा उठाया जा सकता है या इससे Profit{लाभ}कैसे कमाया जा सकता है तो आईये जानते हैं ➧

Money Cashback क्या है ➤

Money Cashback एक प्रकार का छोटा सा Offer होता है जो ग्राहकों को पैसों का एक निश्चित भुगतान करने पर मिलता है | Money Cashback की शुरुआत अभी कुछ समय पहले ही की गयी है जबकि Money Cashback केवल Online प्रक्रिया में ही देखने को मिलता है | जब भी आप किसी Online Money Transaction App से कोई Recharge या कोई Bill Pay करते हैं तो इसके बदले में उस कंपनी की तरफ से आपको थोड़े पैसे वापिस किये जाते हैं इसी को Money Cashback कहा जाता है |

 उदाहरण के लिए मान लीजिये आप ने Online ही Rs 200 का Recharge या कोई Bill Pay किया तो उसमे Company की तरफ से 5% या 10% पैसे आपको वापिस किये जाते हैं लेकिन कभी - कभी यह आंकड़ा 100% भी हो जाता है तो अगर आपको 100% Cashback मिलता है तो यह पूरे Rs 200 आपके पास सुरक्षित पहुँच जायेंगे | इसलिए आप जितना ज्यादा Money Transaction Apps को Use करेंगे आपको उतना ही ज्यादा आपको Money Cashback मिलने के अवसर बढ़ जायेंगे | 

यह भी पढ़ें - Web Series Kya hai ? web series free mein kaise dekhen 2020

अभी तक आपने जाना कि Money Cashback क्या है और Money Cashback का लाभ कैसे उठाया जा सकता है अब आप जानेंगे कि वो कौन - कौन से Money Transaction Apps हैं जिनके माध्यम से आप Money Cashback का लाभ उठा सकते हैं और कुछ पैसे Future Transaction के लिए बचा सकते हैं तो आईये जानते हैं कि वह Apps कौन - कौन से हैं ➤

{ Note - यह सारे Apps Play Store पर उपलब्ध रहेंगे | }


best-cashback-apps-in-india
best-cashback-apps-in-india

1. redBus

अगर आप घूमने - फिरने में अधिक रूचि रखते हैं तो redBus App आपके लिए सबसे बेस्ट App है |आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं या घूमने जा रहे हैं आपको Bus की आवश्यकता जरूर पड़ेगी | इस Application के अंदर आप किसी भी तरह की Bus Ticket अपने घर पर बैठ कर बुक करवा सकते हैं इतना ही नहीं Offline Ticket के मुकाबले इस App पर कम पैसों में टिकट बुक करवाया जाता है जबकि कैशबैक अलग से मिलता है | इस App में ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलता है | 

साथ ही साथ redBus App को अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को Reffer करते हो तो उसमे भी आपको redBus App के द्वारा भरपूर Money Cashback प्रदान किया जाता है | अगर अभी तक आपने यह App Use नहीं किया है तो जल्द ही आप इस Application को डाउनलोड कर लें | 

Released Date {प्रकाशित तिथि} - इस Application को Market में 4 फरबरी 2013 को Launch किया गया था | 


2. PayTm

PayTm App के बारे में तो हर कोई जानता है और लगभग हर कोई इस App को Use करता है | PayTm App सबसे ज्यादा एक Trusted और Secure Application है जिसके करोड़ों Users हैं | अगर किसी App पर पैसों के भुगतान पर सबसे ज्यादा Money कैशबैक दिया जाता है तो वो PayTm ही है | इस App पर हर दिन नए - नए ऑफर्स लोगों को दिए जाते हैं जिससे काफी Customers को फायदा होता है | 

इस Application का अपना एक ऑनलाइन Mall भी है जिसे PayTm Mall के नाम से जाना जाता है जहाँ ग्राहक हर छोटी - बड़ी और हर तरह की वस्तु खरीद सकते हैं जिन पर भी बहुत सारा कैशबैक ग्राहकों को दिया जाता है | 

Released Date {प्रकाशित तिथि} - इस Application को Market में 30 अप्रैल 2012 को Launch किया गया था | 


3. CashKaro

इस Application के बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं यह App अभी ज्यादा पुराना भी नहीं हुआ है | यह App Money कैशबैक का सबसे अच्छा और अधिक फायदा देने वाला App है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा Application है जो हर Recharge, हर Bill Payment, और किसी भी प्रकार की Online Shopping के हर Order लिए Money कैशबैक देता है | 

इस App के अंदर ही सभी Shopping Apps जैसे Amazon, PayTm, PayTm Mall Flipkart, Myntra, AJIO, Netmeds, Jabong, Medlife जैसे 1500 से ज्यादा बड़े - बड़े ब्रैंडिंग Apps हैं यहाँ हर एक App के अंदर आपको कैशबैक मिलेगा ही मिलेगा जबकि इनके माध्यम से Shopping, Recharge या Bill पेमेंट या और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन Transaction करके कैशबैक कमा सकते हैं | इस App को आपको जरूर डाउनलोड और Use करना चाहिए क्यूंकि Sidewise Income का यह एक बहुत ही अच्छा Application है | 

Released Date {प्रकाशित तिथि}इस Application को Market में 1 जून 2018 को Launch किया गया था | 



4. Grofers

यह App एक ऑनलाइन Grocery Application है जहाँ घर में Use होने वाली हर वस्तु बाजार के दामों से बहुत ज्यादा कम दाम में मिल जाती है इतना ही नहीं ऑनलाइन Grocery Order करने पर एक निश्चित Money Cashback भी दिया जाता है इसके आलावा हर दिन इस App में कोई न कोई Offer चलता ही रहता है | 

इसके आलावा इस Application की सबसे ख़ास बात यह है कि Product डिलीवरी के समय अगर आपको इनका Product अच्छा नहीं लगता है तो उसको उसी समय वापिस भी कर सकते हैं | इस App में आर्डर करते ही कैशबैक का Refund Instant आपके खाते में पहुँच जाता है | यह एक Genuine और Secure App है हाँ हम कह सकते हैं कि Extra Income का यह भी एक बहुत अच्छा App है | जिन्होंने अभी तक यह App Try नहीं किया वो इस App को एक बार जरूर Try करें | 

Released Date {प्रकाशित तिथि} - इस Application को Market में 14 दिसंबर 2014 को Launch किया गया था | 


5. Zingoy

यह App भी Cashkaro की तरह ही काम करता है | Zingoy App 400 से ज्यादा Stores से Shopping करने की अनुमति देता है जिसके अंदर भी हर Product पर कैशबैक निश्चित रूप से मिलता ही है | इस App के माध्यम से Food से लेकर Fashion तक हर तरह का सामान उपलब्ध है | 

इस App के अंदर Giftcards भी उपलब्ध रहते हैं जिनको खरीद कर अलग - अलग Shopping Websites या App में Use कर सकते हैं | इसमें भी हर दिन नए - नए Offers उपलब्ध रहते हैं जिनका हर दिन हज़ारों Customers फायदा उठाते हैं | 

Released Date {प्रकाशित तिथि} - इस Application को Market में 16 मार्च 2016 को Launch किया गया था | 

इस पोस्ट में हमने आपको 5 सबसे Best Cashback Apps के बारे में बताया है जिनसे आप Extra Income कर सकते हैं यह अभी तक के सबसे Best Apps हैं | उम्मीद है यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी कृपया अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे वो भी इन Apps का फायदा उठा सकें व इस पोस्ट से जुड़ी कोई समस्या है तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं | 


Tags

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment
To Top