हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अच्छे और अपने - अपने घरों में सुरक्षित होंगे | पूरी दुनिया इस समय बहुत बड़ी महामारी से जूझ रही है | यह महामारी इतना ज्यादा खतरनाक रूप ले चुकी है कि इस महामारी को रोकने में बड़े - बड़े विकसित देश भी असफल हो रहे हैं जी हाँ आप सही सोच रहे हैं हम बात कर रहे हैं कोरोना वायरस की |
यह वायरस दिन - प्रतिदिन इतना बढ़ता जा रहा है कि इसको रोकने में सभी देश असमर्थ होते दिखाई दे रहे हैं | अमेरिका जैसा दुनिया का सबसे विकसित देश भी इस महामारी से लड़ने में असमर्थ है |
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग अमेरिका में ही देखने को मिले हैं अब यह एक सोचने वाली बात है कि अगर अमेरिका जैसे विकसित देश में यह महामारी आग की तरह फैल रही है तो छोटे गरीब देशों का इस महामारी से क्या हाल हो रहा होगा |
अगर आप कोरोना जैसी महामारी से बचने और उसके लक्षणों का पता लगाना चाहते हैं तो आप नीचे लिंक पर क्लिक कर के सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं
कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए दुनिया के लगभग सभी छोटे-बड़े देश प्रयास कर रहे हैं जिसमे सफलता अभी किसी भी देश के हाथ नहीं लगी है | दुनिया के तमाम वैज्ञानिक तथा Doctors इस प्रयास में लगे हैं कि कहीं न कहीं इस महामारी को खत्म करने का कोई हल निकल आये |
हाल ही में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार भारत में देखने को मिली है जो 3 दिन में लगभग 2 हजार तक बढ़ चुका है | अब इस महामारी के चलते भारत में भी खतरा अत्यधिक बढ़ चुका है |
कोरोना वायरस से अब तक 205 देश प्रभावित हुए हैं | पूरी दुनिया में अभी तक 1,119,733 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमे से 59,245 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है वहीँ 229,338 लोग अभी तक इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं |
किस देश में कितनी मौतें
देश {Countries} रोगी {Total Cases} मौतें {Total Deaths}
USA 277,522 7,403
Italy 119,827 11,744
Spain 119,199 14,681
Germany 91,159 1,275
France 82,165 6,507
China 81,639 3,326
Iran 53,183 3,294
United Kingdom 38,168 3,605
Turkey 20,921 425
Switzerland 19,702 604
Belgium 18,431 1,283
Netherlands 15,723 1,487
Canada 12,549 208
Austria 11,781 168
South Korea 10,156 177
Portugal 9,886 246
Brazil 9,216 365
Israel 7,589 42
Sweden 6,131 358
Australia 5,550 30
Norway 5,370 59
Russia 4,731 43
Ireland 4,273 120
Denmark 3,757 139
Chile 3,737 22
Poland 3,503 73
India 3,082 86
हमने केवल आपको कुछ देशों के बारे में ही बताया है इन देशों के आलावा ओर भी बहुत सारे देश हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं | हर दिन कोरोना वायरस से औसतन 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है |
लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस वायरस से संक्रमित हज़ारों लोग ठीक भी हुए हैं जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वायरस को हराना इतना मुश्किल भी नहीं है | सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि चीन जैसे बड़े देश में पैदा होने वाला कोरोना वायरस अब चीन में बहुत कम देखने को मिल रहा है |
कहा जा रहा है कि चीन कोरोना जैसी महामारी को ख़त्म करने के लिए हर प्रयास कर रहा है जिसमे काफी हद तक वह कामयाब भी हुआ है |
कुछ देशों ने कोरोना वायरस को केवल एक छोटी सी बीमारी के रूप में समझा था आज उन्ही देशों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें देखने को मिली हैं यह एक बीमारी नहीं बहुत बड़ी महामारी बन चुकी है जो कि आग की तरह तेजी से फ़ैल रही है फिर भी हर छोटा-बड़ा देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभब प्रयास कर रहा है |
इसलिए घबराएं नहीं केवल हमारे बताये अनुसार अपना ध्यान रखें और अपने घर से बाहर ना निकलें | इस बीमारी से बचने व इसके लक्षणों का पता लगाना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
इस पोस्ट में हमने कोरोना वायरस से जुड़ी एक ओर Update दिखाई है | इस पोस्ट से जुड़ी ओर भी Update चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं तथा ईमेल के माध्यम से हमें सब्सक्राइब करें |
2 Comments
Nice 👍
ReplyDeleteDhanyabad g
DeleteIf you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.