Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

बेस्ट मोबाइल गेम्स {BEST MOBILE GAMES 2020}

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब उम्मीद है सब अच्छे होंगे | आजकल की दुनिया में लोग काम में इतने ज्यादा ब्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोचने का समय भी नहीं मिल पाता जिससे दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है जिस बजह से हमारा वर्ताव भी खराब हो जाता है | 

खेल का भी एक रूप सामने आता है जी हाँ खेलना भी हमारे जीवन में उतना ही जरूरी है जितना हमे पढ़ना लिखना जरूरी होता है | कुछ समय पहले हम केबल ऑउटडोर गेम्स खेलते थे जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि गेम्स आते हैं | धीरे-धीरे बदलते बक्त के साथ-साथ टेक्नोलॉजी ने जन्म लिया जिसका हमारे जीवन में गहरा प्रभाब पड़ता गया | 

समय के साथ कब हम ऑउटडोर गेम्स के साथ इंडोर में आ गए पता ही नहीं चला | जी हाँ आज लगभग सभी type की games आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में आराम से खेल सकते हैं | लेकिन सबसे ज्यादा लोग मोबाइल फ़ोन में गेम खेलना पसंद करते हैं क्यूंकि आज के दौर में गेम्स इतने अच्छे और बढ़िया होते हैं कि लगभग हर कोई इनकी तरफ खींचा चला जाता है | आज हम आपको 5 सबसे बेहतरीन गेम्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे मे आपने या तो सुना होगा या उन games को खेला भी होगा | तो चलिए शुरू करते हैं ➧


5.  वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2 {WORLD CRICKET CHAMPIONSHIP 2}➧➧






आप क्रिकेट प्रेमी हो और क्रिकेट का यह गेम न खेला हो ऐसा हो नहीं सकता | क्रिकेट का यह गेम अभी तक सबसे शानदार गेम है जो मार्किट में देखने को मिलेगा | इस गेम का साइज ज्यादा बड़ा भी नहीं जबकि यह खेलने में भी उतनी ही आसान है | इस गेम का साइज 380 mb  के आसपास है अभी तक इस गेम को 5 करोड़ से ज्यादा लोग खेल चुके हैं | अगर आप क्रिकेट का कोई बेहतरीन गेम ढूँढ रहे हैं तो यह गेम आपके लिए सबसे बेस्ट है |


4.  शैडो फाइट 3 {SHADOW FIGHT 3}➧➧






अगर आप फाइटिंग games खेलना पसंद करते हैं तो shadow fight 3 आपके लिए सबसे बेस्ट गेम होने वाला है | इस गेम को इतने बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया गया है जिसमे गेम खेलते समय आपको लगेगा कि आप कोई मूवी देख रहे हैं | इस गेम का साइज 108 mb का है जबकि गेम के बीच 200 mb additional डाटा आपको अलग से डाउनलोड करना पड़ेगा | यह गेम 3D डिज़ाइन किया है जबकि इस गेम को भी अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग खेल चुके हैं |


3.  एस्फाल्ट 9 {ASPHALT 9 RACING GAME}➧➧






गेमलोफ्ट कंपनी का अभी तक का सबसे बेहतरीन गेम Asphalt 9 racing game है | मार्किट में आपको कई सारी racing games खेलने को मिल जाएँगी लेकिन Asphalt 9 इनमे से सबसे बेहतरीन और अच्छा game है हालाँकि इस गेम का size काफी बड़ा है जिसका साइज 2 gb तक के आसपास का है जिस बजह से अभी तक 2 करोड़ के आसपास लोग इस गेम को लोग खेल पाए हैं |


2.  गैरेना फ्री फायर {GARENA FREE FIRE}➧➧






यह game छोटे साइज की बैटल रॉयल फाइटिंग गेम है | यह छोटे साइज का गेम आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है | यह एक बहुत ही interesting गेम है जिसको लगभग सभी खेलते हैं | इस गेम का साइज केबल 500 mb के आसपास का है जबकि अभी तक इस गेम को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग खेल चुके हैं | इस गेम के ग्राफ़िक्स इतने अच्छे हैं कि लगभग हर कोई इस गेम को पसंद करता है जबकि यह गेम युबाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है |


1.  पबजी मोबाइल {PUBG MOBILE}➧➧






यह game आज के समय का सबसे बेहतरीन और interesting बैटल रॉयल game है | यह गेम दुनिया के बहुत से देशों में खेला जाता है जबकि इस गेम का पूरा नाम {PLAYER UNKNOWN BATTLEGROUND MOBILE} है | pubg मोबाइल इतना ज्यादा पॉपुलर है कि लगभग हर किसी के पास देखने में मिल जाता है तथा अभी तक का सबसे बेहतरीन बैटल रॉयल फाइटिंग गेम है जिसे पूरी दुनिया पसंद करती है | यह गेम युबाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर गेम है | इस गेम का साइज 1.6GB के आसपास देखने को मिल जायेगा | जबकि अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम को खेल चुके हैं जल्द ही यह आंकड़ा 100 करोड़ के ऊपर देखने को मिलेगा |



आपको इनमे से सबसे अच्छा गेम कोन सा लगता है हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं तथा इस पोस्ट को सबके साथ जरूर शेयर करें ब ईमेल के माध्यम से हमे जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारी आने वाली पोस्ट आप के पास सबसे पहले पहुँच सके | 

Post a Comment

2 Comments

  1. There are many game apps in the market. MyTeamRummy is one of the best online rummy game portal. Download the game now and play and win big.

    ReplyDelete
  2. There are many game apps in the market. MyTeamRummy is one of the best online rummy game portal. Download the game now and play and win big.

    ReplyDelete

If you have any doubts regarding my posts then please feel free to message me.

Ad Code