Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

5 सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स - Top 5 Best Photo Editing Apps

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अपने - अपने घरों में सुरक्षित होंगे | आज की दुनिया पूरी तरह से Technically हो चुकी है | Technology ने लगभग दुनिया के सभी देशों में अपनी पकड़ बना कर रखी है फिर चाहे कोई देश छोटा हो या बड़ा, अमीर हो या गरीब इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता | 

Technology की दुनिया एक अलग ही दुनिया है जिसमे न चाह कर भी हमें आना ही पड़ता है | Technology के माध्यम से अगर कोई घंटों का काम मिनटों में हो जाये तो भला कोई क्यों इससे दूर रहेगा | इसके अलावा हमारी Technology इतनी ज्यादा Advance हो चुकी है कि हर कोई इसकी तरफ खींचा चला आता है | 

आज के समय में दुनिया का हर छोटा - बड़ा देश दूसरे देश से आगे निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है और करे भी क्यों ना | अगर कोई देश दुनिया में बाकि देशों से Powerful है तो इसका सबसे बड़ा कारण उस देश की Technology है जी हाँ यह एकदम सच है | 



आजकल के बदलते समय के अनुसार लगभग हर किसी के पास अपना Personal Mobile Phone रहता ही है | इसके अलावा बात करें तो आज की Trending दुनिया में फोटो खींचना हर किसी को पसंद होता है | 

आज हर कोई अपना Personal फोटो जब मर्ज़ी चाहे अपने Mobile से खींच सकता है यह सब Technology की ही देन है | फोटोज खींचना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन हर किसी के पास अच्छी व साफ़ फोटो हो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है इसका सबसे बड़ा कारण होता है एक अच्छी Camera Quality का ना होना | 

Market में ऐसे बहुत से Apps देखने को मिल रहे हैं जिनसे आप अपनी फोटो को पूरी तरह से Edit कर के उसको एक Professional Image बना सकते हैं लेकिन Market में ऐसी हज़ारों Apps देखने को मिल रही हैं जिनमे से कुछ Apps आपके लिए Unsafe हो सकती हैं इसलिए आज हम आपको फोटो Editing की 5 बेहतरीन Apps के बारे में बताएंगे जो आपकी Privacy का भी पूरा ख्याल रखेंगी तो चलिए शुरू करते हैं 


1. PicsArt Photo Editor 

इसमें सबसे पहला नाम आता है PicsArt Photo Editor का | यह Application Play Store पर आसानी से उपलब्ध है जिसको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं | इस Application को अभी तक 90 लाख से ज्यादा Reviews मिल चुके हैं | यह एक बहुत ही Popular App है जिसमे आप आसानी से अपने फोटोज, Videos को फ्री में Edit कर सकते हैं | 


2. B612 - Beauty & Filter Camera 

फोटो Editing की अभी तक की सबसे अच्छी Apps में से एक यह भी है | इसे भी हम Play Store से फ्री में Download कर सकते हैं जबकि बात करें Reviews की तो अभी तक इस Application को 60 लाख से ज्यादा Reviews मिल चुके हैं वहीँ अभी तक की सबसे अच्छी Rating भी इस Application को मिली है | इन Apps में आपको पूरी Privacy भी उपलब्ध करवाई जाती है | 


3. Photo Lab Picture Editor

पिछले कुछ समय से इस Application ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है | इस App की मदद से आप आसानी से फोटो Edit कर सकते हैं | यह Application भी पूरी तरह से फ्री है इस App में आप अपने हाथ से भी कोई Cartoon Design कर सकते हैं | इस Application को अभी तक 20 लाख से ज्यादा Reviews मिल चुके हैं | अभी तक काफी लोगों द्वारा इस Application को Use किया जा चुका है | यह Application भी आपके लिए पूरी तरह से Safe है | 


4. Snapseed

Snapseed एक बहुत पुरानी Application है जो कि पूरी तरह से Market में बनी हुई है | Snapseed पूरी तरह से एक Safe App है जिसमे भी आपका Data पूरी तरह से सुरक्षित रहता है | बात करें इस App के Reviews की तो अभी तक Play Store में इस App को 10 लाख से ज्यादा Reviews मिल चुके हैं जबकि अभी तक इस App को अच्छी Rating भी मिली है Overall यह एक अच्छा Application है जिसको आपको जरूर Try करना चाहिए | 


5. beauty plus - photo editor and selfie camera

 हमारी लिस्ट की सबसे Last और बेहतरीन App Beauty Plus App है | यह App भी Use करने के लिए पूरी तरह से Safe है | इस Application को 40 लाख से ज्यादा Reviews मिल चुके हैं | वहीँ तरह - तरह के Features इस Application में देखने को मिल जायेंगे | इस Application ने भी पिछले कुछ समय से काफी धमाल मचा रखा है | 

इन Apps को आपको जरूर Try करना चाहिए जो कि फोटो Editing के अभी तक के सबसे अच्छे Apps माने गए हैं | 


इस पोस्ट में हमने आपको Photo Editing के पांच सबसे Best Applications के बारे में बताया है जो कि बहुत ज्यादा Popular Apps हैं | इन Apps में से आपको सबसे ज्यादा कौन सी पसंद आयी कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद | 


Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Ad Code