29 अप्रैल 2020 Asteroid की धरती पर टकराने की क्या है सच्चाई

4

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अच्छे और अपने घरों में सुरक्षित होंगे | हम लोग Social Media से पूरी तरह से घिर चुके हैं जिसमे आये दिन हम कुछ न कुछ ऐसा सुनते हैं जो हमे पूरी तरह से हिला कर रख देता है | हाल ही में एक नई खबर Social Media पर पूरी तरह से छायी हुई है | 

29 April 2020: दावा किया जा रहा है कि धरती का अंत निश्चित है | सोशल मीडिया के अनुसार हर जगह धरती के अंत की ख़बरें वायरल हो रही है जहाँ सबसे ज्यादा भारत के लोग डरे हुए हैं | सोशल मीडिया के अनुसार एक विशाल लघु ग्रह {Asteroid} पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है 

जो एक निश्चित दिन में पृथ्वी से टकराने वाला है यह हमारा नहीं सोशल मीडिया का दावा है | आपको आज हम बताएंगे कि वाकई सोशल मीडिया का यह दावा सच्चा है या झूठा | 

एक तरफ कोरोना जैसी महामारी 

हाल ही में कोरोना महामारी का खतरा पूरी दुनिया पर बना हुआ है | इस महामारी के चलते हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है लोग अपने घरों से बाहर निकलना तक नहीं चाह रहे जबकि कुछ देशों को पूरी तरह से Lock Down कर दिया है | 

इसी महामारी के चलते लोगों को धरती के ख़त्म होने की ख़बरों ने झकझोर कर रख दिया | एक तरफ लोग कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण से डरे हैं तो दूसरी ओर यह खतरनाक Asteroid के पृथ्वी से टकराने का डर अलग से लोगों के बीच फैला है | 

क्या है NASA के वैज्ञानिकों का दावा 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NASA के वैज्ञानिकों ने इस खबर को पूरी तरह से झूठ बताया है जी हाँ यह सच है कि एक विशालकाय लघु ग्रह 29 अप्रैल को पृथ्वी से होकर गुजरेगा

 लेकिन उस लघु ग्रह Asteroid की पृथ्वी से दूरी लगभग 4 मिलियन किलोमीटर के आसपास की होगी यह हम नहीं NASA के वैज्ञानिकों का मानना है | इसलिए किसी भी झूठी अफवाहों पर तुरंत विश्वास न करें | झूठी अफवाहों का प्रचार सबसे ज्यादा YouTube से देखने को मिला है | 

YouTube में ढेरों Videos दावा कर रही हैं कि 29 अप्रैल इस दुनिया का आखिरी दिन होगा | 

YouTube के अनुसार दावा किया जा रहा है कि 29 अप्रैल को एक विशाल Asteroid पृथ्वी से तेज़ गति से टकराने वाला है जिससे पूरी दुनिया का अंत निश्चित हो जायेगा अब तक कितने लोगों ने इस अफवाह पर आंखें मूँद कर विश्वास भी कर लिया | अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि यह कितना सच और कितना झूठ है | 

1998 में ही अमेरिकन अनुसंधान एजेंसी NASA ने इस Asteroid की खोज कर ली थी | इस Asteroid पर NASA आज भी अध्ययन कर रहा है जिसकी सच्ची जानकारी दुनिया को NASA के माध्यम से ही मिल रही है | 


2012 जैसी अफवाह 

क्या आपको याद है सन 2012 को 23 दिसंबर के दिन की एक भबिष्यबाणी उसके बहुत दिन पहले की जा चुकी थी जिसमे धरती का अंत निश्चित बताया गया था बहुत लोगों की यह खबर सुनने के बाद जान जा चुकी थी लोगों ने उस दौरान भी घरों से निकलना बंद कर दिया था | यह अफवाह भी उस समय बहुत ज्यादा चर्चा में आयी थी जो की बाद में एकदम झूठ साबित हुई | 

अतः हमारा आपसे निवेदन है कि ऐसी झूठी अफवाहों से दूर रहें और कोरोना जैसी भयानक बीमारी से अपने आप को बचा कर रखें | अगर आप कोरोना से जुड़ी पूरी Update चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं 

इस पोस्ट में हमने आपको एक विशालकाय लघु ग्रह Asteroid के बारे में सारी जानकारी दी है इससे जुड़े आपके कुछ सवाल हैं तो कमेंट सेक्शन में हमे जरूर बताएं तथा ईमेल के माध्यम से हमे सब्सक्राइब करें |  

Post a Comment

4 Comments

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Post a Comment
To Top