5 सबसे अच्छी Money Transfer वेबसाइट्स - Best Money Transfer App

0

Best Money Transfer App - अगर आप Best Money Transfer App या Websites के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए | 

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अच्छे और कोरोना महामारी से सुरक्षित होंगे | कोरोना वायरस की महामारी ने आज पूरी दुनिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं आज के समय में लोग घरों में बैठ कर ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं | दूसरी तरफ बात करें Internet की तो दुनिया में बहुत से लोग इस Field से पहले से जुड़े हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी से हुए Lock Down के चलते जिन लोगों को Internet में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी वो लोग भी Internet की दुनिया से जुड़ रहे हैं तथा अपना समय Internet पर ज्यादा से ज्यादा व्यतीत कर रहे हैं | कोरोना महामारी से हुए Lock Down की बजह से लगभग सभी काम बंद हो चुके हैं लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीदने में हो रही है फिर भी समय थोड़ा बदला है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Online ई -कॉमर्स Companies जैसे कि Amazon, Flipkart, Paytm Mall ने अपनी Service दोबारा से भारत के लगभग सभी राज्यों में शुरू कर दी है लेकिन इन बड़ी Companies ने यह शर्त रखी है कि कोई भी सामान खरीदने से पहले उसकी Payment पहले ही करनी होगी मतलब इन Companies की तरफ से लोगों को Cash On Delivery अभी के लिए बंद कर दी गयी है इसलिए आज हम आपको 5 सबसे Best Money Transfer App के बारे में बताएंगे जिनके माध्यम से आप घर बैठे आराम से किसी भी जरूरी सामान की Payment कर सकते हैं इतना ही नहीं Lock Down के चलते इन Apps में भी आपको काफी ज्यादा छूट देखने को मिलेगी जिसके बारे में हम आगे बताने वाले हैं

 

                            Best Money Transfer App 

                                             
Best Money Transfer App
Best Money Transfer App 



1. Google Pay Tez

Online Money Transfer का यह एक बहुत ही अच्छा और Secure App है | यह Application Google की तरफ से ही बनाया गया है | इस App को 17 September 2017 को मार्किट में Launch किया गया था | इस App को Use करना बहुत ज्यादा आसान है | सबसे ख़ास बात यह है कि इस App को Use करने के लिए KYC की भी जरूरत नहीं पड़ती जबकि कुछ Apps में KYC करवाना अनिवार्य है | इसमें आपको हर Payment करने पर बदले में Scratch Card दिए जाते हैं जिनमे निश्चित Cashback इस App की तरफ से दिया जाता है | इसके अलावा Phone Pe अभी तक का सबसे Fast और Secure App माना गया है | 


2. Phone Pe 

Online Money Payment के लिए Phone Pe भी काफी अच्छा एक App माना जाता है | इस Application को 29 August 2016 को Market में Launch किया गया था | बात करें इस App की Rating की तो लोगों ने इस App को काफी अच्छा Response दिया है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले Cashback Scratch Card इसी Company के द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया गया था तभी से यह Application काफी ज्यादा Popular और Demanding हुआ है | यह App भी काफी ज्यादा आसान है जिसको घर बैठे आप कभी भी Use कर सकते हैं | 


यह भी पढ़ें - 5 ऑनलाइन Videos देखने की Apps - 5 Best Online Videos Apps


3. Paytm

Paytm अभी तक भारत में सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला App है हालांकि इस App को Use करने के लिए आपको KYC करने की जरूरत पड़ती ही है | इस Application को भारत में 30 April 2012 को Launch किया गया था | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में Paytm ने Paytm Payment Bank Limited नाम का एक नया बैंक भी Launch किया है जिसके माध्यम से आप सभी Banking सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं | Lock Down के बाद Paytm के Users में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है | Paytm अभी तक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला App है अगर अभी तक आप ने यह App Use नहीं किया है तो आपको एक बार Paytm जरूर Try करना चाहिए | 


4. Amazon Pay 

Digital Wallet में Amazon Pay पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा में आया है | इस App की सबसे ख़ास बात यह है कि इसको अलग से किसी Phone में रखने की जरूरत नहीं पड़ती अगर आप Amazon Shopping App Use करते हैं तो तो उस App के अंदर ही Amazon Pay की सुविधा देखने को मिल जाती है | इसके अलावा Amazon Pay High Security वाला App है जिसको Use करना काफी ज्यादा आसान है | 


5. Freecharge

अगर आप किसी Best Money Transfer App में सबसे ज्यादा Offers, Cashback चाहिए तो आपको Freecharge App को जरूर Try करना चाहिए | इस Application को 22 April 2013 को Market में Launch किया गया था | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस App को कुछ बड़ी E - Commerce Websites के साथ जोड़ा गया है जिससे सबसे ज्यादा फायदा लोगों को हुआ है यही कारण है कि यह App काफी सारे Offers अपने Customers के लिए समय - समय पर लाता रहता है | यह सभी Application पूरी तरह से Safe हैं जिनको Use करने के लिए आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह सारे Apps Play Store और IOS Store पर उपलब्ध हैं |


इस पोस्ट में हमने आपको 5 सबसे Best Money Transfer App के बारे में बताया है जो कि आपका समय निश्चित रूप से बचाते ही हैं तथा इनको आप कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं | आप इनमे से कोन सी App Use करते हैं हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को भी जरूर शेयर करें |  


Tags

Post a Comment

0 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment (0)
To Top