Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

3D Internet क्या है { What is 3D Internet } - पूरी जानकारी हिंदी में

3D Internet क्या है - अगर आप 3D Internet के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं जैसे 3D Internet क्या है और 3D Internet कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकसान क्या - क्या हैं यह सब आप जानना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं इस पोस्ट में आपको 3D Internet के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी | 

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अपने - अपने घरों में सुरक्षित होंगे | एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Jaan-kari.com पर | इंटरनेट के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही हैं इंटरनेट हमारी दुनिया का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिससे चाह कर भी हम दूर नहीं जा सकते फिर चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें | इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जिसके साथ हर कोई जुड़ना चाहता है या जुड़े रहना चाहता है जबकि हर दिन इंटरनेट User की संख्या तेजी से बढ़ रही है 


3D-internet-kya-hai
3D-internet-kya-hai  What is 3D Internet 

3D Internet क्या है - What is 3D Internet 

जबकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में अभी भी कई ऐसे देश हैं जहाँ पर इंटरनेट की सुविधा बिलकुल भी उपलब्ध नहीं है लेकिन वो दिन अब दूर नहीं होगा जब पूरी दुनिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी इसीलिए इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता को देखते हुए इंटरनेट टेक्नोलॉजी को धीरे - धीरे Develop किया जा रहा है जिससे लोगों को इंटरनेट में और भी दिलचस्पी बढ़ेगी जिससे आने वाले दिनों में हम इंटरनेट टेक्नोलॉजी को एक अलग ही नजरिये से देखेंगे | 

यह भी पढ़ें - Web Series Kya hai ? web series free mein kaise dekhen 2020

आज के दौर में लगभग सभी काम इंटरनेट के माध्यम से ही पूरे होते हैं इसीलिए इंटरनेट का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम सभी अभी तक केवल 2D Internet का Use करते हैं जो कि बहुत जल्द 3D Internet में बदलने वाला है और यह प्रक्रिया बहुत ही जल्द पूरी होने वाली है | आज के समय में जितने भी बड़े और ताकतवर देश वो किसी न किसी रूप से इंटरनेट के माध्यम से ही आगे बढ़ पाए हैं अभी तक 2D Internet की मदद से ही दुनिया ने इतनी तरक्की कर ली है और इतनी बदल चुकी है तो सोचिये जब 3D Internet पूरी तरह से लागू होगा तो क्या होगा कल्पना कीजिये | तो आईये सबसे पहले जानते हैं कि 3D Internet क्या है | 



3D-internet-kya-hai
3D-internet-kya-hai  What is 3D Internet 

3D Internet क्या है -What is 3D Internet 

3D Internet एक तरह की Virtual Reality है जिसमे लगता है कि यह हमारे साथ घटित हो रहा है 3D Internet को समझने का सबसे अच्छा उदाहरण यही है कि जैसे मान लीजिये आप सिनेमाघर में कोई भी 3D Animation Movie देखते हैं वहाँ आपको 3D Animation Movie देखने के लिए एक 3D Eye Device भी दिया जाता है जिसको आपको अपनी आँखों में लगाना होता है और इस Device को लगाते ही यूँ लगता है जैसे कोई भी Movie Scene आपके एकदम सामने हो रहा है और आप उसको हकीकत में देख रहे हैं और लगता है कि आप उस Scene के एकदम सामने खड़े हैं यही 3D इंटरनेट है | 


यह भी पढ़ें - Computer के फायदे और नुकसान - Advantages and Disadvantages of Computer


3D Internet का एक ओर उदाहरण यह है कि जैसे हम इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का फोटो देखते हैं या सर्च करते हैं वो हम सिर्फ 2D इंटरनेट के माध्यम से देख पाते हैं लेकिन उस फोटो को केवल हम सामने से देख पाते हैं जबकि 3D Internet में यह एकदम अलग होगा | 3D Internet में हम किसी भी सर्च की गयी फोटो को चारों तरफ घुमाकर 360 डिग्री में देख पाएंगे और उस फोटो की पूरी डिटेल भी देख पाएंगे और जब हम उस फोटो को 3D इंटरनेट में देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे वो चीज हमारे सामने ही रखी हुई है जिस को हम इंटरनेट के माध्यम से देख रहे हैं और उस चीज को हम छू भी लेंगे लेकिन यह केवल कल्पना होगी जो हमे हकीकत का अहसास कराएगी | 


