Web Series Kya hai ? web series free mein kaise dekhen 2020

0

Web Series Kya hai - क्या आप Web Series Kya hai के बारे में जानना चाहते हैं और सभी वेब सीरीज को फ्री में देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं इस पोस्ट में आपको वेब सीरीज की पूरी जानकारी मिलेगी इसके साथ ही वेब सीरीज को फ्री में कैसे देखना है वो भी आप इस पोस्ट के माध्यम से ही जान पाएंगे |  

Web Series Kya hai ?

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अच्छे और अपने - अपने घरों में सुरक्षित होंगे | एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.Jaan-kari.com पर | कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के चारों ओर फैला है 

जिसकी बजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है हर दिन हज़ारों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं इसीलिए लोगों का घर में रहना ही सबसे safe है | लेकिन पूरा दिन घर में रहना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है |

 लोग घरों से बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं क्यूंकि घर के अंदर रह कर टाइम पास कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया है इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसा लेकर आये हैं जिसको देखकर आपका पूरा दिन आराम से निकलेगा भी और आप पूरा दिन बोर भी नहीं होंगे | 

आज हम आपको Web Series Kya hai ? web series free mein kaise dekhen 2020 के बारे में बताने वाले हैं जिनको देख कर आप कभी भी बोर नहीं होंगे और ना ही आपको कहीं ओर अपना समय निकालने की जरूरत पड़ेगी वेब सीरीज इतनी ज्यादा पॉपुलर बन चुकी हैं कि विदेशों में सबसे ज्यादा काम वेब सीरीज के ऊपर ही चल रहा है 

और वो सबसे ज्यादा कमाई इन्ही वेब सीरीज को बनाकर कर रहे हैं जिस कारण भारत में भी पिछले कुछ समय से वेब सीरीज को काफी ज्यादा नाम दिया जा रहा है ओर यह लोगों को पसंद भी आ रही हैं | जबकि बड़े - बड़े नामी कलाकार भी वेब सीरीज में काम कर रहे हैं जिस बजह से भी वेब सीरीज देखने वालों की संख्या बढ़ रही है | 

Web Series Kya hai ? web series free mein kaise dekhen 2020

 वैसे तो वेब सीरीज को फ्री में नहीं देखा जा सकता क्यूंकि इसके लिए आपको Paid Membership {सदस्यता} लेनी पड़ती है इसलिए काफी लोग वेब सीरीज के मनोरंजन से वंचित रह जाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए वेब सीरीज की एक ऐसी Application लेकर आये हैं जिसमे आप सभी तरह के Shows फ्री में देख सकते हैं | 

यह भी पढ़ें Computer के फायदे और नुकसान - Advantages and Disadvantages of Computer

Web Series Kya hai
Web-Series-Kya-hai ? 

Web Series Kya hai - वेब सीरीज क्या है ?

Web Series Kya hai - सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि वेब सीरीज क्या है ? 

वेब सीरीज ऑनलाइन Videos का एक बहुत बड़ा भण्डार है जिसमे छोटी - छोटी Videos को जोड़कर उनकी पूरी सीरीज बनाई जाती है उसके बाद यह सीरीज अलग - अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉन्च की जाती है | वेब सीरीज एक प्रकार की मूवी की तरह ही होती है लेकिन इसके अलग - अलग एपिसोड होते हैं 

जबकि सबसे बड़ी बात यह है कि वेब सीरीज बनाने और लांच करने के लिए सेंसर बोर्ड की परमिशन की जरुरत नहीं पड़ती इसलिए वेब सीरीज दिन - प्रतिदिन बहुत ज्यादा पॉपुलर बनती जा रही है जो कि सबसे ज्यादा युवाओं में प्रचलित है 

इसका सबसे बड़ा कारण है फ्रेश और सबसे अलग कंटेंट जो कि न आपने पहले कहीं देखा होता है ना इसके बारे में कहीं सुना होता है इसलिए वेब सीरीज दुनिया भर में दिन - प्रतिदिन पॉपुलर बनता जा रहा है | इसका पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि वेब सीरीज साइज में ज्यादा बड़ा भी नहीं होता और यह अलग - अलग भागों में दिखाया जाता है | 

