हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अच्छे और अपने घरों में सुरक्षित होंगे | दोस्तो Internet एक ऐसा Platform है जो इस समय लगभग पूरी दुनिया में Trend कर रहा है | जबकि हर दिन हज़ारों नए Users अभी भी Internet की दुनिया से धीरे - धीरे जुड़ रहे हैं और यह आंकड़ा आने वाले कुछ सालों में सारे Records तोड़ देगा |
Internet तरह - तरह की चीज़ें अपने Users को प्रदान करता है जिसमें हाल ही में एक Survey के अनुसार Internet पर सबसे ज्यादा Users Online Photos और Videos देखने वाले पाए गए हैं और यह आंकड़ा पिछले कुछ समय से बहुत तेज़ी से बढ़ा है |
Photos खींचना और Videos बनाना आज के समय में केवल यह दो चीजें Internet पर सबसे ज्यादा Trend कर रही हैं | पिछली पोस्ट में हमने आपको 5 Best Photo Editing Applications के बारे में बताया था जबकि आज हम आपको 5 Best Video Editing Applications के बारे में बताएंगे जिनमे से कुछ Apps के बारे में आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे जबकि कुछ Apps आपके लिए पूरी तरह से नए होंगे |
Market में Video Editing से Related हज़ारों Apps देखने को मिल जाते हैं लेकिन उनमे से कुछ Apps पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते जिनमे हमारा निजी Data चोरी होने का पूरा खतरा बना रहता है लेकिन हम आपको केवल वही Apps के बारे में बताएंगे जो आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं तो चलिए शुरू करते हैं ⇓⇓
Video Editing के लिए यह एक बहुत ही अच्छी Application है जो कि हज़ारों अच्छे Reviews के साथ Internet पर Trend कर रही है | अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा Users ने इस Application को Use किया है जिसमे से 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इसमें Review किया है | Overall यह एक बहुत ही अच्छा App है जिसमे तरह - तरह के Features लोगों को देखने को मिल जाते हैं | इस Application को एक बार आपको जरूर Try करना चाहिए |
2. Power Director - Video Editor App
Power Director एक ऐसी Application है जो पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा Trend में आयी है जबकि यह App Use करने में काफी ज्यादा आसान है | यह एक Multi - Layer Support App है | इस App को काफी अच्छे और नए Features के साथ Market में उतारा गया है |
Reviews की बात करें तो अभी तक इस Application को 10 लाख से ज्यादा Users ने Reviews दिए हैं वहीँ इस Application को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग Use कर रहे हैं | इस App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमे 4K Videos भी आसानी से Edit और Export की जा सकती हैं |
3. Quick - Free Video Editor For Photos, Clips, Music
यह Video Editing की अभी तक की सबसे बड़े Size की Application है फिर अभी तक इस App के साथ Users का काफी अच्छा Connection रहा है | इस App के अंदर Themes, Font, और Filters Add किये गए हैं जो कि अभी तक सबसे ज्यादा Users को पसंद आये हैं | यह Application ज्यादा पुरानी नहीं है जो कि 2016 में Market में Launch की गयी थी |
इस App को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने Use किया है जबकि Reviews की बात करें तो अभी तक इस App को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने Reviews दिए हैं | इस Application को भी आप Free में कहीं भी और कभी भी Use कर सकते हैं |
4. Tik Tok
यह एक ऐसा नाम है जिसे आज हर कोई जानता है | अभी तक इस Application को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया गया है | इस App को अभी Market में आये हुए केवल 4 साल ही हुए हैं लेकिन इस App ने अभी तक के सारे Records तोड़ दिए हैं |
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस App को अभी तक 1 अरब से ज्यादा लोग Use कर चुके हैं जी हाँ 1 अरब | जबकि अभी तक इस App को 2 करोड़ के आसपास लोगों द्वारा Reviews दिए गए हैं | इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक बहुत ही अच्छा Video Editing App है |
5. Video Editor & Video Maker - Viva Video
यह App भी Video Editing के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना गया है | इस App को 2013 में Market में Launch किया गया था जो अभी तक भी Trending में बना हुआ है | इस App को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने Use किया है जबकि 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस Application में Reviews दिए हैं | इस App को भी एक बार आपको जरूर Try करना चाहिए |
इस पोस्ट में हमने आपको Video Editing की पांच सबसे Best और Trending Apps के बारे में बताया है जिनमे आपकी Privacy का भी पूरा ध्यान रखा जाता है | इस पोस्ट से जुड़े किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो Comment सेक्शन में जरूर बताएं |
0 Comments
If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.