3D Internet कैसे काम करता है 

जैसे - जैसे 2D इंटरनेट पर Users दिन - प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वैसे ही इंटरनेट को भी Upgrade करने की भी पूरी तैयारी की जा रही है जैसे इंटरनेट Technology में 3G और 4G के आने से 2G इंटरनेट पूरी तरह से ख़त्म होता हुआ दिखाई दे रहा है वैसे ही 3D इंटरनेट के आने से 2D इंटरनेट खत्म होता हुआ दिखाई देगा और यह इतनी जल्दी होगा कि इसका हमे पता भी नहीं चलेगा | 

3D इंटरनेट एक Virtual प्लेटफार्म पर काम करता है जिसमे हम Optical फाइबर के जरिये एक - दूसरे से Connect हो पाते हैं 

  ◾3D इंटरनेट Virtual Platform I.E Technology पर काम करेगा | 

  3D इंटरनेट मशीन Learning और Artificial Intelligence Learning का इस्तेमाल भी              करेगा | 

  ◾3D इंटरनेट Sixth Sense जैसी Technology का भी इस्तेमाल करेगा जिसकी हम अभी              तक कल्पना भी नहीं कर सकते | 

  3D इंटरनेट के साथ 3D Eyewear जैसी Animation Technology का इस्तेमाल किया              जाता है जिसमे हम 3D इंटरनेट का हकीकत में महसूस करते हैं | 

अभी तक आप ने जाना कि 3D Internet क्या है और 3D Internet कैसे काम करता है अब आप जानेंगे कि 3D Internet के फायदे और नुकसान क्या - क्या हैं तो आईये जानते हैं ►


3D Internet से होने वाले फायदे

  ◾3D इंटरनेट 2D इंटरनेट के मुकाबले बहुत ज्यादा Fast होगा जिसमे पलक झपकते ही हमे अलग - अलग चीजें देखने को मिलेंगी | 

  3D इंटरनेट में हम जो भी देखेंगे उसकी कल्पना हम हकीकत से कर सकेंगे जिसमे ऐसा लगेगा कि यह कहीं हमारे साथ घटित हो रहा है |  

  3D इंटरनेट काम करने की स्पीड को पूरी तरह से बढ़ा देगा जिसमे बड़े - बड़े Projects को Animation के माध्यम से मिनटों में समझा जा सकेगा | 

  3D इंटरनेट इतना ज्यादा फ़ास्ट होगा कि इसमें Mouse गतिविधि को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकेगा | 


3D Internet से होने वाले नुकसान ►

  शुरूआती दिनों में 3D इंटरनेट थोड़ा महंगा हो सकता है जिससे कुछ Users को switch करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा | 

  ◾2D इंटरनेट के मुकाबले 3D इंटरनेट से ज्यादा Harmful Radiation का सामना लोगों को करना पड़ेगा जिससे काफी लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा | 

  3D इंटरनेट काम करने की स्पीड को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा जिससे हमारा Data अत्यधिक मात्रा में खत्म होने लगेगा और हमे बार - बार इंटरनेट Plan लेने की जरूरत पड़ेगी | 

  ◾3D इंटरनेट के आने से और पूरी तरह से लागू होने से 2D इंटरनेट पूरी तरह से खत्म होता हुआ दिखाई देगा जिससे कुछ लोगों को Switch करने में बहुत ज्यादा कठिनाई होगी | जैसे 3G इंटरनेट और 4G इंटरनेट के आने से 2G इंटरनेट पूरी तरह से खत्म हो चुका है वैसे ही इसका प्रभाव 2D इंटरनेट पर भी पड़ेगा | 


इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि 3D Internet क्या है, 3D Internet कैसे काम करता है और 3D Internet के फायदे और नुकसान क्या - क्या हैं | अगर आपको यह जानकारी helpful लगी तो इस जानकारी को सबके साथ शेयर करें और आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद | 


Post a Comment

3 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Ad Code