अगर आप यह सोच रहे हैं कि वेब सीरीज कभी ना कभी टेलीविज़न में प्रकाशित होगी और उसको आप आराम से बैठ कर देखेंगे तो आप गलत हैं वेब सीरीज एक तरह की मूवी है जिसको कभी भी TV में प्रसारित नहीं किया जाता वेब सीरीज केवल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ही प्रकाशित की जाती है या उपलब्ध कराई जाती है जिसको देखने के लिए आपको ऑनलाइन ही कुछ पैसे देकर सदस्यता लेनी पड़ती है उसके बाद ही आप ऑनलाइन वेब सीरीज को देखने का आनंद उठा सकते हैं |

यह भी पढ़ें - 3D Internet क्या है { What is 3D Internet } - पूरी जानकारी हिंदी में

कुछ ऑनलाइन एप्लीकेशन और प्लेटफार्म जहां पर वेब सीरीज को Paid Membership के द्वारा दिखाया जाता है जबकि इन Apps को आप Use करना चाहते हो तो आपको निश्चित रूप से पैसे देकर सदस्य्ता लेनी ही पड़ती है ➧

    ➧ ALT Balaji

    ➧ Disney + Hotstar

    ➧ Netflix

    ➧ Voot

    ➧ Zee 5

    ➧ Sony LIV 

    ➧ Amazon Prime Video

    ➧ Ullu

इन एप्लीकेशन के अलावा और भी बहुत से Apps हैं जिनके माध्यम से ऑनलाइन वेब सीरीज को प्रकाशित किया जाता है और लोगों का मनोरंजन किया जाता है | लेकिन आप सभी जानते हैं कि बिना पैसे के आज के जमाने में कुछ भी नहीं मिलता इसलिए इन सब Apps को Use करने के लिए आपको Paid Membership लेने की जरूरत पड़ती ही है लेकिन अब हम आपको बताने वाले हैं कि इन सभी Apps की वेब सीरीज को ऑनलाइन फ्री में एक ही प्लेटफार्म पर कैसे देखा जा सकता है | 


Web Series Free Mein Kaise Dekhen 

अभी तक आप ने जाना कि वेब सीरीज क्या है और वेब सीरीज को कैसे देखा जा सकता है | अगर आप वेब सीरीज की कोई भी Official वेबसाइट या एप्लीकेशन देखोगे तो वहां हर जगह केवल Paid Membership ही दिखाता है इसलिए बहुत से लोग वेब सीरीज को मिस कर देते हैं

इसीलिए हम आपको ऐसी App के बारे में बताने वाले हैं जिसमे ऊपर बताये गए सभी प्रीमियम एप्लीकेशन के सभी Shows आप फ्री में देख पाएंगे बस आपके पास एक अच्छा Internet कनेक्शन होना चाहिए | नीचे दिए गए लिंक से आप यह एप्लीकेशन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में ही सभी वेब सीरीज को कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं | 


                                               Viva TV

Viva TV एक नई App है जिसके बारे में अभी बहुत कम लोग जानते हैं यह एक बहुत ही कमाल की App है जिसको आप कहीं और से Download नहीं कर सकते इसलिए हमने ऊपर इसका लिंक आपको दिया है जिसको आप जब चाहे अपने फ़ोन में Download कर सकते हैं और फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं | इस App में जब चाहे आप अपनी मनपसंद सीरीज देख सकते हैं 

अगर फिर भी आप यह Viva TV Download करने में असमर्थ रहते हैं या किसी तरह की कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे | 

इस पोस्ट में हमने आपको Web Series Kya Hai ? Web Series Free Mein Kaise Dekhen के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा और आपके लिए यह आर्टिकल Helpful रहा होगा और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे Social Media और दूसरे माध्यम से अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें व इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं | धन्यवाद 


Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top